खूबसूरत त्वचा के लिए इस्तेमाल करें ये 4 DIY फेस मिस्ट: Homemade Face Mist
Homemade Face Mist

खूबसूरत त्वचा के लिए इस्तेमाल करें ये 4 DIY फेस मिस्ट: Homemade Face Mist

त्वचा में हाइड्रेशन बनाए रखने के लिए आपको मार्केट से मंहगे फेस मिस्ट खरीदने की जरूरत नही है। यहां ही गई कुछ होममेड फेस मिस्ट का प्रयोग कर सकते है।

Homemade Face Mist: खूबसूरत और ग्लोइंग त्वचा पाना हर महिला की ख्वाहिश होती है। लेकिन आजकल के समय में प्रदूषण और खराब लाइफस्टाइल की वजह से कई सारी त्वचा संबंधित समस्याएं हो रही है। ऐसे में इस समस्या का का बेहतर इलाज प्राकृतिक और हर्बल स्किन केयर प्रोडक्ट्स का नियमित रूप से इस्तेमाल करना है। त्वाच के लिए फेस पैक और फेस स्क्रब के अलावा फेस मिस्ट भी बेहद जरूरी है। आजकल मार्केट में तरह- तरह के फेस मिस्ट मिलने लगे, लेकिन इसे बनाने के लिए केमिकल्स का प्रयोग किया जाता है, जो आपकी त्वचा के लिए हानिकारक हो सकता है। आप अपनी त्वचा को खूबसूरत और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए आप प्राकृतिक रूप से घर पर ही फेस मिस्ट तैयार कर सकते है। तो चलिए जानते है।

Also read: संतरे के छिलके से निखारना है चेहरा, तो इस नुस्खे को ज़रूर आजमाएं

Homemade Face Mist
Green Tea Face Mist

ग्रीन टी ऑयली और एक्ने प्रॉन स्किन के लिए प्राभावी रूप से कार्य करता है। ये त्वचा के बंद पोर्स को खोलता है। त्वचा पर ग्रीन टी इस्तेमाल करने से सीबम प्रोडक्शन संतुलित रहता है। इसके अलावा ये एक्ने को निकलने से भी रोकता है। इसको बनाने के लिए सबसे पहले 1 कप ग्रीन टी बनाकर ठंडा कर लें। फिर इसमें 4 चम्मच गुलाब जल मिलाकर एक स्प्रे बोतल में स्टोर करके रख लें। आप इसे फ्रिज में रखकर 5 से 7 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते है। इसे आप सुबह चेहरा धोकर स्प्रे कर सकते है। आप चाहे तो इसे मेकअप करने से पहले या बाद में भी फेस पर अप्लाई कर सकते है।

 Rose Hibiscus Face Mist
Rose Hibiscus Face Mist

गुलाब जल में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते है, जो त्वचा के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। इसके अलावा इसमें एंटीऑक्सीडेंट भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो त्वचा में होने वाले कील मुहांसे होने से रोकता है। इस फेस मिस्ट को बनाने के लिए दो चम्मच गुलाब जल, दो चम्मच गुड़हल के फूल का उबला पानी, एक चम्मच ग्लिसरीन, 10 बूंद लैवंडर ऑयल लेकर सभी सामग्री को अच्छे से मिला लें। फिर इसे एक स्प्रे बोतल में भरकर रख लें। अब इस फेस मिस्ट को मेकअप करने से पहले या मेकअप करने के बाद फेस पर अप्लाई कर सकती है। रात में सोने से पहले मुंह धोकर इस फेस मिस्ट को जरूर लगाएं, इसे त्वचा पूरे दिन हाइड्रेटेड रहती है।

Cucumber Face Mist
Cucumber Face Mist

खीरा त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। ये स्किन को हाइड्रेटेड रखता है। इसका नियमि रूप से इस्तेमाल करने पर त्वचा स्वस्थ और ग्लोइंग बनाए रखने में मदद करता है।रोजमेरी एसेंशियल ऑयल त्वचा संबंधित परेशानी से तुरंत छुटकारा दिलाता है। इसमें मौजूद एंटी बैक्टीरियल और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण त्वचा संबंधित समस्याओं जैसे पिंपल, एक्ने,ब्रेकआउट को ठीक करता है और त्वचा में नेचुरल ग्लो प्रदान करता है। इस फेस मिस्ट को बनाने के लिए सबसे पहले खीरा को ब्लेंड कर लें। फिर छन्नी से छानकर इसका रस अलग कर लें। अब खीरे के रस में 10 बूंद रोजमेरी एसेंशियल ऑयल और दो चम्मच गुलाब जल डालकर मिक्स करें। तैयार है आपका कुकुंबर फेस मिस्ट। आप इसे रोजाना सुबह और रात में अपने फेस पर अप्लाई करें और ग्लोइंग त्वचा पाएं।

Tea Tree Oil Face Mist
Tea Tree Oil Face Mist

टी ट्री ऑयल त्वचा के लिए बहुत गुणकारी माना जाता है। यह त्वचा संबंधित समस्याओं जैसे एक्ने, कील- मुहांसे, पिंपल को ठीक करने में मदद करता है। टी ट्री ऑयल में एंटीबैक्टीरियल और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते है, जो त्वचा में होने वाली हानिकारक बैक्टीरियल ग्रोथ को होने से रोकता है। ये त्वाचा में मौजूब सीबम प्रोडक्शन को भी संतुलित रखता है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले आधा कप पानी लें, फिर इसमें 3 चम्मच टी ट्री ऑयल डालकर अच्छे से मिला लें। अब इसे एक स्प्र बोतल में ट्रांसफर कर लें। आप इसे फेस मिस्ट को दिनभर में कभी भी इस्तेमाल कर सकती है। लेकिन इसे रात में फेस पर लगाकर सोने से ज्यादा फायेदा होता है।