Overview:
सुपरस्टार रजनीकांत की अपकमिंग एक्शन फिल्म 'कूली' का ट्रेलर आज शाम लॉन्च होने वाला है। ट्रेलर रिलीज से पहले फिल्म को CBFC की ओर से 'A' सर्टिफिकेट दिया गया है, जिससे यह साफ हो गया है कि फिल्म में भरपूर एक्शन और इंटेंस सीन्स देखने को मिलेंगे। 'कूली' को लेकर रजनी फैंस काफी एक्साइटेड हैं और ट्रेलर लॉन्च का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Coolie Gets ‘A’ Certificate(Coolie Trailer): साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म ‘कूली’ अब जल्द ही 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। हाल ही में फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट करते हुए बताया है कि रजनीकांत स्टारर इस एक्शन फिल्म को CBFC यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन द्वारा ‘A’ सर्टिफिकेट दिया गया है। आइए, इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत स्टारर ‘कूली’ को CBFC ने दिया A सर्टिफिकेट
हाल ही में आई खबरों के अनुसार रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म कूली का एक नया पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए फिल्म मेकर्स ने लिखा है – “#coolie censored A # coolie releasing worldwide soon on August 14th” आपको बता दें रजनीकांत स्टारर कूली का ऑफिशल ट्रेलर 2 अगस्त 2025 यानी आज शाम 7:00 बजे लॉन्च किया जाने वाला है। फिल्म का ट्रेलर लॉन्च जवाहरलाल नेहरू इनडोर स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। जिसके बात उम्मीद है, कि रजनीकांत भी ट्रेलर लॉन्च पर अपने फैंस के साथ बातचीत करते नजर आने वाले हैं।
2025 की सबसे पॉपुलर फिल्मों की लिस्ट में शामिल है रजनीकांत की ‘कूली’
एक्शन एंटरटेनर फिल्म ‘कूली’ में सुपरस्टार रजनीकांत लीड रोल में नजर आएंगे, और फिल्म का निर्देशन लोकेश कनागराज ने किया है। फिल्म एक ऐसे उम्रदराज स्मगलर की कहानी है, जो अपने पुराने गैंग को एक बार फिर से इकट्ठा कर गोल्ड स्मगलिंग सिंडिकेट का सामना करता है।
फिल्म में रजनीकांत के साथ-साथ नागार्जुन अक्किनेनी, श्रुति हासन, सौबिन शाहिर, उपेन्द्र राव, सत्यराज और पूजा हेगड़े सहित कई बेहतरीन कलाकार मौजूद हैं। इसके अलावा, आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्टर आमिर खान भी इस फिल्म में एक कैमियो अपीयरेंस में नजर आएंगे, और उनका किरदार काफी दमदार बताया जा रहा है।
दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है, फिल्म का म्यूजिक
रजनीकांत की फिल्म ‘कूली’ के म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर को अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है। फिल्म के तीन गाने पहले ही रिलीज हो चुके हैं और हाल ही में जबरदस्त बीट्स वाला ट्रैक ‘कूली पावरहाउस’ लॉन्च किया गया है, जो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि रजनीकांत ‘कूली’ के साथ-साथ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जेलर 2’ पर भी काम कर रहे हैं, जिसमें वह अपने पॉपुलर कैरेक्टर ‘टाइगर’ की भूमिका में नजर आने वाले हैं।

