Homemade Serums: स्किन की केयर करने के लिए सबसे जरूरी होता है कि सबसे पहले आप अपनी स्किन को समझें और उसके अनुसार ही अपनी स्किन को पैम्पर करें। ऐसा इसलिए भी आवश्यक है क्योंकि हर स्किन की अपनी जरूरत होती है। मसलन, अगर आपकी ऑयली स्किन है तो आपको ऐसे प्रोडक्ट चाहिए जो आपकी स्किन के अतिरिक्त ऑयल को कण्ट्रोल करे। साथ ही साथ, उसे मॉइश्चराइज भी करें।
अमूमन यह देखने में आता है कि ऑयली स्किन की महिलाएं अपवनी स्किन के ऑयल को कण्ट्रोल करने के लिए बार-बार स्किन वॉश करती हैं। हालांकि, ऐसा करने से ऑयल प्रोडक्शन और भी ज्यादा बढ़ जाता है। इसलिए, आपको स्किन पर सीरम भी अप्लाई करना चाहिए। यह आपकी स्किन को स्टिकी नहीं बनाता है, लेकिन साथ ही साथ उसे पर्याप्त नमी भी प्रदान करता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऑयली स्किन के लिए घर पर ही सीरम बनाने के आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं-
विटामिन सी पाउडर और एलोवेरा जेल से बनाएं सीरम

ऑयली स्किन के लिए विटामिन सी काफी अच्छा माना जाता है। यह ना केवल अतिरिक्त ऑयल को नियंत्रित करता है, बल्कि आपकी स्किन टोन को भी लाइटन करता है।
आवश्यक सामग्री-
- विटामिन सी पाउडर – 2 बड़े चम्मच
- गुलाब जल – 2 बड़े चम्मच
- बादाम का तेल – 1 बड़ा चम्मच
- एलोवेरा जेल – 2 बड़े चम्मच
सीरम बनाने का तरीका-
- विटामिन सी पाउडर से सीरम बनाने के लिए आप एक मिक्सिंग बाउल लें।
- अब इसमें गुलाब जल और विटामिन सी पाउडर मिलाएं।
- अब इसमें दो बड़े चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं।
- अब इस मिश्रण में एक बड़ा चम्मच बादाम का तेल मिलाएं।
- अब आप इसे अच्छी तरह मिक्स करें। अब इसे एक छोटी बोतल में डालें।
- हर दिन इसे इस्तेमाल करें।
रोजहिप सीड ऑयल से बनाएं सीरम

रोज़हिप सीरम भी ऑयली स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है। इस सीरम में एंटी-ऑक्सिडेंट और फैटी एसिड की उच्च मात्रा होती है, जो आपकी स्किन सेल्स और टिश्यू को रिजुविनेट करने में मदद कर सकता है। साथ ही साथ, यह आपकी ऑयली स्किन को टोन करने में भी मदद करता है।
आवश्यक सामग्री-
- रोज़हिप सीड ऑयल – 25 बूंद
- एलोवेरा जेल – 2 छोटे चम्मच
- गुलाब जल – 1 चम्मच
सीरम बनाने का तरीका-
- सीरम बनाने के लिए सबसे पहले एलोवेरा जेल और रोजहिप सीड ऑयल को बाउल में डालकर अच्छी तरह ब्लेंड करें।
- अब इस मिश्रण में गुलाब जल डालें और अच्छी तरह मिक्स करें।
- अब आप तैयार सीरम को एक ड्रॉपर बोतल में डालें।
- आप हर रात अपनी स्किन को क्लीन करने के बाद इसे अपने चेहरे पर लगाएं और रातभर ऐसे ही लगा रहने दें।
चावल के पानी और एलोवेरा ऑयल से बनाएं सीरम

यह एक ऐसा सीरम है, जो विटामिन और मिनरल्स में उच्च है। ऐसे में जब इस सीरम को स्किन पर अप्लाई किया जाता है तो यह आपकी ऑयली स्किन की प्रॉब्लम्स को दूर करने में सहायक है।
आवश्यक सामग्री-
- एलोवेरा ऑयल- 1 चम्मच
- चावल का पानी – 4 छोटे चम्मच
- विटामिन ई तेल – आधा चम्मच
सीरम बनाने का तरीका-
- सीरम बनाने के लिए 1/2 कप चावल को कई बार धोकर 2 कप पानी में 30 मिनट के लिए भिगो दें।
- अब आप चावल का पानी अलग कर लें।
- अब इसमें एलोवेरा तेल और विटामिन ई तेल एक साथ मिला लें।
- अगर आपके पास एलोवेरा ऑयल नहीं है तो आप फ्रेश जेल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
- जब यह अच्छी तरह मिक्स हो जाए तो आप इसे खाली सीरम की बोतल में डालें।
- हर दिन इस सीरम का इस्तेमाल करें।
टी ट्री ऑयल से बनाएं सीरम

ऑयली स्किन के लिए टी ट्री सीरम काफी अच्छा माना जाता है। यह अपने एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के कारण एक्ने व ब्रेकआउट में मददगार हो सकता है।
आवश्यक सामग्री-
- टी ट्री एसेंशियल ऑयल – 10 बूंद
- रोजमेरी एसेंशियल ऑयल – 5 बूंदें
- गुलाब जल – 10 बूंद
- एलोवेरा – 2 छोटे चम्मच
इस्तेमाल का तरीका-
- इस सीरम को बनाने के लिए सबसे पहले एक मिक्सिंग बाउल में गुलाब जल और टी ट्री ऑयल मिलाएं।
- अब इस मिश्रण में एलोवेरा जेल व रोजमेरी ऑयल डालकर मिक्स करें।
- अब आप तैयार मिश्रण को एक खाली कंटेनर में ट्रांसफर करें और इसका इस्तेमाल करें।
एलोवेरा जेल और हल्दी पाउडर से बनाएं सीरम

अगर आप बेहद कम सामग्री की मदद से सीरम बनाना चाहती हैं तो ऐसे में एलोवेरा जेल और हल्दी पाउडर की मदद से इसे तैयार किया जा सकता है। हल्दी के एंटी-बैक्टीरियल गुण आपकी ऑयली स्किन को पिंपल्स आदि से निजात दिलाते हैं।
आवश्यक सामग्री-
- 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
- 1 बड़ा चम्मच हल्दी पाउडर
इस्तेमाल का तरीका-
- इस सीरम को बनाने के लिए सबसे पहले एलोवेरा का पत्ता तोड़कर उसका फ्रेश जेल निकाल लें।
- अब इसमें हल्दी पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।
- आप इस सीरम को अपने चेहरे पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
- अंत में, पानी से स्किन को धो लें।
- चूंकि इस सीरम में हल्दी का इस्तेमाल किया गया है, इसलिए अगर आप इसे रातभर स्किन पर लगाए रखती हैं तो इससे चेहरे में पीलापन आ सकता है।
