Face Mist: पिछले कुछ समय में महिलाएं अपनी स्किन की केयर को लेकर अधिक सजग हो गई हैं। आज के समय में महिलाएं ऐसी चीजों का इस्तेमाल करना पसंद करती हैं, जिसमें केमिकल्स का इस्तेमाल कम से कम किया गया हो और यह आपकी स्किन को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाए। इस क्रम में फेस मिस्ट एक बेहद ही बेहतरीन स्किन केयर प्रोडक्ट है।
फेस मिस्ट से स्किन को कई फायदे मिलते हैं। सबसे पहले तो यह आपकी थकी हुई स्किन को इंस्टेंट रिफ्रेश करती है। वहीं, अगर नियमित रूप से इसका इस्तेमाल किया जाए तो इससे स्किन के हाइड्रेशन लेवल में भी इजाफा होता है। कुछ महिलाएं अपनी स्किन को नेचुरली तरीके से पैम्पर करने के लिए फेस मिस्ट यूज करती हैं तो कुछ महिलाएं मेकअप करने से पहले भी फेस मिस्ट को इस्तेमाल करना पसंद करती हैं, क्योंकि इससे मेकअप को अच्छी तरह ब्लेंड करने में मदद मिलती हैं। यूं तो आपको मार्केट में कई तरह के फेस मिस्ट मिल जाएंगे, लेकिन इसमें इस्तेमाल होने वाले इंग्रीडिएंट्स को लेकर आप श्योर नहीं हो सकतीं और इसलिए अगर आप चाहें तो घर पर भी बेहद आसानी से फेस मिस्ट बना सकती हैं। इतना ही नहीं, आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार फेस मिस्ट बनाएं और मैक्सिमम बेनिफिट पाएं-
रूखी स्किन के लिए फेस मिस्ट

जिन महिलाओं की स्किन रूखी होती है, उन्हें ऐसे इंग्रीडिएंट्स को चुनना चाहिए, जो उनकी स्किन को नेचुरली हाइड्रेट करें। इस लिहाज से कैलेंडुला एसेंशियल ऑयल और चंदन एसेंस आपकी स्किन के लिए लाभदायक रहेगा।
आवश्यक सामग्री-
- गुलाब की ताजी पंखुड़ियां
- एक बड़ा बाउल पानी
- कैलेंडुला एसेंशियल ऑयल
- चंदन एसेंशियल ऑयल
फेस मिस्ट बनाने का तरीका-
- रूखी स्किन की महिलाएं सबसे पहले एक बाउल पानी में गुलाब की ताजी पंखुड़ियों को रात भर के लिए भिगो दें।
- अगली सुबह पंखुड़ियों को बाहर निकाल लें और पानी को एक चौथाई रह जाने तक उबाल लें।
- अब इसे ठंडा होने दें और फिर छान लें।
- अंत में, इसमें कैलेंडुला एसेंशियल ऑयल और थोड़ा सा चंदन एसेंस मिला दें।
- इसे एक स्प्रे बोतल में डालें और जब भी जरूरत हो, इसे इस्तेमाल करें।
- यह होममेड मिस्ट आपकी स्किन को सुपर-स्मूद और सॉफ्ट बनाने में मदद करेगा।
ऑयली स्किन के लिए फेस मिस्ट

अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आपको ऐसा फेस मिस्ट तैयार करना चाहिए जो स्किन पर अतिरिक्त सीबम को कण्ट्रोल करने के साथ-साथ बैक्टीरिया से भी लड़ने से मददगार हो। इस लिहाज से नीम और लौंग से बना फेस मिस्ट यकीनन आपके काम आ सकता है।
आवश्यक सामग्री-
- मुट्ठी भर नीम के पत्ते
- 4 कप पानी
- 3-4 बूंद लौंग का तेल
फेस मिस्ट बनाने का तरीका-
- सबसे पहले नीम के पत्तों को अच्छी तरह धो दें।
- अब इन नीम के कुछ पत्तों को 4 कप पानी में तब तक उबालें जब तक कि वह एक कप न रह जाए।
- तैयार घोल को छान लें और ठंडा होने दें।
- ठंडा होने के बाद इसमें चार बूंद लौंग का तेल मिलाएं।
- अब आप इसे एक स्प्रे बोतल में भरें।
- जब भी आपको स्किन में थकान महसूस हो तो आप इस स्प्रे का इस्तेमाल कर सकती हैं।
कॉम्बिनेशन स्किन के लिए फेस मिस्ट

अगर आपकी स्किन कॉम्बिनेशन है तो ऐसे में आप संतरे के छिलकों की मदद से एक फेस मिस्ट तैयार करें।
आवश्यक सामग्री-
- संतरे के छिलकों का पाउडर
- एक लीटर पानी
- पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे
फेस मिस्ट बनाने का तरीका-
- सबसे पहले एक लीटर पानी में संतरे के छिलकों का पाउडर डालें।
- इस पानी को तब तक उबालें जब तक कि इसका एक चौथाई हिस्सा वाष्पित न हो जाए।
- अब इसे छान लें और ठंडा होने दें।
- अब इसमें थोड़ा सा पेपरमिंट एसेंस ऑयल मिलाएं।
- इसे एक स्प्रे बोतल में स्टोर करें ताकि जब भी जरूरत हो अपने चेहरे पर छिड़कें।
- पुदीना का ऑयल आपकी स्किन को ठंडक पहुंचाएगा और आपको एक रिफ्रेशिंग फील देगा।
सेंसेटिव स्किन के लिए फेस मिस्ट

अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो आपको ऐसे इंग्रीडिएंट्स को अपने होममेड फेस मिस्ट में शामिल करना चाहिए, जो स्किन को ठंडक प्रदान करते हों। ऐसे में एलोवेरा और खीरा का फेस मिस्ट तैयार किया जा सकता है। खीरा विटामिन और मिनरल से भरपूर होता है। जबकि, एलोवेरा एक सुपर सूथर की तरह काम करता है और जलन, रेडनेस और सूजन को कम करने में मदद करता है।
आवश्यक सामग्री-
- 1 छोटा खीरा
- 1/3 कप डिस्टिल्ड वाटर
- 1 चम्मच एलोवेरा का जेल
फेस मिस्ट बनाने का तरीका-
- सबसे पहले खीरे को छीलकर काट लें।
- अब आप फूड प्रोसेसर की मदद से इसे ब्लेंड कर लें।
- अब इसे छान लें और खीरे का रस निकाल लें।
- अब इसे एक बाउल में डालें।
- साथ ही इसमें डिस्टिल्ड वाटर और एलोवेरा जेल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
- अब आप इसे एक स्प्रे बोतल में डालें।
- आप इसे नियमित रूप से इस्तेमाल करें।
एजिंग स्किन के लिए फेस मिस्ट

एजिंग स्किन की महिलाएं अपनी स्किन पर नेचुरल ग्लॉ को बरकरार रखने के लिए गुलाब की मदद से एक फेस मिस्ट तैयार कर सकती हैं। इसमें आप विटामिन ई ऑयल का भी इस्तेमाल करें, जो एक शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट है और फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से लड़ता है और कोलेजन को बूस्टअप करता है, जिससे आपकी स्किन अधिक यूथफुल नजर आती है।
आवश्यक सामग्री-
- 1/2 कप ऑर्गेनिक गुलाब जल
- विटामिन ई तेल की कुछ बूंदें
- लेमन या लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की 2-3 बूंदें
फेस मिस्ट बनाने का तरीका-
- सबसे पहले एक बाउल में गुलाब जल, विटामिन ई ऑयल और एसेंशियल ऑयल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
- अब आप इसे स्प्रे बोतल में डालें।
- हर बार इस्तेमाल से पहले बोतल को शेक करना ना भूलें।
