ग्रीन टी फेस मिस्ट
इसे बनाने के लिए दो ग्रीन टी के बैग्स लें और इसे 2 कप गर्म पानी में 15 मिनट तक डुबोकर रखें। ठंडा होने पर इसे किसी साफ स्प्रे बोतल में डाल दें। अब इसे फ्रिज़ में रख दें। तो लीजिए आपका फेस मिस्ट तैयार है। चाहे तो आप इसे पर्स में या वर्क डेस्क पर रख सकते हैं और हर 2-3 घंटे पर एक बार चेहरे पर स्प्रे करते रहें।
गुलाब फेस मिस्ट
गुलाब फेस मिस्ट के लिए आप कुछ गुलाब ले लें। दो कप पानी गर्म करें। पानी के गर्म होते ही उसे उतार लें। अब आप गुलाब की पंखुड़ियों को पानी में डाल कर, उसे ढक दें। 5 मिनट के बाद उस पानी को छान लें और उसे किसी स्प्रे बोतल में डाल दें। इसे भी आप कहीं भी किसी भी समय इस्तेमाल कर सकती हैं।
फेस मिस्ट के फायदे
- यह न केवल आपके स्किन के लिए अच्छा होता है बल्कि बालों के लिए भी अच्छा होता है। जब भी आपको आपके बाल फ्रिज़ी लगें, तो इसे स्प्रे करें और कंघी कर लें और फ्रिज़ीनेस से पाएं राहत।
- यह मेकअप को सेट करने में भी मदद करता है। इससे आपका मेकप लंबे वक्त तक खराब नहीं होता है।
- ये स्किन को हाईड्रेट करने के साथ ही मॉइश्चर लॉक कर इसे ग्लोइंग और हाईड्रेटेड बनाता है।
- ऑयली स्किन के लिए भी ये फायदेमंद है। फेस मिस्ट ऑयलीनेस को खत्म कर फ्रेश लुक देता है।
- गर्मियों में चेहरे पर होने वाली जलन से राहत दिलाता है।
ये भी पढ़ें
चुकंदर में छुपे हैं कई गुण
लिपस्टिक लगाते हुए कहीं आप भी तो नहीं कर रहीं हैं ये कॉमन मिस्टेक्स
Lip Care: सॉफ्ट और कोमल होंठ पाने के लिए अपनाएं घरेलु उपाय
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
