
ईशा के घर आने वाले इस नए मेहमान का बेबी शावर टेरिस पर मनाया गया। इस मौके पर ईशा ने अपनी बेस्ट फ्रेंड शैलारना और बहन आहना देओल के साथ खूब मस्ती भरे पल बिताए।

इस फंक्शन की तस्वीरें देखकर तो ऐसा ही लगा कि इसका ड्रेस कोड वाइट था। लेकिन सेंटर ऑफ अटरेक्शन यानी ईशा ने बेबी पिंक कलर का गाउन पहनकर सारा ध्यान अपनी ओर खीच लिया।

ईशा ने इस दौरान के कई खूबसूरत मोमेंट्स को कैमरे में कैप्चर कर लिया।इसी बहाने ईशा के सभी दोस्त काफी लम्बे समय बाद इकठ्ठे हो पाए और सभी एक दूसरे से मिलकर काफी खुश थे।

ईशा और उनके दोस्त को मीठा बहुत पसंद है। ऐसे में बेबी शॉवर के दौरान कई स्वीट्स नजर आए।ईशा के बेबी शॉवर के लिए उनके दोस्तों ने खास तरह के केक का इंतजाम किया था।

आपको बता दें कि इससे पहले ईशा देओल 2017 में एक बेटी की मां बन चुकी हैं। यह दूसरी बार है जब वह मां बनने जा रही हैं और काफी उत्साहित भी हैं।
यह भी पढ़ें..
मेट गाला में प्रियंका चोपड़ा के लुक को देखकर हुए सब हैरान..
‘तारक मेहता’ में जल्द ही वापसी कर सकती हैं दिशा वकानी
जल्द ही बजेगी सुष्मिता सेन के घर में शहनाई, घर आएगी भाभी..
