Overview: बॉक्स ऑफिस में धमाका करने आ रही हैं 3 फिल्में
वॉर 2, कुली और थलावारा इस स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर एक्शन, ड्रामा और भावनाओं का शानदार संगम लेकर बड़े पर्दे पर आ रही हैं।
15 August 2025 Movie Clash: इंडिपेंडेंस डे का वीकेंड फिल्मों के लिए हमेशा खास रहा है। इस समय लोग छुट्टियों का मज़ा लेने के लिए सिनेमा हॉल का रुख करते हैं और बड़े पर्दे पर धमाकेदार फिल्मों का लुत्फ उठाते हैं। पिछले साल जहां स्वतंत्रता दिवस पर श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई थी, जिसके ठीक पहले ‘गदर 2’, ‘ओएमजी 2’ और ‘जेलर’ ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। तो वहीं अब इस बार भी दर्शकों के लिए वॉर 2, कुली और थलावारा जैसी तीन बड़ी फिल्में एक साथ धमाल मचाने आ रही हैं।
वॉर 2
यशराज फिल्म्स की ‘वॉर 2’ को इस साल की सबसे बड़ी हिंदी एक्शन फिल्म बताया जा रहा है। यह YRF स्पाई यूनिवर्स का पार्ट है। यह शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ और सलमान खान की ‘टाइगर 3’ की कहानी को आगे जोड़ती है। इसमें ऋतिक रोशन एक बार फिर अपने दमदार अंदाज़ में दिखाई देने वाले हैं इसके साथ ही इस फिल्म से साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी हिंदी सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं। वह इसमें खलनायक के रूप में नजर आएंगे। उनके अलावा फिल्म में कियारा आडवाणी रॉ प्रमुख (आशुतोष राणा) की बेटी के किरदार में दिखाई देंगी। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘वॉर 2’ में शानदार एक्शन सीक्वेंस, रोमांचक कहानी और जासूसी का महाडोज शामिल होगा।
कुली
14 अगस्त को रिलीज़ हो रही ‘कुली’ में रजनीकांत अपने पावरफुल एक्शन और करिश्मे के साथ फिर से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आ रहे हैं। रजनीकांत और निर्देशक लोकेश कनगराज की पहली साथ काम करने वाली फ़िल्म है। फिल्म में नागार्जुन एक खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि आमिर खान का कैमियो दर्शकों के लिए सरप्राइज होगा। यह फिल्म अमेरिका में अपने एडवांस टिकट सेल के मामले में ‘वॉर 2’ से आगे चल रही है। माना जा रहा है कि ये भारी भरकम बजट वाली कॉलीवुड फ़िल्म वर्ल्ड में 1000 करोड़ रुपये की कमाई करके नया रिकॉर्ड बना सकती है।
थलावारा
मलयालम फिल्म ‘थलावारा’ 15 अगस्त को रिलीज़ हो रही है, जो एक इमोशनल फैमिली ड्रामा है। इसमें अर्जुन अशोकन एक ऐसे व्यक्ति का रोल अदा कर हे हैं, जो विटिलिगो डिजीज से पीड़ित है। कहानी केरल के पलक्कड़ इलाके के बैकग्राउंड पर आधारित है और इसमें लोकल भाषा का खूबसूरती के साथ इस्तेमाल किया गया है। महेश नारायणन और शेबिन बैकर के निर्देशन में बनी ये फिल्म दर्शकों के दिल को छूने का वादा करती है। अखिल अरुण कुमार द्वारा लिखित थलावारा एक मलयालम फिल्म है, जो 15 अगस्त, 2025 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होगी।
बॉक्स ऑफिस पर होगा बड़ा मुकाबला
इस इंडिपेंडेंस डे के वीकेंड पर तीनों फिल्मों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। ‘वॉर 2’ जहां बड़े पैमाने के एक्शन और ग्लोबल जासूसी का फील कराने वाली है तो वहीं रजनीकांत की ‘कुली’ साउथ इंडियन मसाला का मज़ा पेश करेगी। वहीं तीसरी डोज वाली फिल्म ‘थलावारा’ एक सशक्त कहानी और डीप इमोशन के साथ दर्शकों को जोड़ेगे। चाहे आप एक्शन के शौकीन और ड्रामा पसंद करने वाले लोगों के लिए इस वीकेंड पर मनोरंजन के बेहतरीन ऑप्शन मौजूद हैं।



