पता चला है कि अनुराग किसी मीडिया स्टूडेंट, जिसका नाम शुभ्रा शेट्टी है, उनके साथ डेट फरमा रहे जो सिर्फ 22 साल की है और अनुराग 45 के । सुनने में आया है कि शुभ्रा अनुराग की प्रोडक्शन कंपनी फैंटम फिल्म्स साथ काम कर रही हैं। सूत्रों का ये भी मानना है कि अनुराग और शुभ्रा लिव-इन रिलेशन में भी रह रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं अनुराग ने इंस्टाग्राम पर शुभ्रा की कई फोटो पोस्ट की हैं। 

 

 

 


 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

साथ ही किया है ये कमेंट Hottie at the wedding….हालांकि, अनुराग ने इन खबरों का खंडन करते हुए नाराजगी भी जाहिर की है। अनुराग की नाराजगी को देखते हुए मैं सिर्फ इतना कहूंगी कि अनुराग प्लीज इस रिश्ते को संभाल कर रखना, कहीं ये भी पहले  रिश्ते की तरह हाथ से ना निकल जाए।