बॉलीवुड के मशहूर देओल परिवार फिलहाल अफवाह और सुर्ख़ियों से दूर है लेकिन आज हम आपको 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी का टूटा सपना बताने जा रहे हैं। गौरतलब है कि 90 के शुरुआती दौर में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी काफी फेमस हुआ करते थे। दोनों अपने दौर के सबसे मशहूर कलाकारों में से एक थे। जिसके बाद 90 के ही दशक में उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल बॉलीवुड की मशहूर अभिनेता बने। साथ ही हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल भी बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में से एक थी।

 

आपको बता दें कि, हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की दो बेटियां हैं अहाना देओल और ईशा देओल। वही सनी देओल और बॉबी देओल इनके सौतेले बेटे हैं लेकिन बावजूद इसके सभी एक साथ मिलकर परिवार की तरह ही साथ रहते हैं। धर्मेंद्र का पूरा परिवार पहले एक साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में राज करता था जिसके बाद अब यह सभी एक्टिंग छोड़कर पॉलिटिक्स में उतर आए हैं। पहले देओल परिवार ने बॉलीवुड मैं अपना नाम कमाया जिसके बाद आप पॉलिटिक्स में यह अपना दबदबा बना रहे हैं।

 

 

 

हेमा मालिनी की सौतेले बेटों से उम्मीद

मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी की दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है लेकिन हेमा मालिनी की एक आस अधूरी ही रह गई। आपको बता दें कि यह आज हेमा मालिनी की उनके सौतेले बेटे सनी देओल और बॉबी देओल से थी लेकिन अब लाख कोशिशों के बाद भी यह आस पूरी नहीं हो सकती। हेमा मालिनी की उम्मीदों पर उनके सौतेले बेटों ने पानी फेर दिया था। दरअसल अभिनेत्री ने एक बातचीत के दौरान बताया था कि उनकी बेटी ईशा देओल की शादी में सनी देओल और बॉबी देओल शामिल नहीं हुए थे।

सौतेले बेटों से थी आस

हेमा मालिनी ने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि ईशा देओल की शादी में उनके दोनों बेटे शहर के बाहर शूटिंग में बिजी थे जिसकी वजह से वेयर इस शादी में शामिल नहीं हो पाए थे। हेमा मालिनी को यह उम्मीद थी कि उनके दोनों बेटे ईशा देओल की शादी में जरूर आएंगे। लेकिन काम की वजह से दोनों बेटों ने ईशा देओल की शादी अटेंड नहीं की जिसकी वजह से हेमा मालिनी काफी उदास थी और उनकी पूरी उम्मीदों पर पानी फिर चुका था।

 

शादी में शामिल नहीं हुए लेकिन,

आपको बता दें कि भले ही सनी देओल शादी में शामिल ना हो सके लेकिन उनके कनेक्शन ईशा देओल से बहुत अच्छे हैं। सनी ईशा को पहली बार अपने घर लेकर गए थे। आपको बता दें कि ईशा देओल की शादी साल 2012 में हुई थी। और इस शादी में भाई का पूरा फर्ज अभय देओल ने पूरे किए थे। साथ ही अभय देओल ने ईशा देओल की शादी को काफी खास बनाया था लेकिन शादी के दौरान हेमा मालिनी अपने सौतेले बेटों से बेहद नाराज थी और उदास भी थी।

एक बार फिर फेरा पानी

सनी देओल और बॉबी देओल ने एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार हेमा मालिनी की आस पर पानी फेरा है। पहली बार तो उन्होंने ईशा देओल की शादी में ना आकर हेमा मालिनी को उदास किया और इसके बाद फिर अहाना देओल की शादी में भी सनी और बॉबी मौजूद नहीं हुए। आपको बता दें कि अहाना देओल की शादी साल 2014 में हुई थी लेकिन इस दौरान भी सनी और बॉबी उनकी शादी में शामिल नहीं हुए थे। एक इंटरव्यू के दौरान हेमा ने बताया था कि भले ही ईशा की शादी में दोनों भाई नहीं आ सके लेकिन अहाना की शादी में जरूर आएंगे।

अभय ने बनाई शादी खास

ईशा और आहना दोनों की शादी में पूरी भाइयों की रस्में अभय देओल ने पूरी की। दोनों बहनों की शादी में उन्होंने किसी को भी बॉबी और सनी की कमी महसूस नहीं होने दी और ईशा आहना दोनों की शादी खास बनाई। ऐसा भी कह सकते हैं कि अभय देओल की वजह से ही ईशा और आहना की शादी बेहद खास नहीं। आपको बता दें कि अभय देओल की हेमा मालिनी और उनकी दोनों बेटियों से बॉन्डिंग बहुत खास है। जहां एक ओर सनी और बॉबी नहीं हेमा मालिनी की आस पर पानी फिरा वहीं दूसरी ओर अभय देओल ने दोनों की शादी को बखूबी खास बनाया।

 

 

यह भी पढ़े।

Celebrity Lifestyle – ऐसे सितारे जिनकी लाख कोशिश के बाद भी नहीं चल पाई पहली शादी

बॉलीवुड से जुड़े हमारे लेख आपको कैसे लगे? अगर आपको किसी सेलिब्रिटी के बारे में जानना हैं या हमारे कोई लेख आपको पसंद आया हो तो आप अपनी à¤ªà¥à¤°à¤¤à¤¿à¤•्रियाएं जरूर भेेजें।  हमें ईमेल कर सकते हैं– editor@grehlakshmi.com