Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi fame Hiten Tejwani praised Smriti Irani said she is still same after success
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi fame Hiten Tejwani praised Smriti Irani said she is still same after success

Overview: 'क्योंकि...' फेम हितेन तेजवानी ने की स्मृति ईरानी की तारी

करण विरानी का रोल निभाने वाले हितेन तेजवानी ने इंडिया टुडे से हुई एक खास बातचीत में अपने अनुभव साझा किए हैं। उनकी बातों में शो के प्रति सम्मान और अपनी वापसी को लेकर खुशी साफ झलक रही थी।

Hiten Tejwani praised Smriti Irani: टीवी की दुनिया में कुछ नाम ऐसे होते हैं जो समय की रेत पर अपनी छाप छोड़ जाते हैं। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी‘ उनमें से एक है और अब, सोचिए जरा, वो प्रतिष्ठित शो फिर से हमारे लिविंग रूम्स में लौट आया है! यह किसी जादू से कम नहीं, खासकर जब स्मृति ईरानी, हमारी प्यारी तुलसी विरानी, एक बार फिर उसी किरदार में जान डालने के लिए तैयार हैं।

हितेन तेजवानी ने साझा की अपनी खुशी

इस धमाकेदार वापसी को लेकर उत्साह चरम पर है और इसी बीच, शो के अहम किरदारों में से एक, करण विरानी का रोल निभाने वाले हितेन तेजवानी ने इंडिया टुडे से हुई एक खास बातचीत में अपने अनुभव साझा किए हैं। उनकी बातों में शो के प्रति सम्मान और अपनी वापसी को लेकर खुशी साफ झलक रही थी।

25 साल बाद भी ‘क्योंकि’ का वही जादू

हितेन ने बातचीत में कहा, “यह एक सम्मान की बात है कि ‘क्योंकि’ जैसे शो का हिस्सा बनकर, लगभग 25 साल बाद मैं फिर से वापसी कर रहा हूं,” हितेन ने अपनी आवाज में उत्साह भरते हुए कहा। उनकी आंखों में पुरानी यादें और वर्तमान की खुशी साफ दिख रही थी। “ऐसा लगता है जैसे हम कभी रुके ही नहीं। जैसे हमने वहीं से शुरुआत की है जहां से छोड़ा था।”

शो का हिस्सा बनकर आभारी हैं हितेन

उनकी बातों में एक अजीब सा अपनापन था, जो हमें यह सोचने पर मजबूर करता है कि कुछ कहानियां सचमुच अमर होती हैं। हितेन ने आगे जोड़ा, “मैं वाकई बहुत खुश था। आखिर, ‘क्योंकि’ जैसा प्रतिष्ठित शो कितनी बार वापस आता है? मैं बस इसका फिर से हिस्सा बनकर आभारी महसूस कर रहा हूं।” यह सुनकर ऐसा लगता है कि यह सिर्फ एक शो की वापसी नहीं, बल्कि एक युग की वापसी है, जिसके साथ हम सभी की अनगिनत यादें जुड़ी हैं।

स्मृति ईरानी के साथ काम करने का अनुभव

हितेन ने सेट पर स्मृति ईरानी के साथ फिर से काम करने के बारे में भी खुलकर बात की। यह किसी से छिपा नहीं है कि पिछले कुछ सालों में स्मृति ने अपनी पहचान एक सफल अभिनेत्री से बदलकर एक प्रभावशाली राजनेता के रूप में बनाई है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर राजनीति के क्षेत्र में अपनी गहरी जड़ें जमाई हैं। 2011 से 2024 तक वह भारतीय संसद की सदस्य रहीं, जिसमें 2011 से 2019 तक गुजरात से राज्यसभा और फिर 2019 से 2024 तक उत्तर प्रदेश के अमेठी निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सदस्य के रूप में उन्होंने देश की सेवा की।

सफलता के बाद भी नहीं बदली स्मृति ईरानी

इतनी बड़ी उपलब्धियों के बावजूद, हितेन ने बताया कि स्मृति के व्यक्तित्व में कोई बदलाव नहीं आया है। “सेट पर वह अब भी वैसी ही हैं,” हितेन ने मुस्कुराते हुए कहा। “उन्होंने जो कुछ भी हासिल किया है, उसके बावजूद उनमें वही ऊर्जा है।” कुछ लोग सफलता की सीढ़ियां चढ़ने के बाद भी अपनी जड़ों से जुड़े रहते हैं। स्मृति का यह पहलू निश्चित रूप से उनके फैंस को और भी पसंद आएगा।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...