Summary: “कूली” के साथ ग्लोबल लेवल पर मचने वाला है तहलका
साल 2025 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक, ‘कूली’, अपने दमदार स्टार कास्ट और भव्य निर्माण के कारण सुर्खियों में है। रजनीकांत, आमिर खान और नागार्जुन की तिकड़ी को लोकेश कनगराज ने एक्शन और इमोशन से भरपूर कहानी में पिरोया है। 2 अगस्त को रिलीज़ होने वाला ट्रेलर दर्शकों को इस फिल्म की असली झलक देगा।
Coolie Trailer Release Date: भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह दर्शकों को हमेशा नए सरप्राइज देता है। साल 2025 में दर्शकों को मिलने वाला सबसे बड़ा उपहार है सुपरस्टार रजनीकांत की आने वाली फिल्म “कूली”। सन पिक्चर्स के बैनर तले बन रही यह फिल्म न सिर्फ अपने भव्य स्केल और स्टार कास्ट की वजह से चर्चा में है, बल्कि इसे लेकर फैंस की उम्मीदें भी आसमान छू रही हैं। इस फिल्म का ट्रेलर 2 अगस्त को रिलीज होने वाला है।
2 अगस्त को ट्रेलर से उठेगा पर्दा
Are you ready for the star-studded #CoolieUnleashed?✨🌟💥
— Sun Pictures (@sunpictures) July 30, 2025
Get ready for August 2nd at Jawaharlal Nehru Indoor Stadium! @rajinikanth @Dir_Lokesh @anirudhofficial #AamirKhan @iamnagarjuna @nimmaupendra #SathyaRaj #SoubinShahir @shrutihaasan @hegdepooja #CoolieFromAug14 pic.twitter.com/kwDHv9cs6s
“कूली” फिल्म के ट्रेलर का इंतजार दर्शक लंबे समय से कर रहे थे और अब यह इंतजार खत्म होने वाला है। 2 अगस्त 2025 को ‘कूली’ का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। यह ट्रेलर सिर्फ एक झलक नहीं होगा, बल्कि यह तय करेगा कि फिल्म को लेकर बन रहा माहौल और चर्चा कितनी सही है। हाल ही में जारी किए गए नए पोस्टर ने भी फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।
रजनीकांत, आमिर खान और नागार्जुन का दमदार लुक
फिल्म के नए पोस्टर में रजनीकांत, आमिर खान और नागार्जुन को दमदार लुक में दिखाया गया है। खासकर नागार्जुन के डार्क शेड्स वाला किरदार सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रहा है। इस एक्शन एंटरटेनर का निर्देशन कर रहे हैं लोकप्रिय डायरेक्टर लोकेश कनगराज, जिनकी फिल्मों की खासियत है दमदार किरदार, बेहतरीन कहानी और स्टाइलिश एक्शन। “कूली” फिल्म में रजनीकांत के साथ आमिर खान और नागार्जुन की जोड़ी भी देखने को मिलेगी। तीनों सितारों का एक साथ पर्दे पर आना अपने आप में किसी उत्सव से कम नहीं है।
भव्य कास्ट और शानदार संगीत
फिल्म की स्टार कास्ट किसी मेगा ब्लॉकबस्टर से कम नहीं है। रजनीकांत, आमिर खान और नागार्जुन के अलावा फिल्म में सत्यराज, उपेंद्र, सौबिन शाहिर और श्रुति हासन भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। अनुमान है कि फिल्म का बजट लगभग 400 करोड़ रुपये के आसपास है। “कूली” फिल्म के गानों ने भी पहले ही दर्शकों का दिल जीत लिया है। अब तक रिलीज हुए गाने ‘मोनिका’, ‘पावरहाउस’, ‘डिस्को’ और ‘चिकितु’ सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर का म्यूजिक इस फिल्म के लिए बड़ी ताकत साबित हो सकता है।
इंटरनेशनल लेवल पर भी बड़ी उम्मीदें
“कूली” की लोकप्रियता सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है। रजनीकांत की विश्वभर में मौजूद फैन फॉलोइंग के चलते एडवांस बुकिंग पहले से ही कई इंटरनैशनल मार्केट में रिकॉर्ड तोड़ रही है। इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह फिल्म तमिल सिनेमा को ग्लोबल स्तर पर नई ऊंचाइयों तक ले जा सकती है।
“कूली” के साथ “वॉर 2” की भिड़ंत
लोकेश कनगराज की फिल्मों में हमेशा से एक अनोखी ग्रिप, तेज रफ्तार कहानी और दमदार एक्शन देखने को मिला है। “कूली” में भी यही सब कुछ और उससे कहीं ज्यादा होने की उम्मीद है। रजनीकांत का करिश्मा, आमिर खान का अनोखा किरदार और नागार्जुन की गहन अदाकारी मिलकर इसे साल की सबसे बड़ी फिल्म बना सकते हैं। यह फिल्म 14 अगस्त को रिलीज हो रही है और इसका सीधा मुकाबला होगा जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वॉर 2’ से। यह बॉक्स ऑफिस पर एक दिलचस्प टक्कर साबित हो सकती है। लेकिन फिलहाल सबकी नजरें 2 अगस्त को रिलीज़ होने वाले ट्रेलर पर हैं।
