Tea Tree Hair Serum
Tea Tree Hair Serum

Tea Tree Hair Serum: जब भी बालों की बेहतर केयर की बात होती है तो हम सभी तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। हालांकि, मार्केट में मिलने वाले ये प्रोडक्ट्स जितने महंगे होते हैं, वहीं इनमें मौजूद केमिकल्स लंबे समय में बालों को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में सबसे अच्छा तरीका माना जाता है कि आप खुद घर पर ही हेयर प्रोडक्ट तैयार करें। बालों को अधिक स्मूथ व शाइनी बनाने के लिए हेयर सीरम का इस्तेमाल किया जा सकता है। यूं तो आपको मार्केट में कई अलग-अलग ब्रांड्स के हेयर सीरम मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप चाहें तो खुद घर पर ही टी ट्री एसेंशियल ऑयल की मदद से हेयर सीरम बना सकते हैं।

टी ट्री एसेंशियल ऑयल की मदद से सीरम बनाना ना केवल अधिक आसान व किफायती है, बल्कि यह बालों के लिए भी काफी अच्छा है। टी ट्री सीरम से बाल अधिक मैनेजेबल तो बनते हैं ही, साथ ही साथ इससे आपको अन्य भी कई तरह के फायदे मिलते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको टी ट्री सीरम से मिलने वाले कुछ हेयर बेनिफिट्स और इसे बनाने के तरीके के बारे में बता रहे हैं-

Also read: बालों में चमक लाएंगे ये हेयर सीरम: Hair Serum

अगर टी ट्री सीरम को हेयर केयर रूटीन में शामिल किया जाए तो इससे आपको कई फायदे मिल सकते हैं। मसलन-

  • टी ट्री ऑयल में एंटी-माइक्रोबायल और एंटी- इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। अपने इन्हीं गुणों के कारण यह स्कैल्प हेल्थ को फायदा पहुंचाता है। अगर आपको स्कैल्प में इंफेक्शन या इरिटेशन की शिकायत है तो टी ट्री सीरम से आपको यकीनन फायदा मिलेगा।
  • अगर आप लंबे व घने बालों की चाहत रखते हैं तो टी ट्री हेयर सीरम का इस्तेमाल करें। यह स्कैल्प में ब्लड फ्लो को बेहतर बनाता है, जिससे बाल तेजी से बढ़ने लगते हैं। साथ ही साथ, इससे बालों की थिकनेस भी बढ़ती है।
  • चूंकि टी ट्री सीरम आपकी हेयर हेल्थ का अधिक बेहतर तरीके से ख्याल रखता है, इसलिए आपको फंगल इंफेक्शन या क्लॉग हेयर फॉलिकल्स के कारण आपको हेयर लॉस की शिकायत नहीं होती है।
  • टी ट्री ऑयल में एंटी-फंगल गुण भी पाए जाते हैं। ऐसे में जब आप इससे सीरम बनाकर अपने बालों पर अप्लाई करते हैं तो आपको रूसी व खुजली जैसी शिकायतें नहीं होती हैं।
  • टी ट्री सीरम स्कैल्प में सीबम के उत्पादन को नियंत्रित करने में मदद करता है, जिससे आपको स्कैल्प के बहुत अधिक ऑयली या रूखे होने की शिकायत नहीं होती है।
  • टी ट्री हेयर सीरम का इस्तेमाल करने से बालों में नेचुरली शाइन आती है। यह आपके बालों को अधिक स्मूथ व मैनेजेबल बनाता है, जिससे आपके लिए उन्हें सुलझाना भी काफी आसान हो जाता है।
  • टी ट्री ऑयल आपके बालों को एनवायरनमेंटल व केमिकल ट्रीटमेंट से होने वाले नुकसान को कम करने में मदद करता है। इससे आपके बाल अधिक हेल्दी बनते हैं। 
  • टी ट्री ऑयल में प्राकृतिक कीटनाशक गुण पाए जाते हैं। जिसका अर्थ है कि जब आप इसे अपने हेयर केयर रूटीन का हिस्सा बनाते हैं, तो इससे आपको सिर में जूं की शिकायत से भी छुटकारा मिलता है।
tea tree oil and jojoba oil
Make hair serum with tea tree oil and jojoba oil

इस सीरम को बनाने के लिए आपको महज दो चीजों की जरूरत होगी। आप टी ट्री ऑयल और जोजोबा ऑयल की मदद से हेयर सीरम बना सकते हैं।

आवश्यक सामग्री-

  • 2 बड़े चम्मच जोजोबा ऑयल
  • 10 बूंदें टी ट्री एसेंशियल ऑयल

इस्तेमाल का तरीका-

  • एक छोटी सी कटोरी में जोजोबा ऑयल और टी ट्री एसेंशियल ऑयल को मिक्स करें।
  • अब आप इसे एक छोटी व गहरे रंग की कांच की बोतल में डालें।
  • इसे अच्छी तरह हिलाएं और अपने सिर और बालों पर थोड़ी मात्रा लगाएं।
  • अपनी स्कैल्प की धीरे-धीरे मालिश करें और धोने से पहले इसे कम से कम 30 मिनट तक लगा रहने दें।
  • आप चाहें तो इसे रातभर के लिए भी छोड़ सकते हैं।
  • अगर आपके पास जोजोबा ऑयल ना हो तो आप आर्गन तेल या नारियल तेल जैसे कैरियर ऑयल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

विटामिन ई बालों को गहराई से पोषण देता है और आप इसे टी ट्री एसेंशियल ऑयल के साथ मिक्स करके हेयर सीरम बना सकते हैं।

आवश्यक सामग्री-

  • 2 बड़े चम्मच मीठा बादाम का तेल
  • टी ट्री एसेंशियल ऑयल की 5 बूंदें
  • विटामिन ई तेल की 5 बूंदें

इस्तेमाल का तरीका-

  • सबसे पहले एक छोटी व गहरे रंग की कांच की बोतल लें।
  • अब इसमें बादाम का तेल, विटामिन ई ऑयल व टी ट्री एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
  • अब आप सीरम की कुछ बूंदें अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं।
  • आप हल्के हाथों से मसाज करें और रातभर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। 
Tea Tree and Aloe Vera
Tea Tree and Aloe Vera Hair Serum

यह हेयर सीरम ना केवल बालों को अधिक स्मूथ बनाता है, बल्कि उसे एक कूलिंग इफेक्ट भी देता है।

आवश्यक सामग्री-

  • 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
  • 1 बड़ा चम्मच जोजोबा या आर्गन तेल
  • 7-8 बूंदे टी ट्री एसेंशियल ऑयल

इस्तेमाल का तरीका-

  • सबसे पहले एक कटोरे में कैरियर ऑयल और 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल को अच्छी तरह मिलाएं।
  • अब इसमें टी ट्री एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें मिक्स करें।
  • आप इन सभी सामग्री को एक साथ तब तक फेंटें जब तक कि यह अच्छी तरह स्मूथ ना हो जाए।
  • अब आप तैयार सीरम को एक साफ कंटेनर में डालें।
  • तैयार सीरम को अपने सिर और बालों पर लगाएं।
  • आप इसे करीबन आधे घंटे के लिए छोड़ दें और आखिरी में बालों को वॉश कर लें।