The Raja Saab
संजय दत्त की फिल्म द राजा साहब का फर्स्ट लुक हुआ आउट, फैंस के बीच मची खलबली

Overview:संजय दत्त का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज

संजय दत्त का नया पोस्टर रिलीज़ हुआ, जानें द राजा साहब फिल्म के बारे में और फर्स्ट लुक की खास बातें।

The RajaSaab New Poster: अभिनेता संजय दत्त बॉलीवुड में अपने अभिनय का लोहा मनवाने  के बाद अब साउथ की फिल्मों में भी अपना जलवा बिखरने के लिए तैयार हैं। 29 जुलाई को संजय का 66 वां जन्मदिन मनाया गया और इस खास मौके पर उनकी आने वाली साउथ मूवी द राजा साहब से उनका फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में संजय के साथ साउथ के दिग्गज अभिनेता प्रभास भी नजर आएंगे। जैसे ही मेकर्स ने सोशल मीडिया पर इस तेलुगु फिल्म का पोस्टर रिलीज किया संजू बाबा के फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई। बॉलीवुड के कई सितारो ने संजय दत्त को जन्मदिन की बधाई के साथ उनकी आने वाली फिल्म के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं।

संजय दत्त की इस मूवी का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है। कुछ समय पहले ही मेकर्स ने फिल्म का टीजर आउट किया था। लेकिन जैसे ही मूवी का नया पोस्टर रिलीज हुआ संजय के लुक ने हर किसी को चौंका दिया। उनके चाहे वालों की तरफ से संजू  को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्रतिक्रियाएं मिल रही है। कुलमिलाकर संजय के चाहने वालों के बीच इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट नजर आ रहा है। 

पोस्टर में संजू बाबा का लुक काफी हटकर दिख रहा है। लंबे घने बाल और दाढ़ी में संजू किसी खलनायक से कम नहीं लग रहे हैं। उनका आधा चेहरा मकड़ी के जाल और उनके बालों से ढका हुआ है जो सस्पेंस बढ़ाने के लिए काफी है। फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर करने के साथ मेकर्स ने संजू बाबा को जन्मदिन की बधाई भी दी है। 

बताया जा रहा है कि इस फिल्म में संजय दत्त साउथ सुपरस्टार प्रभास के दादा जी का किरदार निभाने वाले हैं। यह एक अनोखी हॉरर कॉमेडी मूवी है यानि संजू एक बेहद रोचक रोल प्ले करने वाले हैं। फिल्म में संगीत थमन ने दिया है। 

यह फिल्म बहुत ही लंबे समय से लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। यह फिल्म सिनेमाघरों में 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली है। हालांकि मेकर्स ने पहले फिल्म की रिलीज डेट को बदला भी है। द राजा साहब हिंदी और तेलुगु के अलावा तमिल, कन्नड़, मलयालम सहित कई अन्य भाषाओं में भी रिलीज होगी। 

थे राजा साहब ने प्रभास और संजय दत्त के अलावा वूमेन ईरानी मालविका मोहनन निधि अग्रवाल रिद्धि कुमार, वीटीवी गणेश, सप्तगिरि आदि जैसे कई कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।