Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi
17 साल बाद टीवी पर तुलसी और मिहिर को देखकर भावुक हुए फैंस, कह दी इतनी बड़ी बात

Overview:17 साल बाद टीवी पर तुलसी और मिहिर को देखकर भावुक हुए फैंस, कह दी इतनी बड़ी बात

क्योंकि सास भी कभी बहु थी 2 ने दर्शकों को पुरानी यादों में डुबो दिया। जानें इस शो की वापसी की खास बातें।

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2(Tulsi Mihir Reunion): साल 2000 में स्टार प्लस पर क्योंकि सास भी कभी बहु थी का आगाज हुआ था। इस शो ने शुरुआत से लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई थी। इस आईकॉनिक टीवी सीरियल के हर एक किरदार को खूब पसंद किया गया फिर चाहे वो बा हो या तुलसी और मिहिर। साल 2008 में यह शो बंद हो गया था लेकिन 17 साल बाद इसकी फिर  से वापसी हुई है। 29 जुलाई मंगलवार को क्योंकि के सीजन 2 का पहला एपिसोड ऑन एयर हुआ और दर्शकों की पुरानी यादें एक बार फिर से तरोताजा हो गई।

स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय ने तुलसी और मिहिर के रूप में एक बार से नेशनल टेलीविजन पर अपनी शानदार वापसी की है। क्योंकि का पहला सीजन सुपर हिट था। इसी तरह दर्शकों को सीजन 2 से भी काफी उम्मीदें है। 

क्योंकि सास भी कभी बहु थी के नए सीजन में कई पुराने किरदारों की वापसी हुई है। स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय के अलावा हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान, केतकी दवे, कमलिका गुहा और शक्ति आनंद अपने पुराने किरदार में नजर आएंगे। यह सभी कलाकार लंबे समय तक इस शो का हिस्सा बने रहे थे। शो में बा का रोल प्ले करने वाली सुधा शिवपुरी का असल जिंदगी में भी देहांत हो चुका है। वहीं तुलसी की सास के रोल में दिखने वाली अपरा मेहता की भी मौत शो में दिखाया जा चुका है। ऐसे में वे सीजन 2 का हिस्सा नहीं रहेंगी। हालांकि पहले एपिसोड में उनकी छोटी सी झलक दिखाई गई थी। 

इस नए सीजन में मेकर्स ने कुछ चेहरों को भी शामिल किया है। रोहित सुन चाहती अमन गांधी शगुन शर्मा और तनीषा मेहता जैसे कलाकार भी इस शो में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। 

जब से इस शो के दोबारा प्रसारित होने की घोषणा की गई थी फैंस के बीच एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा था। 29 जुलाई को क्योंकि 2 का पहला एपिसोड ऑन एयर होने के बाद लोगों की पुरानी यादें ताजा हो गई। क्योंकि के फैंस ने सोशल मीडिया पर खुलकर अपनी भावनाएं व्यक्त की। कई लोग तो पहला एपिसोड ही देखकर भावुक हो गए और उनकी आंखें भर आई। इस शो से लोगों का जुड़ाव ऐसा है कि वे इसे परिवार की तरह मानते हैं। 

सूत्रों के अनुसार क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 एक सीमित समय के लिए ही टीवी पर आएगा। पहले की तरह यह शो लंबे समय तक नहीं चलेगा।