चाय पीने के शौकीन हैं, तो ज़रूर जानें दूध की चाय पीने के फायदे व नुकसान: Milk Tea Benefits and Effects
Milk Tea Benefits and Effects

दूध की चाय पीने से पहले इसके फायदे व नुकसान जरुर जान लें

कुछ लोग चाय के शौकीन होते हैं, लेकिन कुछ लोग चाय से दूरी बनाते हैं,उन्हें लगता है कि चाय उनके स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं हैI तो चलिए आज जानते हैं कि दूध वाली चाय पीने के क्या फायदे व नुकसान हैं ताकि आपको भी इसकी सही जानकारी हो सकेI

Milk Tea Benefits and Effects: चाय के शौकीन लोग आपको हर जगह देखने को मिल जाएँगे, जिनकी सुबह की शुरुआत चाय के साथ ही होती हैI जब तक उन्हें चाय न मिले तब तक उनका किसी काम में दिल नहीं लगताI सर्दी हो या गर्मी वे हर मौसम में चाय पीना पसंद करते हैंI लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो चाय से दूरी बनाना पसंद करते हैं, उन्हें लगता है कि चाय उनके स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है, चाय से उन्हें नुकसान होगाI तो चलिए आज जानते हैं कि दूध वाली चाय पीने के क्या फायदे व नुकसान हैं ताकि आपको भी इसकी सही जानकारी हो सकेI

चाय क्या है और इसमें क्या गुण होते हैं

Milk Tea Benefits and Effects
Tea

चाय एक लोकप्रिय पेय है, जो चाय के पौधों की पत्तियों से तैयार किया जाता हैI चाय में एंटीऑक्सीोडेंट्स, एंटी कैटेचिन्स और पोलीफेनॉल्स होते है जो हमारे शरीर को कई तरह से लाभ पहुंचाते हैंI

देश के अलग-अलग हिस्सों में पी जाती हैं ये तरह-तरह की चाय 

नून चाय

Noon chai
Noon chai

नून चाय कश्मीर में प्रचलित चाय हैI इस चाय को कश्मीरी चाय भी कहा जाता हैI कश्मीरी में नून का अर्थ नमक होता है यानी यह चाय स्वाद में नमकीन होती हैI इस चाय की एक खासियत ये भी है कि ये गुलाबी रंग की होती है, जिसकी वजह से  इसे पिंक टी भी कहते हैंI इसे कश्मीर घाटी में पैदा होने वाली विशेष पत्तियों वाले  ‘फूल’ से तैयार किया जाता हैI कश्मीर के अलावा यह चाय राजस्थान और नेपाल में भी कई जगहों पर मिलती हैI

बटर टी

Butter Tea
Butter Tea

बटर टी इसके नाम से ही पता चल रहा है कि इसमें बटर यानी मक्खन मिलाया जाता हैI यह चाय भारत के अलावा नेपाल और भूटान के हिमालयी लोगों द्वारा खूब पसंद की जाती हैI इस चाय को याक के दूध से बने मक्खन, चाय की पत्तियों और नमक से बनाया जाता हैI

मसाला चाय

Masala Tea
Masala Tea

जड़ी बूटियों, मसालों, दालचीनी और लौंग को मिलाकर बनने वाली चाय को मसाला चाय के नाम से जाना जाता हैI ये चाय हर घर में बनाई जाती हैI

तंदूरी चाय

Tandoori Tea
Tandoori Tea

तंदूरी चाय का सेवन लोगों ने अभी कुछ समय  से ही शुरू किया हैI इस चाय का स्वाद काफी टेस्टी होता हैI इसे तंदूर में बेहद खास अंदाज में बनाया जाता है और फिर कुल्हड़ में दिया जाता हैI

ईरानी चाय

ये चाय पुणे और हैदराबाद में बेहद लोकप्रिय हैI ईरानी चाय ज्यादातर ईरानी होटल में मिलती हैI इस चाय के साथ खाने के लिए मसका या पाव भी दिया जाता है, जिससे इसका मजा दोगुना हो जाता हैI

असम की रोंगा साह चाय

ये असम के चाय बगानों में उगने वाली खास तरह की चाय होती हैI ये हल्के भूरे और लाल रंग की होती हैI इसे ताजी पत्तियों से बनाया जाता हैI इसका स्वाद काफी अच्छा होता हैI

बंगाल की लेबू चाय

Lemon Tea
Lemon Tea

इस चाय को बिना दूध के कई मसाले मिलाकर बनाया जाता हैI इस चाय की सबसे खास बात ये है कि इसे तैयार करने के बाद इसमें नींबू निचोड़ा जाता हैI इस चाय को पीने के बाद काफी रिफ्रेश फील होता हैI

सुलेमानी चाय

Sulaimani Tea
Sulaimani Tea

ये चाय मालाबार इलाके में काफी प्रचलित हैI इसमें दूध के स्थान पर लौंग, इलायची, दालचीनी, पुदीना, नींबू और मसाले डाले जाते हैंI यह चाय गरम होती हैI

चाय की खोज कैसे हुई

First Tea
First Tea

जानकारी के मुताबिक आज से 2737 वर्ष ईसा पूर्व में चीन के राजा शेन निंग के लिए पानी उबाला जा रहा था, तभी कहीं से चाय की एक पत्ती उड़कर उसमें आ गिरीI इस पानी को पीकर राजा को बहुत ही आनंद आया और तब से चाय की शुरुआत हो गईI आपको यह जानकार हैरानी होगी कि आज पानी के बाद विश्व में सबसे ज्यादा चाय पी जाती हैI

भारतीय क्यों पीना पसंद करते हैं चाय?

Indian Love Tea
Indian Love Tea
  • अपनी थकान दूर करने के लिए
  • दिन की शुरुआत करने के लिए
  • अपनों के साथ समय बिताने के लिए
  • नए रिश्तों की शुरुआत करने के लिए
  • आलस दूर भगाने के लिए

सुबह चाय पीने का सही समय क्या है?

Morning Tea
Morning Tea

सुबह के समय अगर आप सही समय पर चाय पीते हैं, तो यह काफी फायदेमंद हो सकता हैI लेकिन अगर आप सुबह उठते ही चाय पीते हैं, तो एसिडिटी से लेकर पाचन से जुड़ी कई समस्याएं हो सकती हैंI हालांकि, अगर आप सुबह उठने के 1 या 2 घंटे बाद ही चाय पीते हैं, तो यह आपकी शरीर को इतना नुकसान नहीं पहुंचा पाती हैI

एक दिन में कितनी चाय पीनी चाहिए?

एनसीबीआई की वेबसाइट पर प्रकाशित एक शोध के अनुसार, शरीर को आवश्यक पोषक तत्वों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए एक दिन में 2 से 3 कप चाय पीना सही होता हैI इससे किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, बस ध्यान रखें कि आप जरूरत से ज्यादा चाय का सेवन ना करेंI

दूध की चाय पीने के क्या फायदे हैं?

स्ट्रोक व हार्ट अटैक का खतरा कम होता है

Good For Heart
Good For Heart

आपको ये बात जानकार हैरानी होगी लेकिन चाय दिल का दौरा और स्ट्रोक के जोखिम को कम करती हैI चाय पीने की वजह से धमनियां चिकनी और कोलेस्ट्रॉल से मुक्त हो जाती हैंI ये हार्ट ब्लॉकेज को खोलती है और हार्ट ब्लड सर्कुलेशन को संतुलित रखती हैI साथ ही चाय में पॉलीफेनॉल्स पाया जाता है, जो लो-कोलेस्ट्रोल का सामान्य बनाए रखने में काफी  मदद करता हैI

कैंसर से सुरक्षा 

चाय में पॉलीफेनॉल्स और एंटीऑक्‍सीडेंट होता है, जो कैंसर से लड़ने के लिए बहुत मदद करते हैंI चाय यूटेरस और फेफड़ों के कैंसर से सुरक्षा प्रदान करती हैI

हड्डियां होती हैं मजबूत

अगर आप दूध वाली चाय पीने की शौकीन हैं तो ये आपकी हड्डियों के लिए काफी फायदेमंद है, क्योंकि दूध में कैल्शियम होता है जो आपकी हड्डियों को मजबूत बनाता हैI दूध में विटामिन डी भी होता है, जो शरीर के कैल्शियम का बेहतर अवशोषण करता है, जो हड्डियों से संबंधित समस्याओं जैसे आर्थराइटिस, ऑस्टियोपोरोसिस को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैI

चेहरे की झुरियों को कम करने में उपयोगी

Good For Skin
Good For Skin

बढ़ती उम्र के कारण चेहरे पर झुरियां नज़र आने लगती हैंI जिससे उम्र से पहले ही बुढ़ापा नज़र आने लगता हैI अगर आपके चेहरे पर भी झुरियां दिखने लगी हैं तो चाय पीना आपके लिए बेहतर साबित होगाI चाय में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है, जो आपकी बढ़ती उम्र और प्रदूषण के असर को कम करती हैI

आंखों की सूजन में फायदेमंद

तनाव में चाय पीने से काफी फायदा मिलता हैI लेकिन कई बार ज्यादा तनाव या फिर शरीर में होने वाली हॉर्मोनल बदलाव की वजह से आंखों में सूजन आ जाती हैI ऐसे में चाय में मौज़ूद कैफीन आपकी आंखों की नसों को आराम देती है और शरीर में भी ताजगी लाती हैI

इम्यून सिस्टम होता है मजबूत

Immunity Booster
Immunity Booster

चाय पीने से शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को संक्रमण से लड़ने में बहुत मदद मिलती हैI चाय घरेलू इलाज के लिए भी रामबाण उपाय है, चाय पीने से सर्दी, खांसी, जुकाम जैसे रोगों में भी फायदा होता हैI इम्युनिटी बढ़ाने के लिए दूध की चाय में अदरक, इलायची, काली मिर्च या फिर लौंग आदि डालना काफी फायदेमंद होता हैI

शरीर को एनर्जी मिलती है

दूध में कार्बोहाइड्रेट मौजूद होता है, जिससे शरीर को एनर्जी मिलती है I इसी कारण से दूध की चाय में कैल्शियम, विटामिन डी और प्रोटीन भी होता हैI इसलिए दिनभर एनर्जेटिक रहने के लिए आप दूध वाली चाय पी सकते हैंI 

तनाव कम करने में मददगार

Stress Relief
Stress Relief

सिरदर्द होने या तनाव महसूस होने पर अगर एक कप दूध की चाय पी ली जाती है, तो काफी आराम मिलता हैI दूध की चाय में कैफीन होता है, जिससे शरीर तरोताजा रहता है और तनाव दूर होता हैI इसलिए तनाव को कम करने के लिए आप दूध की चाय जरूर पी सकते हैंI

दूध वाली चाय पीने के नुकसान

Milk Tea Disadvantage
Milk Tea Disadvantage

शरीर में आयरन की कमी

चाय में टेनिन नाम का यौगिक पाया जाता हैI यह शरीर में आयरन को अवशोषित करने की क्षमता को कम कर सकता हैI यही कारण है कि खाना खाने के तुरंत बाद चाय पीने से मना किया जाता हैI इससे शरीर में आयरन की कमी भी हो सकती हैI

चिंता और तनाव का कारण बनती है चाय

Stress
Stress

चाय में कैफीन होता है और कैफीन के अधिक सेवन से मस्तिष्क संबंधी रोगों का खतरा बढ़ जाता हैI अत्यधिक मात्रा में चाय का सेवन चिंता, तनाव और बेचैनी को बढ़ा सकती हैI

सीने में जलन

Gastric
Gastric

चाय में कैफीन होता है और कैफीन पेट में गैस्ट्रिक एसिड की मात्रा को बढ़ाती है, जिससे सीने में जलन महसूस हो सकती हैI इसलिए जिन लोगों को एसिडिटी की समस्या होती है उन्हें चाय का सेवन नहीं करना चाहिएI

मुंहासे की समस्या

Acne Problem
Acne Problem

दूध में मौजूद प्रोटीन और वसा मुंहासों और फुंसियों के कारण शरीर में हार्मोनल उत्पादन को गति प्रदान करते हैंI जिससे दूध वाली चाय अधिक मात्रा में पीने से त्वचा पर पिंपल्स आदि हो सकते हैंI

डिहाइड्रेशन की समस्या

दूध की चाय से पेट की समस्याएं जैसे अपच, गैस, ब्लोटिंग आदि हो सकती हैंI चाय में मौजूद कैफीन शरीर को डिहाइड्रेट करती है और कब्ज पैदा कर सकती हैI इसके ज्यादा सेवन से शरीर में पानी की कमी भी हो जाती हैI

वजन बढ़ने की समस्या

दूध की चाय में महत्वपूर्ण मात्रा में वसा और चीनी होती है जो आपके वजन  को बढ़ा सकती हैI इसलिए इसका कम से कम सेवन करेंI

दूध वाली चाय के साथ किन चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए?

Avoid Tea
Avoid Tea
  • चाय दूध से बनती है और दूध के साथ आयरन से भरपूर चीजों का सेवन नहीं करना चाहिएI ड्राई फ्रूट्स में आयरन होता है, जिसे अगर चाय के साथ लिया जाए तो ये खतरनाक हो सकता हैI इसलिए आज से चाय के साथ ड्राई फ्रूट्स का सेवन भूलकर भी ना करेंI
  • खट्टे फलों को भी चाय के साथ नहीं खाना चाहिएI इन्हें खाने से शरीर को कैटेचिन यानी एंटीऑक्सीडेंट अब्जॉर्ब करने में दिक्कत होती है, जो चाय में पाया जाता हैI अगर आप चाय पीते समय खट्टे फल खाते हैं तो ये कैटेचिन की मात्रा को कम कर सकता है और आपकी बॉडी इसे ठीक से अब्जॉर्ब भी नहीं कर पाएगीI
  • केक, चॉकलेट और बिस्कुट जैसी मीठी चीजों को चाय के साथ कभी नहीं खाना चाहिएI ये चीजें चाय के साथ खाने में टेस्टी भले ही लगें, लेकिन ब्लड शुगर के लेवल को बढ़ाने का काम करती हैंI इन फूड आइटम्स में चीनी की मात्रा ज्यादा होती है और चीनी न सिर्फ डायबिटीज के मरीजों के लिए जहर है, बल्कि सामान्य व्यक्ति के लिए भी चीनी का ज्यादा सेवन हानिकारक होता हैI
  • चाय पीने के तुरंत बाद कभी भी मूली का सेवन ना करेंI इससे सफेद दाग होने के अलावा बाल भी सफेद हो सकते हैंI
  • अधिकांश लोग पकोड़े या नमकीन के साथ चाय पीना पसंद करते हैं, लेकिन चाय के साथ बेसन से बनी चीजों को खाने से पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं और यह शरीर की पोषक तत्वों को अवशोषित करने की क्षमता को भी कम कर देता हैI
  • कभी भी किसी ठंडी चीज़ को गर्म चाय के साथ या चाय के तुरंत बाद ना खाएंI ऐसा करने से पाचन की गड़बड़ी होती हैI गर्म चाय पीने के बाद कम से कम 30 मिनट तक कुछ भी ठंडा नहीं खाना चाहिएI
  • चाय पीने के तुरंत बाद कभी भी पानी ना पिएं, यह बहुत ही घातक सिद्ध हो सकता हैI चाय पीने के तुरंत बाद पानी पीने से नाक से खून आ सकता हैI ऐसा ठंडा-गर्म होने के कारण होता हैI

FAQ | क्या आप जानते हैं

क्या रोज दूध वाली चाय पी सकते हैं?

हां, दूध वाली चाय रोज पी सकते हैं, लेकिन एक दिन में तीन कप से ज्यादा इसका सेवन न करेंI

क्या चाय पीने से रंग काला होता है?

नहीं, ऐसा बिलकुल भी नहीं हैI चाय पीने से रंग काला नहीं होता है, यह एक गलत धारणा हैI

क्या दूध वाली चाय पीने से वजन बढ़ता है?

चाय में डलने वाली शक्कर और दूध की वजह से वजन बढ़ने की संभावना होती हैI खासतौर से अगर आप दिन में 3 से 4 कप मीठी चाय पीते हैं तो शरीर में शुगर की उतनी ही मात्रा बढ़ सकती है और अगर फुल फैट क्रीम दूध के साथ चाय पीते हैं तो वजन बढ़ने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती हैI

दूध वाली चाय का सेवन किसे नहीं करना चाहिए?

जिन लोगों को गैस्टिक की समस्या होती है, उन्हें दूध वाली चाय का सेवन नहीं करना चाहिएI

क्या दूध वाली चाय हानिकारक होती है?

कुछ लोगों को दूध वाली चाय से हार्ट बर्न या सीने में जलन की दिक्कत हो सकती हैI इससे कई बार पेट फूलना और जी मिचलाना भी महसूस होता हैI अगर आपको भी इस तरह की कोई दिक्कत हो तो दूध वाली चाय का सेवन ना करेंI