क्या फिल्ममेकर अनुराग कश्यप करेंगे तीसरी शादी?, बेटी ने कहा ‘मुझे बस भाई या बहन चाहिए’: Anurag Kashyap Third Wedding
Anurag Kashyap Third Wedding

Anurag Kashyap Third Wedding: फिल्ममेकर अनुराग कश्यप अपनी निजी ज़िंदगी के लिए हमेशा चर्चे में बने रहते हैं । इनकी 2 शादियां हुई थी और दोनों ही असफल रहीं । इनकी पहली शादी आरती बजाज से हुई थी, जो फिल्म एडिटर हैं। अनुराग की दूसरी शादी अभिनेत्री कल्कि कोचलीन से हुई थीं । अब अनुराग कश्यप की बेटी ने उनसे तीसरी शादी करने की बात की । इस पर अनुराग कश्यप ने कहा ‘ऐसा नहीं होगा क्योंकि मैं रिलेशनशिप पर्सन नहीं हूं और ना ही अच्छा पिता बन पाया।’

Also read : अनुराग कश्यप ने बनायी नई गर्लफ्रेंड

अब शादी नहीं करना चाहते अनुराग कश्यप

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप का पॉडकास्ट है । अनुराग से उनकी बेटी आलिया ने उनकी दोनों शादियों के असफल होने के बारे में बात की । साथ ही आलिया ने अपने पिता से तीसरी शादी के बारे में पूछा । इस पर फिल्ममेकर ने जवाब दिया ‘मुझे लगता है मैं रिलेशनशिप वाला पर्सन नहीं हूं । क्योंकि मैं काम को लेकर ओब्सेस हूं और जिस तरह की मेरी फिल्में हैं, उस हिसाब से मुझे यूरोप में रह कर फिल्में बनाना चाहिए था । तब शायद मैं रिलेशनशिप संभाल पाता।’ अनुराग कश्यप ने कहा कि यूरोप में रॉयल्टी सिस्टम है और पैसे आते रहते हैं । लेकिन यहां पर रॉयल्टी का कोई सिस्टम नहीं है । इसलिए यहां पर ज्यादा फिल्में बनानी पड़ती हैं ।

फिल्ममेकर ने खुद को कहा खराब पिता

इस पॉडकास्ट में अनुराग कश्यप ने अपनी बेटी से कहा, ‘तुम्हारी मां बहुत अच्छी मां बनी रहीं लेकिन मैं अच्छा पिता नहीं बन पाया क्योंकि मैं तुम्हारे साथ दोस्त की तरह रहा और तुम्हें पिता की जरूरत थी । तुम्हारी मां कुछ सालों तक मेरी भी पेरेंट्स बनी रहीं लेकिन मुझे पता है कि मैं खराब पिता हूं और तुमने मुझे बहुत मिस किया।’

बेटी को चाहिए सिबलिंग

आलिया ने इस दौरान मजाक करते हुए कहा कि उन्हें हमेशा से एक भाई या बहन कि जरूरत थी क्योंकि बचपन से वह अकेली बच्ची रही हैं । आलिया ने कहा, मुझे बस भाई या बहन चाहिए, मेरे किसी भी पेरेंट्स से।’ आगे आलिया ने अनुराग कश्यप से कहा, ‘मुझे लगा था आप दोनों के डिवोर्स के बाद आप लोग अलग-अलग लोगों को डेट करेंगे। जिससे मुझे एक भाई या बहन तो मिलेगा ही। इसके बाद अनुराग कश्यप ने आलिया को जवाब दिया कि आपके पिता बच्चे के लिए बहुत बूढ़े हो गए हैं।’

अनुराग कश्यप की फिल्में

अनुराग सिंह कश्यप ने बहुत सी सुपरहिट फिल्में बनाई हैं। ब्लैक फ्राइडे ,गैंग्स ऑफ वासेपुर व देव डी जैसी अनेकों फिल्में इनकी लिस्ट में शामिल हैं।