सीरियल उतरन से टीवी जगत में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस रश्मि देसाई पिछले 4 महीनों से स्किन डिसीज से जूझ रही हैं। इस बात का खुलासा खुद रश्मि ने किया है। एक इंटरवियू के दौरान रश्मि देसाई ने बताया कि वो स्किन संबंधी परेशानियों से जूझ रही थीं और इसकी वजह से उनका वजन भी बढ़ गया है। यही नहीं, रश्मि को इस बीमारी ने इतना परेशान कर दिया था कि उन्हें दिन में बाहर निकलने की मनाही थी क्योंकि धूप से उनकी समस्या और भी बढ़ सकती थी।

रश्मि ने बताया ‘पिछले कुछ महीनों से मैं हेल्थ परेशानियों से जूझ रही थी। बीते दिसंबर में मुझे सोरायसिस का पता चला। इस स्किन से जुड़ी बीमारी में ठीक होने में समय लगता है लेकिन कभी-कभी ये पूरी तरह से ठीक भी नहीं होती है। पिछले चार महीने से मैं स्टेरॉइड ट्रीटमेंट पर थी जिसकी वजह से मेरा वजन भी बढ़ गया था।’ 

 

रश्मि आगे बताती हैं, ‘यह परेशानी टेंशन के कारण बढ़ती है। मैं जिस प्रोफेशन में हूं उसमें चेहरा ही सबकुछ होता है। ऐसे में तनाव से दूर रह पाना पॉसीबल नहीं है।’ रश्मि देसाई बीमारी से बढ़े वजन को फिलहाल कम करने में लगी हुई हैं। 
 

 

रश्मि आगे कहती हैं, ‘मैं ऐसे लोगों को कोई जवाब नहीं देती हूं जो मेरे वजन पर कमेंट करते हैं। मैं मुस्कुराकर आगे निकल जाती हूं। वजन घटाना आसान नहीं है लेकिन मैं मेहनत कर रही हूं। मुझे वजन के कारण कोई दिक्कत नहीं है मेरा काम मुझे फोकस करने के लिए मोटिवेट करता है। फिलहाल मैं हेल्थ से कोई समझौता नहीं कर सकती हूं।’

यह भी पढ़े..

मेट गाला में प्रियंका चोपड़ा के लुक को देखकर हुए सब हैरान..

‘तारक मेहता’ में जल्द ही वापसी कर सकती हैं दिशा वकानी

जल्द ही बजेगी सुष्मिता सेन के घर में शहनाई, घर आएगी भाभी..