Overview: लोकेश कनगराज ने कुली के ट्रेलर पर फैंस की थ्योरी को लेकर तोड़ी चुप्पी
कुली का ट्रेलर सामने आने के बाद से ही फैंस फिल्म के कॉन्सेप्ट को लेकर काफी कंफ्यूज हैं। फैंस के मन में इस वक्त कई तरह के सवाल हैं। क्या रजनीकांत स्टारर कुली एक साइंस-फिक्शन फिल्म है?
Fans Theory on Coolie Trailer: रजनीकांत की फिल्म कुली को लेकर फैंस के बीच काफी ज्यादा एक्साटमेंट है। इसे इस साल की सबसे बड़ी रिलीज माना जा रहा है। फैंस रजनीकांत की फिल्म कुली का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। चेन्नई में एक इवेंट में इसका ट्रेलर लॉन्च हुआ है। इस दौरान फिल्म की स्टार कास्ट भी यहां मौजूद थी। इस फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है। ट्रेलर सामने आने के बाद से ही फैंस फिल्म के कॉन्सेप्ट को लेकर काफी कंफ्यूज हैं। फैंस के मन में इस वक्त कई तरह के सवाल हैं। क्या रजनीकांत स्टारर कुली एक साइंस-फिक्शन फिल्म है? क्या कुली में टाइम ट्रेवल है? निर्देशक लोकेश कनगराज ने एक इवेंट में इन अटकलों पर जवाब दिया।
क्या कुली में है टाइम ट्रैवल का ट्विस्ट?
“कुली” के ट्रेलर को देखने के बाद फैंस ने कई तरह के अनुमान लगाना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर यह चर्चा जोरों पर है कि क्या यह फिल्म एक साइंस-फिक्शन है या इसमें टाइम ट्रैवल के एलिमेंट हैं। यह अटकलें तब और तेज हो गईं जब ट्रेलर में रजनीकांत के युवा चेहरे को एक ‘फोटोनेगेटिव’ इमेज में बदलते हुए दिखाया गया। इस सीन ने फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या यह फिल्म अतीत और वर्तमान के बीच की कहानी है।
लोकेश कनगराज ने दिया जवाब
इन अटकलों पर रिएक्शन देते हुए, निर्देशक लोकेश कनगराज ने एक इवेंट में खुलकर बात की। उनसे पूछा गया कि सोशल मीडिया पर चल रही इन बहसों के बारे में उनका क्या कहना है, जहां लोग फिल्म को साइंस-फिक्शन या टाइम ट्रैवल फिल्म मान रहे हैं। लोकेश ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “मैं ये सब पढ़ता था, लेकिन अब मुझे भी हैरानी होती है। अभी मैं सत्यराज सर से इस बारे में बात कर रहा था कि हर कोई कह रहा है कि यह एक साइंस-फिक्शन फिल्म है और यह एक टाइम ट्रैवल फिल्म है… मैं लोगों को यह देखकर बहुत उत्साहित हूं कि जब वे वास्तव में यह फिल्म देखेंगे तो हैरान रह जाएंगे।”
लोकेश कनगराज ने बढ़ाई फैंस की एक्साइटमेंट
लोकेश का यह जवाब फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा देता है, क्योंकि उन्होंने न तो इन अटकलों को खारिज किया और न ही इसकी पुष्टि की।
फिल्म कुली कब रिलीज होगी?
“कुली” 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसकी टक्कर उसी दिन रिलीज होने वाली अयान मुखर्जी की फिल्म “वॉर 2” से होगी, जिसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका में हैं। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में कुछ हिंसक या गंभीर सीन हो सकते हैं।
फिल्म का संगीत फेमस संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है, जिनकी धुनें पहले ही फैंस के बीच हिट हो चुकी हैं। रजनीकांत के अलावा, फिल्म में आमिर खान, नागार्जुन, श्रुति हासन, सत्यराज, उपेंद्र और शौबिन शाहिर जैसे बड़े सितारे भी हैं। “कुली” लोकेश कनगराज के प्रसिद्ध सिनेमैटिक यूनिवर्स (LCU) का हिस्सा नहीं होगी, जिसमें ‘कैथी’, ‘विक्रम’ और ‘लियो’ जैसी सफल फिल्में शामिल हैं। यह एक आजाद कहानी होगी।

