Hema Malini and her daughters skipped Dharmendra prayer meet Esha deol ex-husband paid tribute
Hema Malini and her daughters skipped Dharmendra prayer meet Esha deol ex-husband paid tribute

Overview: धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में नहीं शामिल हुईं हेमा मालिनी और दोनो बेटियां

अभिनय यात्रा को श्रद्धांजलि देने के लिए, देओल परिवार ने मुंबई के बांद्रा स्थित 'ताज लैंड्स एंड' में 'सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ' नामक एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया।

Why Hema Malini and her Daughters Skipped Dharmendra Prayer Meet: 24 नवंबर, 2025 को हिंदी सिनेमा के सुनहरे युग का एक अध्याय समाप्त हो गया। अपने 90 जन्मदिन से ठीक पहले ‘ही-मैन‘ के नाम से मशहूर, दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी सौम्य मुस्कान, आंखों की मासूमियत और पर्दे पर उनकी करिश्माई मौजूदगी ने उन्हें छह दशकों तक करोड़ों दिलों का ‘ड्रीम बॉय’ बनाए रखा। उनके जाने से फिल्म जगत में जो रिक्तता आई है, उसे भरना नामुमकिन सा लगता है।

धर्मेंद्र जी ने सिर्फ एक अभिनेता के रूप में नहीं, बल्कि एक सहज, जमीनी और प्यारे इंसान के तौर पर भी एक अमिट छाप छोड़ी। उनके जीवन और अभिनय यात्रा को श्रद्धांजलि देने के लिए, देओल परिवार ने मुंबई के बांद्रा स्थित ‘ताज लैंड्स एंड’ में ‘सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ’ नामक एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया।

देओल परिवार ने आयोजित की धर्मेंद्र जी की प्रेयर मीट 

यह समारोह केवल एक प्रार्थना सभा नहीं, बल्कि हिंदी सिनेमा के इतिहास के एक महत्वपूर्ण अध्याय को अंतिम प्रणाम देने का एक भावनात्मक जमावड़ा था। सनी देओल, बॉबी देओल और करण देओल समेत समूचा देओल परिवार हाथ जोड़कर, नम आंखों से आए हुए मेहमानों का आभार व्यक्त कर रहा था। इस शाम, पूरा बॉलीवुड अपनी श्रद्धा व्यक्त करने उमड़ पड़ा। शाहरुख खान, सलमान खान, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, माधुरी दीक्षित, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, सिद्धार्थ मल्होत्रा, शबाना आजमी, दिव्या दत्ता, मुकेश खन्ना, सोनू सूद, जया प्रदा और अमीषा पटेल जैसी तमाम बड़ी हस्तियां श्रद्धांजलि देने पहुंचीं।

सोनू निगम ने गाकर दी श्रद्धांजलि 

इस दौरान, गायक सोनू निगम ने अपने सुरों से समां बांध दिया। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने दिवंगत अभिनेता के कुछ सबसे प्रिय गीतों को गाकर उन्हें एक भावुक संगीतमय विदाई दी।

हेमा मालिनी और बेटियां नहीं हुईं प्रेयर मीट में शामिल

हालांकि, इस भावुक मौके पर कुछ महत्वपूर्ण चेहरों की गैर-मौजूदगी ने ध्यान खींचा। धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी, दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी और उनकी दोनों बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल प्रार्थना सभा में शामिल नहीं हुईं। यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि उन्हें निमंत्रण भेजा गया था या नहीं, लेकिन इस दूरी ने कई सवाल खड़े किए।

हेमा से मिलने पहुंचे सितारे

इसके बावजूद, संवेदनाओं का सिलसिला थमा नहीं। ‘ताज लैंड्स एंड’ से निकलने के बाद कई फिल्मी हस्तियां सीधे हेमा मालिनी के जुहू स्थित घर पहुंचीं ताकि वे व्यक्तिगत रूप से अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर सकें। सबसे दिलचस्प बात यह रही कि ईशा देओल के पूर्व पति, भरत तख्तानी भी वहां हेमा मालिनी से मिलने पहुंचे। उनके अलावा, हेमा मालिनी की भतीजी, एक्ट्रेस मधु शाह और निर्माता बोनी कपूर भी उनके घर पहुंचे।

हेमा मालिनी का पति के लिए भावुक पोस्ट

जिस दिन प्रार्थना सभा आयोजित हुई, उसी दिन हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक बेहद भावुक पोस्ट लिखा, जिसने लाखों फैंस की आंखें नम कर दीं। उन्होंने लिखा, “धरम जी, मेरे लिए बहुत कुछ थे। एक प्यारे पति, हमारी दो बेटियों, ईशा और अहाना के लाड़ले पिता, दोस्त, मार्गदर्शक, कवि और हर मुश्किल घड़ी में मेरा सबसे पहले साथ देने वाले इंसान, वो मेरे लिए सब कुछ थे।” उन्होंने साझा किया कि उनके जाने से उनकी जिंदगी में जो खालीपन आया है, वह अब हमेशा रहेगा। 

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...