बालों को लंबा बनाने के लिए चाय का पानी करें इस्तेमाल : tea for long hair

चाय पत्ती में एक हार्मोन पाया जाता है जो हेयर लॉस को कम करने में मदद करता है और बालों को बढ़ाने में मदद भी करता है।

Tea for Long Hair: अक्सर हर महिला यही चाहती है कि उसके बाल लंबे और घने हो इसके लिए वह अलग-अलग चीजों का इस्तेमाल भी करती है। इसी के साथ-साथ भारतीय महिला चाय की भी दीवानी होती है लेकिन क्या आपको पता है कि चाय हमारे बालों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होती है। अगर इसका इस्तेमाल बालों में किया जाए तो इससे आपके बालों की लंबाई बढ़ सकती है।

ऐसे में ब्यूटी एक्सपर्ट का भी कहना है कि चाय पत्ती में एक हार्मोन पाया जाता है जो हेयर लॉस को कम करने में मदद करता है और बालों को बढ़ाने में मदद भी करता है। तो चलिए ऐसे में आपको बताते हैं कि बालों को लंबा करने के लिए किस तरीके से चाय के पानी का इस्तेमाल करना चाहिए।

Also read : ऑनलाइन ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदते समय बरतें ये सावधानियां

इस हेयर पैक का करें इस्तेमाल

Tea for Long Hair
DIY hair pack for long hair
  • एक विटामिन ई कैप्सूल
  • एक अंडे का सफेद भाग
  • एक कप चाय का पानी

पैक बनाने का तरीका

सबसे पहले चाय के पानी को अच्छी तरह से उबालकर छान ले। अब इसे ठंडा होने के लिए रख दें। इसमें अंडा और विटामिन ई मिक्स कर दे। अब इस मिश्रण को अपनी बालों की जड़ों में लगाएं और हाथों से हल्की-हल्की मसाज भी करें। लगभग 30 मिनट तक इसे अपने बालों में लगाए रखें। इसके बाद ठंडे पानी से बालों को साफ करें हफ्ते में एक बार इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

क्या होता है फायदा

चाय और अंडे को मिलाकर लगाने से हमें होममेड प्रोटीन ट्रीटमेंट मिल जाता है जो हमारे बालों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित होता है। बालों में प्रोटीन की उचित मात्रा में पहुंच जाती है जिसकी वजह से हमारे बाल जल्दी ग्रोथ करते हैं।

इस तरह बनाए सीरम

serum
DIY serum for long hair
  • 10 बूंद ट्री एसेंशियल ऑयल
  • एक बड़ा चम्मच नारियल का तेल
  • एक कप चाय का पानी

बनाने का तरीका

सबसे पहले एक कप पानी में ट्री ट्री एसेंशियल ऑयल और नारियल का तेल अच्छी तरह से मिक्स कर ले। अब इस मिश्रण को आप स्प्रे बोतल में भर कर रख सकते हैं। इसके बाद नियमित तौर पर रात को सोने से पहले इस स्प्रे को बालों की जड़ों में लगाकर हल्के हाथ से मसाज करें। इसके बाद आप दूसरे दिन बालों को वॉश कर सकते हैं।

क्या है इसका फायदा

हेड मसाज से स्कैल्प में रक्त संचार अच्छे तरीके से होता है जिसकी वजह से बालों की ग्रोथ बेहतर तरीके से हो सकती है।

इस्तेमाल करें दही और चाय का पानी

curd and tea
curd and tea for long hair

अगर आप चाहे तो चाय के पानी में दही को मिक्स करके इसे अपने बालों में इस्तेमाल कर सकते हैं। लगभग 30 मिनट तक इसे अपने बालों में लगाए रखें। इसके बाद अपने बाल को धो ले। हफ्ते में इसे एक से दो बार इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे बालों की ग्रोथ अच्छे तरीके से होती है। यह हमारे बालों को प्रोटीन देने का काम करता है क्योंकि दही में प्रोटीन पाया जाता है जो हेयर कंडीशनर का काम करता है।

इसके जरिए ग्रोथ भी अच्छी होती है और स्कैल्प भी एक्सफोलिएट किया जा सकता है। स्कैल्प को साफ करने के लिए दही सबसे बेहतर तरीका होता है।

इस तरीके से आप चाय के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बेहतर ट्रीटमेंट होता है। अगर आपको किसी भी चीज से एलर्जी होती है या आपका स्कैल्प सेंसिटिव है तो पैच टेस्ट जरूर कर ले।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...