मानसून में स्किन की केयर करने के लिए बनाएं ये फेस मिस्ट: Face Mist in Monsoon
Face Mist in Monsoon

Face Mist in Monsoon: मानसून का मौसम यूं तो हम सभी को अच्छा लगता है, लेकिन इस मौसम में स्किन को ग्लोइंग और फ्रेश बनाए रखना काफी मुश्किल हो सकता है। यह एक ऐसा मौसम होता है, जब ह्यूमिडिटी का लेवल बहुत अधिक बढ़ जाता है। जिसकी वजह से स्किन में चिपचिपापन महसूस होता है। इस मौसम में हम स्किन को बार-बार वॉश करते हैं। ऐसे में स्किन का नेचुरल ऑयल भी निकल जाता है और स्किन अधिक रूखी व बेजान नजर आती है। इसके चलते स्किन का खुजलीदार और पपड़ीदार होने की समस्या भी होने लगती है।

अगर आप मानसून के मौसम में अपनी स्किन को बार-बार वॉश नहीं करना चाहते हैं, लेकिन फिर भी उसे फ्रेश व हाइड्रेटिंग बनाए रखना चाहते हैं तो ऐसे में फेस मिस्ट का इस्तेमाल करना एक अच्छा तरीका है। इन फेस मिस्ट को खुद घर पर भी बनाया जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको मानसून के मौसम में स्किन की केयर करने के लिए कुछ होममेड फेस मिस्ट बनाने के बारे में बता रहे हैं-

Also read: ये फेस मिस्ट समर में स्किन को रखेंगे हाइड्रेट,ऐसे करें तैयार: Face Mist

मानसून के मौसम में गुलाब जल की मदद से फेस मिस्ट बनाना अच्छा विचार है। गुलाब जल में एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रोपर्टीज होती हैं, जो रेडनेस और जलन को कम करने में मदद कर सकते हैं। वहीं, विच हेज़ल एक नेचुरल एस्ट्रिजेंट के रूप में कार्य करता है। यह पोर्स को टाइटन करने के साथ-साथ तेल उत्पादन को नियंत्रित करता है। 

आवश्यक सामग्री-

  • 1 कप गुलाब जल
  • 1 चम्मच विच हेज़ल
  • गुलाब एसेंशियल ऑयल की 4-5 बूंदे

फेस मिस्ट बनाने का तरीका-

  • एक स्प्रे बोतल लें और इसमें सभी सामग्री डालें।
  • इसे अच्छी तरह मिक्स करें और फ्रिज में स्टोर करें।
  • हर बार इस्तेमाल से पहले इसे अच्छी तरह हिलाएं।
  • आप फ्रेश और हाइड्रेटेड फील करने के लिए इसे कभी भी अपने चेहरे पर स्प्रे कर सकते हैं।
Coconut Face Mist
Coconut Face Mist in Monsoon

मानसून में नारियल पानी का फेस मिस्ट आपकी स्किन का बेहतर तरीके से ख्याल रखेगा। नारियल पानी विटामिन और मिनरल से भरपूर होता है जो स्किन को पोषण देने के साथ-साथ उसे हाइड्रेट करता है। वहीं, एलोवेरा जेल आपकी स्किन को सूदिंग अहसास करवाता है।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 कप नारियल पानी
  • 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
  • 5 बूंदें जैस्मिन एसेंशियल ऑयल

फेस मिस्ट बनाने का तरीका-

  • एक बाउल में सभी सामग्री को डालकर मिक्स करें।
  • अब इसे एक स्प्रे बोतल लें और एक बार फिर से हिलाएं।
  • आप तैयार फेस मिस्ट को फ्रिज में स्टोर करें।
  • आप पूरा दिन इसे अपने चेहरे पर स्प्रे कर सकते हैं।
  • हर बार इस्तेमाल से पहले इसे अच्छी तरह हिलाएं।

एलोवेरा जेल अपने हाइड्रेटिंग गुणों के लिए जाना जाता है। मानसून के मौसम में स्किन में होने वाली इचिंग व जलन को शांत करने में एलोवेरा बेहद ही मदद करता है। साथ ही, यह नमी वाले मौसम में आपकी स्किन ठंडक प्रदान करता है।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 कप डिस्टिल्ड वॉटर
  • 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल

फेस मिस्ट बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले एलोवेरा का पत्ता तोड़कर फ्रेश जेल निकाल लें।
  • अब एक बाउल में एलोवेरा जेल और डिस्टिल्ड वॉटर डालकर मिक्स करें।
  • अब इसे एक स्प्रे बोतल लें और एक बार फिर से हिलाएं।
  • आप तैयार फेस मिस्ट को फ्रिज में स्टोर करें।
  • आप पूरा दिन इसे अपने चेहरे पर स्प्रे कर सकते हैं। आपको एक ठंडक का अहसास होगा।
  • हर बार इस्तेमाल से पहले इसे अच्छी तरह हिलाएं।
Cucumber and Mint
Cucumber and Mint Face Mist

खीरे में हाइड्रेटिंग और ठंडक देने वाले गुण होते हैं, जबकि पुदीने के पत्ते एक ताज़ा खुशबू जोड़ते हैं और पोर्स को टाइटन करने में मदद करते हैं।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 कप डिस्टिल्ड वॉटर
  • 1/2 खीरा (ब्लेंड और छाना हुआ)
  • कुछ ताज़े पुदीने के पत्ते

फेस मिस्ट बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले खीरा और पुदीना के पत्ते को ब्लेंड करके छान लें।
  • अब खीरे और पुदीने के पानी में डिस्टिल्ड वॉटर डालकर मिक्स करें।
  • अब इसे एक स्प्रे बोतल लें और एक बार फिर से हिलाएं।
  • आप तैयार फेस मिस्ट को फ्रिज में स्टोर करें।
  • जब भी आपको स्किन में फ्रेशनेस की जरूरत महसूस हो तो इस मिस्ट से चेहरे पर स्प्रे करें।
  • हर बार इस्तेमाल से पहले इसे हिलाना ना भूलें।

विच हेज़ल एक एस्ट्रिजेंट है, मानसून में अतिरिक्त ऑयल की समस्या को मैनेज करने में मददगार है। वहीं, टी ट्री ऑयल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं। ऐसे में एक्ने प्रोन स्किन के लिए भी इस मिस्ट का इस्तेमाल करना एक अच्छा आइडिया है।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 कप डिस्टिल्ड वॉटर
  • 2 बड़े चम्मच विच हेज़ल
  • टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें

फेस मिस्ट बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले एक बाउल में सभी सामग्री डालकर मिक्स कर लें।
  • अब इसे स्प्रे बोतल में डालकर एक बार फिर से हिलाएं।
  • आप तैयार फेस मिस्ट को फ्रिज में स्टोर करें।
  • आप इस फेस मिस्ट को दिन में कई बार अपने फेस पर स्प्रे कर सकते हैं।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...