Face Mist: गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है और ऐसे में पानी की कमी की वजह से डिहाइड्रेशन की समस्या होती है, जिससे त्वचा रूखी नजर आने लगती है। बेजान त्वचा आपके लुक को खराब कर देती है। ऐसे में जरूरी है कि गर्मियों के मौसम में अपनी स्कीन का खास तौर पर ख्याल रखा जाए। आज हम आपको कुछ ऐसे फेस मिस्ट की जानकारी देते हैं जिनकी मदद से आप अपनी स्क्रीन को हाइड्रेट रख सकेंगे और गर्मियों में रूखी और बेजान पर्चा की समस्या का सामना आपको नहीं करना पड़ेगा।
यह भी देखे-Face Mist: अपनी स्किन टाइप के अनुसार कुछ इस तरह बनाएं फेस मिस्ट
Face Mist:गुलाब जल

गुलाब जल स्किन के लिए वैसे भी काफी फायदेमंद होता है। स्किन को हाइड्रेट रखने में भी यह काफी मददगार है और बाजार में आसानी से यह मिल जाता है। सुबह उठने के बाद और रात को सोने से पहले इसे अपने चेहरे पर जरूर लगाएं इससे आपके चेहरे का हाइड्रेशन बना रहेगा।
खीरे का रस

खीरा शरीर और स्किन दोनों के लिए बहुत ही फायदेमंद है। इसमें काफी मात्रा में पानी होता है जिस वजह से यह स्किन केयर के लिए बेस्ट माना जाता है। इसका फेस मिस्ट बनाने के लिए आपको खीरे को कद्दूकस कर उसका रस निकालना होगा और कॉटन बॉल्स की सहायता से उसे अपने चेहरे पर लगाना होगा।
एलोवेरा जेल

एलोवेरा कई गुणों से भरपूर होता है और स्किन के लिए काफी फायदेमंद भी रहता है। यह त्वचा को हाइड्रेट रखने में काफी मदद करता है। किनको बैक्टीरिया और एनर्जी से बचाने के लिए एलोवेरा फेस मिस्ट का उपयोग किया जा सकता है। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी आपको गुलाब जल में मैच किया हुआ एलोवेरा मिक्स करना है और इसे अपने चेहरे पर लगा लेना है। जब आप से पानी से धो लेंगी तो आपकी काफी फ्रेश फील होगा।
ग्रीन टी

ग्रीन टी को सेहत के लिहाज से काफी अच्छा माना जाता है। यह शरीर को पोषण देने के साथ हाइड्रेट रखने में भी मदद करती है। इसका फेस मिस्ट बनाना बिल्कुल आसान है। एक बर्तन पानी लें और उसमें ग्रीन टी डालकर उसे अच्छी तरह से उबलने दें। उबल जाने के बाद इस पानी को ठंडा होने के लिए रख दें और जब यह ठंडा हो जाए तो स्प्रे की मदद से इसे अपने चेहरे पर छिड़क लें। इसे आपकी त्वचा हाइड्रेटिंग और ग्लोइंग बनी रहेगी।
चेरी वॉटर

चेरी में नेचुरल टिंट मौजूद होते हैं, जो स्किन को हाइड्रेट रखने के साथ ग्लो देने का काम भी करते हैं। रात को सोने से पहले और सुबह उठने के बाद इस के मिस्ट का इस्तेमाल जरूर करें। कुछ ही दिनों में आपको त्वचा में फर्क नजर आने लगेगा।