Leo Film Release Date: डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने गुरुवार को एक्टर के 49वें जन्मदिन के अवसर पर विजय-स्टारर फिल्म लियो के फर्स्ट लुक पोस्टर का अनावरण किया। फिल्म मास्टर के सफल प्रदर्शन के बाद ‘लियो’ लोकेश और विजय के बीच दूसरा कोलैब है।
लियो में तृषा, संजय दत्त, अर्जुन, प्रिया आनंद, गौतम वासुदेव मेनन, मंसूर अली खान, सैंडी और मैसस्किन सहित कई स्टार कलाकार आपको नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में सिनेमैटोग्राफी मनोज परमहंस द्वारा किया गया, वहीं संपादन फिलोमिन राज द्वारा और डांस कोरियोग्राफी दिनेश द्वारा की गई है।
फैंस को है बेसब्री से इंतजार

आपको बता दें कि ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म कैथी और विक्रम के बाद अब फैंस को उम्मीद है कि लियो एलसीयू (लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स) की तीसरी हिट साबित होगी। अनिरुद्ध रविचंदर लियो के लिए म्यूजिक तैयार कर रहे हैं, यह लोकेश और विजय दोनों के साथ उनका तीसरा कोलैब है।
पहला गाना आज रिलीज
आज इस फिल्म का पहला गाना रिलीज होने जा रहा है। इस गाने का नाम है Naa Ready और इससे काफी उम्मीदें लगाई जा रही हैं। वहीं मंगलवार को इस गाने का एक छोटा क्लिप रिलीज किया गया था, जो अब तक YouTube पर 700,000 से अधिक लाइक्स पार कर चुका है। यह गाना एक तमिल ‘कुथु’ ट्रैक है, जो डांस फ्लोर्स और सेलेब्रेशन्स की जान बनने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।
यह भी देखें-सुबह नजर आती है आंखों पर सूजन, तो इन मेकअप टिप्स से करें गायब: Puffy Eye Makeup Tips
लेडी लीड तृषा
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म लियो गैंगस्टर एक्शन जैसे एलिमेंट्स और पिता-पुत्र के रिश्ते पर आधारित मूवी है। वहीं तृषा इसमें सेकेंड लीड के तौर पर नजर आने वाली हैं। 15 साल के बाद ये जोड़ी पांचवी बार फिर से साथ में बड़े पर्दे पर धमाका मचाने वाली है। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने विजय के पिता की भूमिका निभाई है, जिससे फैंस के बीच मूवी का क्रेज और भी बढ़ गया है।
