टी ट्री ऑयल के इन फायदों को जानकर आप रह जाएंगी हैरान: Tea Tree Oil Hacks
Tea Tree Oil Hacks

टी ट्री आयल करेगा इन ब्यूटी प्रॉब्लम्स को दूर

टी ट्री आयल आपकी त्वचा के लिए वरदान है।बशर्ते आप इसका इस्तेमाल ठीक तरह से करें।शरीर में लगी छोटी मोटी चोट,छिल जाना या कट जाने पर भी आप इसका उपयोग कर सकती हैं।मुहासों को अलविदा कहने में इसका कोई जवाब नहीं।आइये जानते हैं इसके बहुत से फायदे और इस्तेमाल करने का तरीका।

Tea Tree Oil: टी ट्री ऑयल एक छोटे पेड़ टी ट्री की पत्तियों से बनाया जाता है। ये आपकी त्वचा का ख़याल रखता है और सही तरह से इस्तेमाल करने पर किसी भी तरह के बैक्टीरिया को मारता है।साथ-ही-साथ ये आपके नाखूनों और बालों के लिए भी अच्छा माना जाता है। इसे अपनी त्वचा पर इस्तेमाल करना पूरी तरह से सुरक्षित है और ये आपके बजट में भी आएगा। आप इसे घावों पर लगा सकते हैं या फिर डिओडोरेंट और माउथवाश की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि इससे पहले आप इसे अच्छी तरह परख लें जिससे कि आपकी त्वचा पर कोई बुरा असर न हो।

चलिए जानते हैं इसके कुछ बेमिसाल फायदे,

 त्वचा के घावों को ठीक करना

Tea Tree Oil
It gives first aid treatment

त्वचा के घावों के ज़रिये कीटाणु आसानी से आपके खून में घुस सकते हैं जिसकी वजह से आपको इन्फेक्शन होने का डर भी बना रहता है। टी ट्री आयल इस तरह के बैक्टीरिया को मारता है और इन घावों को पूरी तरह से ठीक करने में कारगर साबित होता है। पहले अपनी चोट को साबुन और पानी से अच्छी तरह से साफ़ कर लें और फिर एक बूँद टी ट्री आयल में एक चम्मच नारियल का तेल मिला लें। ये लेप थोड़ा सा अपने घाव पर लगा कर उसे बैंडेज से ढँक दें।इस प्रक्रिया को रोज़ एक-दो बार तब तक करें जब तक घाव पपड़ी न बन जाए।

पसीने की बदबू को कहें बाय-बाय

Protects from sweating odor
Protects from sweating odor

अक्सर कई लोग अपने पसीने की बदबू से काफी परेशान रहते हैं क्यूंकि उन्हें लगता है कि यहदिक्कत सिर्फ उन्हें ही नहीं बल्कि उनके आस-पास के लोगों को भी प्रभावित कर रही है। इस स्थिति में टी ट्री आयल का इस्तेमाल ही सबसे बढ़िया उपाय है। टी ट्री आयल बैक्टीरिया को मारता है जिसकी वजह से पसीने से उपजी बदबू आपको परेशान और शर्मिंदा नहीं करती। इसलिए आप बाज़ार में आने वाले महंगे डिओडोरेंटस को न खरीद कर इस प्राकृतिक, सुरक्षित, और असरदार डिओडोरेंट को इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे आप अपने नहाने के पानी में मिला सकते हैं।

मुहासों से पाएं राहत

Removes acne
Removes acne

मुहासें एक बहुत ही आम दिक्कत है जिसका सामना अक्सर 15-18 साल की उम्र में करना पड़ता है।टी ट्री आयल एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-माइक्रोबियल होता है जिसकी वजह से यह मुहासों के खिलाफ प्रभावी साबित होता है।इससे आपकी त्वचा में लालपन, सूजन, और जलन ख़त्म हो जाती है।यह आपकी त्वचा के पोर्स में घुसकर टॉक्सिन्स को मिटाता है, दाग-धब्बों को हल्का करउन्हें कम करता है, और आपकी त्वचा में प्राकृतिक तेल का संतुलन बनाये रखता है। ध्यान रखें कि यह तेल एकदम से असर नहीं दिखाता बल्कि लगातार 30-45 दिनों तक इसका इस्तेमाल ही आपकी त्वचा पर जादुई असर दिखाएगा।

ताजगी भरा एहसास

Gives glowing skin
Gives glowing skin

अपनी त्वचा पर टी ट्री आयल का इस्तेमाल उसे निखारता है जिसकी वजह से आपको ताज़गी भरा एहसास होता है। सीधे इस तेल का इस्तेमाल अपनी त्वचा पर न करें क्यूंकि ये आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है, इसलिए इसे किसी दूसरी सामग्री के साथ भी मिला लें।आप इसमें नारियल, बादाम, या जैतून का तेल मिलाकर रातभर के लिए रख दें। या फिर अगली बार जब भी आप बाज़ार से कोई क्रीम या लोशन खरीदें तो ये देखना न भूलें कि उसमें टी ट्री आयल है या नहीं।इससे आपकी त्वचा बिना सूखे बिलकुल नम रहेगी।

साइनस से पाएं राहत

sinus
Relief from sinus

साइनस की समस्या से जूझ रहे लोगों को अक्सर सर दर्द और बंद नाक का सामना करना पड़ता है।इसके दो संभव कारण होते हैं, बैक्टीरिया और वायरस जिससे राहत दिलाने में टी ट्री आयल बहुत कारगार साबित होता है। यह तेल जलन भी कम कर सकता है जिसकी वजह से साइनस की सूजन भी कम हो सकती है। सूजन कम होने से बंद नाक, सर दर्द, और सांस लेने में हो रही दिक्कत से भी आराम मिलता है। अगर आप गर्भवती हैं या अस्थमा की मरीज़ हैं तो अपने डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही इस तेल का इस्तेमाल करें।

अब नहीं होगा बैक्टीरियल इन्फेक्शन

bacterial infection
Protects from bacterial infection

जैसा कि आप अभी तक पढ़ चुके हैं, टी ट्री आयल का इस्तेमाल काफी चीज़ों के लिए किया जा सकता है,लेकिन इसका सबसे बड़ा फायदा है किसी भी तरह के बैक्टीरियल इन्फेक्शन में आराम देना। कई केस स्टडीज़ और लैब रिपोर्ट्स के हिसाब से यह तेल कई तरह के बैक्टीरिया के विकास को रोकताहै। निमोनिया, सांस की बीमारी और खून में संक्रमण जैसी दिक्कतों के लिए यह तेल अचूक उपाय है। अक्सर महिलाओं को बैक्टीरिया के विकास की वजह से वैजाइनल इन्फेक्शन का सामना करना पड़ता है जो गंदे टॉयलेट के इस्तेमाल से होता है। टी ट्री आयल इस तरह की समस्या का भी बेमिसाल समाधान है।

हटाएं मेकअप आराम से और रखें अपनी त्वचा को नम

Makeup Removal
Removes makeup and keep your skin soft

लम्बे समय से टी ट्री आयल को मुहासों से लेकर त्वचा की जलन के लिए एक जादुई उपाय के रूप में देखा गया है,लेकिन क्या आपको पता है कि ये आपकी त्वचा को नमी भी दे सकता है? अक्सर महिलाओं के लिए मेकअप लगाने से ज़्यादा मुश्किल होता है उसे हटाना और इसी जद्दोजहद में कई बार वो उसे हटाकर यूँ ही सो जाती हैं। लेकिन अपनी त्वचा को मेकअप हटाने के बाद नम रखना बेहद ज़रूरी है, और इसलिए टी ट्री आयल का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। चाहे मौसम की मार हो या क्लीन्ज़र्स की गलती , यह आपकी त्वचा को मॉइस्चर देता है।

ब्लैक हेड्स का करे खात्मा

Vanishe blackheads
Vanishe blackheads

अपनी त्वचा पर उभर आये उन गंदे ब्लैक हेड्स को मलने से अच्छा अब उन्हें मिटायें टी ट्री आयल से।यह आपकी त्वचा के पोर्स में आसानी से घुसकर उन्हें कीटाणुाओं से मुक्त करता है, फिर ब्लैकहेड्स को सुखाकर पोर्स को खोलता है।5-10 मिनट तक अपने चेहरे को भांप देने के बाद एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 2-3 टी ट्री आयल की बूँदें, और 1 चम्मच पानी मिलाकर चिकना मिश्रण बना लें।इसे अपने चेहरे पर फेस मास्क की तरह 10-15 मिनट तक लगा कर रखें।फिर गर्म पानी से उसे धो लें और तौलिये से अपनी त्वचा पर हलके हाथों से उसे सुखा लें।