smriti irani
क्योंकि सास भी कभी बहू थी ने 2.3 रेटिंग के साथ इन शोज को दी मात

Overview: क्योंकि सास भी कभी बहू थी ने 2.3 रेटिंग के साथ इन शोज को दी मात

क्योंकि सास भी कभी बहू थी ने 2.3 रेटिंग के साथ बना नंबर 1

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 TRP Rating:क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ ने आज से 25 साल पहले टेलीविजन की दुनिया में धूम मचा दिया था। आज 25 साल बाद जब शो की दोबारा वापसी हुई है तब भी लोगों के बीच शो का क्रेज वैसे ही है। यानि दर्शक भर भरकर एकता कपूर के इस शो को प्यार दे रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि स्मृति ईरानी ने तुलसी के रूप में इतने सालों बाद टीवी की दुनिया में फिर से वापसी की है। स्मृति की यह एंट्री काफी धमाकेदार रही है यह शो की ऊपर जाती टीआरपी से ही अंदाजा लगाया जा सकता है। दर्शकों के लिए ‘क्योंकि’ का सीजन 2 किसी तोहफे से कम नहीं था। अपने पुराने किरदारों को एक बार फिर अपने पसंदीदा शो में देखकर लोगों की कई पुरानी यादें ताजा हो गई है। 

काफी समय से रूपाली गांगुली का शो ‘अनुपमा’ नंबर 1 की कुर्सी पर बना हुआ था लेकिन ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के मैदान में आने के बाद दोनों में कड़ी टक्कर चल रही है। सिर्फ ‘अनुपमा’ ही नहीं ‘क्योंकि’ के आने से दूसरे शो जो टॉप 10 की लिस्ट में शामिल थे उनकी पोजिशन भी डगमगा रही है। आइए आपको उन सीरियल्स के बारे में बताते हैं जिनकी टीआरपी में भारी गिरावट आई है।

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का दूसरा सीजन दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। तुलसी और मिहिर की केमिस्ट्री लोगों का दिल जीतने में सफल होती नजर आ रही है। 2.3 रेटिंग हासिल करके ‘क्योंकि’ ने नंबर 1 की कुर्सी हासिल कर ली है। हालांकि शो के केवल 150 एपिसोड्स ही हैं लेकिन जब तक यह रहेगा बाकी सीरियल्स की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।

एकता कपूर द्वारा निर्मित ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ के पहले 2 सीजन को दर्शकों का काफी प्यार मिला। अब इसका नया सीजन दिखाया जा रहा है जिसमें हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। नए नए ट्विस्ट और टर्न के साथ यह शो दर्शकों का दिल जीतने में काफी हद तक सफल भी हो गया था लेकिन ‘क्योंकि’ के आने से शो की टीआरपी मुंह के बल गिर गई।

दीपिका सिंह का शो ‘मंगल लक्ष्मी’ भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहा है। इस सीरियल को भी कुछ खास रेटिंग नहीं मिल पा रही है। हालांकि कलर्स के इस शो ने टॉप 10 में अपनी जगह बना ली थी लेकिन बीते कुछ समय से इसकी टीआरपी लगातार गिरती जा रही है।

राजन शाही द्वारा निर्मित ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ लंबे समय से लोगो का मनोरंजन कर रहा है। इसकी टीआरपी में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में शो की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है।

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी के सबसे पुराने सीरियल्स में से एक है। यह लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। असित मोदी का यह शो टॉप 5 में बना रहता है। इस शो ने नंबर वन की पोजीशन भी हासिल की है। लेकिन आजकल इस शो की टीआरपी पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं।

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की तरह ‘अनुपमा’ भी दर्शकों का पसंदीदा शो है और यह नंबर वन की पोजीशन पर बना रहता है। हालांकि ‘क्योंकि’ के मैदान में आने के बाद ‘अनुपमा’ की तुलना इससे की जा रही है। बताया जा रहा है कि ‘क्योंकि’ ‘अनुपमा को काफी कड़ी टक्कर दे रहा है। ऐसे में शो की पोजीशन बनाए रखने के लिए मेकर्स को कुछ तो कमाल करने की जरूरत है।