‘द कपिल शर्मा शो’ को टक्कर देगा ज़ाकिर खान का यह शो: Zakir Khan’s New Show
Zakir Khan’s New Show

Zakir Khan’s New Show: कॉमेडियन कपिल शर्मा का ‘द कपिल शर्मा शो’ टेलिविज़न पर सबसे लोकप्रिय कॉमेडी शो रहा है। कपिल शर्मा का शो पिछले साल तक टीवी के जरिए लोगों का हंसाने में कमियाब रहा है। लोग इनके शो के इंतजार में टीवी के सामने बैठे रहते थे। लेकिन कपिल शर्मा ने इस शो के नए सीजन को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया। और टीवी पर इनकी जगह नए कॉमेडी शो ने ले ली । ‘मैडनेस मचाएंगे- इंडिया को हंसाएंगे’ शो में हुमा कुरैशी थीं । कहा जा रहा है कि हुमा कुरैशी का यह शो लोगों को हंसाने में सफल नहीं रहा है । इसलिए यह शो अब बंद होने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शो को अब कॉमेडियन जाकिर खान अपने शो से रिप्लेस करने जा रहे हैं।

Also read : कॉमेडियन के साथ सिंगर ने लगाए चार चांद,शो हुआ हिट: The Kapil Sharma Show 2

जाकिर खान का नया शो

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘द कपिल शर्मा शो’ के ऑरीजिनल स्लॉट को हुमा कुरैशी के शो ‘मैडनेस मचाएंगे- इंडिया को हंसाएंगे’ को दिया गया था। अब इस शो को कॉमेडियन जाकिर खान का नया कॉमेडी शो रिप्लेस करने जा रहा है। जाकिर के इस शो में कॉमेडी के साथ शेर-ओ-शायरी भी की जाएगी। इस शो के फॉर्मैट और रिलीज डेट जैसी कुछ डिटेल्स भी सामने आई हैं। आपको बता दें कि जाकिर की अपनी खुद की ऑडियंस है, जिन्हें जाकिर का कॉमेडी करने का अंदाज बहुत पसंद हैं। जाकिर के कॉमेडी करने का अंदाज भी शायराना है। इनका टारगेट अब बड़ी ऑडियंस तक पहुंचना है।

फिलहाल हुमा कुरैशी का शो मैडनेस मचाएंगे टीवी पर चल रहा है। खबर है कि यह शो जल्द ही बंद होने वाला है । ऐसे में जाकिर खान का शो अगस्त में शुरू हो सकता है। आपको बता दें कि कपिल शर्मा के शो की तरह इस शो में भी बॉलीवुड के बड़े सितारे मेहमान बन कर आएंगे। इससे पहले जाकिर खान ने 2017 में ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के सीजन 5 में मेंटर का काम किया था। जाकिर का नॉन-फिक्शन शो ‘फर्जी मुशायरा’ भी लोगों को काफी पसंद आया था। इस शो में जाकिर को अपने शायराना अंदाज में कॉमेडी करते हुए कुछ जाने-माने लोगों के साथ भी देखा गया था।

कपिल पहुंचे ओटीटी पर

हाल ही में कपिल शर्मा ने अपने नए शो के सीजन 1 की शूटिंग पूरी की है । कपिल का शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ नेटफ्लिक्स पर अप्रैल 2024 में शुरू हुआ। बताया जा रहा था कि इस शो को लोग कम पसंद कर रहे हैं इसलिए इसकी टीआरपी कम होने से इस शो को बंद किया जा सकता है। लेकिन इस शो कि टीम ने इन अफवाहों को गलत बताया है।