Dhaba style kadhi pakora served hot with crispy pakoras and creamy yogurt curry

summary: होटल जैसा स्वाद पाने के लिए ये है ढाबा स्टाइल कढ़ी पकौड़ा की सीक्रेट रेसिपी

अगर आपको ढाबे वाली कढ़ी पकौड़ा पसंद है, तो यह रेसिपी आपके लिए ही है। गाढ़ी, क्रीमी कढ़ी और अंदर से नरम व बाहर से हल्के क्रिस्पी पकौड़े जब देसी तड़के के साथ मिलते हैं, तो स्वाद एकदम लाजवाब हो जाता है।

Kadhi Pakora Recipe: कढ़ी पकौड़ा एक ऐसी देसी डिश है जो हर किसी को पसंद आती है, खासकर जब उसका स्वाद ढाबा जैसा हो। गाढ़ी और खट्टी-मीठी कढ़ी, नरम पकौड़े और ऊपर से देसी तड़का इस खाने को और भी खास बना देता है। अक्सर लोग सोचते हैं कि ढाबा स्टाइल कढ़ी पकौड़ा घर पर बनाना मुश्किल है, लेकिन सही तरीके और कुछ आसान सीक्रेट्स अपनाकर आप इसे बहुत ही आसानी से घर पर बना सकते हैं। इस रेसिपी में हम आपको बताएंगे कि कढ़ी को कैसे गाढ़ा और स्मूद बनाएं, पकौड़ों को नरम कैसे रखें और ऐसा तड़का कैसे लगाएं जिससे बिल्कुल ढाबा जैसा स्वाद आए। यह रेसिपी रोज़ के खाने से लेकर खास मौके तक हर बार सबका दिल जीत लेगी। आइए जानते हैं इसकी रेसिपी ।

Dhaba style kadhi pakora served hot with crispy pakoras and creamy yogurt curry

Kadhi Pakora Recipe

कढ़ी पकोड़ा उत्तर भारत की लोकप्रिय पारंपरिक डिश है, जो खट्टे-मीठे स्वाद और आरामदेह अहसास के लिए जानी जाती है। बेसन और दही से बनी गाढ़ी कढ़ी में कुरकुरे बेसन के पकोड़े डालकर धीमी आंच पर पकाया जाता है। इसमें जीरा, मेथी दाना, हींग और सूखी लाल मिर्च का तड़का स्वाद को और निखार देता है। कढ़ी पकोड़ा आमतौर पर स्टीम्ड चावल या रोटी के साथ परोसी जाती है और रोज़मर्रा के खाने के साथ-साथ खास मौकों पर भी पसंद की जाती है।
Prep Time 20 minutes
Cook Time 30 minutes
Course: Main Course
Cuisine: Indian Cuisine
Calories: 400

Ingredients
  

कढ़ी के लिए
  • 1 कप खट्टा दही
  • 2/2 कप पानी
  • 1/2 चम्मच धनिया पाउडर
  • 1/3 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1/3 चम्मच हल्दी पाउडर
  • 2 चम्मच बेसन
  • नमक स्वादानुसार
पकौड़े के लिए
  • 1 कप बेसन
  • 1/2 चम्मच अजवाइन
  • 2 प्याज बारीक कटा हुआ
  • 2 हरी मिर्च बारीक कटा हुआ
  • पानी जरूरत अनुसार
  • तेल तलने के लिए
  • नमक स्वादानुसार
तड़के के लिए
  • 1 चम्मच तेल या घी
  • 1/2 चम्मच जीरा
  • 2 सूखी लाल मिर्च
  • हींग एक चुटकी
  • 8-10 करी पत्ता

Method
 

स्टेप 1: पकौड़ा बनाने की विधि
  1. एक बर्तन में बेसन लें। इसमें बारीक कटा प्याज़, नमक, लाल मिर्च डालें। थोड़ा-थोड़ा पानी मिलाकर गाढ़ा घोल बनाएं। कढ़ाही में तेल गरम करें और मध्यम आंच पर छोटे-छोटे पकौड़ा डालकर सुनहरे और कुरकुरे होने तक तल लें। पकौड़ा निकालकर अलग रख दें।
    A bowl of gram flour mixed with chopped onions, salt, and red chili powder, blended with water into a thick batter, while small pakoras are deep-fried in hot oil until golden and crispy.
स्टेप 2: कढ़ी का घोल तैयार करें
  1. एक बड़े बर्तन में खट्टा दही अच्छी तरह फेंट लें। इसमें बेसन, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च, नमक और पानी डालें। अच्छे से मिलाकर बिना गांठ का पतला घोल बना लें।
    A large bowl containing whisked sour yogurt mixed with gram flour, turmeric, red chili powder, salt, and water to form a smooth, lump-free thin batter.
स्टेप 3: तड़के की तैयारी
  1. कढ़ाही में थोड़ा तेल गरम करें। तेल गरम होने पर उसमें जीरा, राई, हींग और करी पत्ता डालें। तड़का चटकने लगे तो आंच धीमी कर दें।
    Hot oil in a pan with cumin seeds, mustard seeds, asafoetida, and curry leaves sizzling to release aroma.
स्टेप 4: तड़के में दही और बेसन का घोल मिलाएँ
  1. अब तैयार किया हुआ दही-बेसन का घोल धीरे-धीरे कढ़ाही में डालें। लगातार चलाते रहें ताकि कढ़ी फटे नहीं।
    The yogurt and gram flour mixture being slowly poured into the pan while stirring continuously to prevent curdling.
स्टेप 5: कढ़ी को उबालें
  1. धीमी आंच पर कढ़ी को पकाते रहें। बीच-बीच में चलाते रहें और उबाल आने दें। जब कढ़ी थोड़ी गाढ़ी हो जाए, तब अगला स्टेप करें।
    Kadhi simmering on low heat, being stirred occasionally as it thickens and comes to a gentle boil.
स्टेप 6: पकौड़ा मिलाएँ
  1. तले हुए पकौड़ा कढ़ी में डालें और 5–7 मिनट धीमी आंच पर पकने दें ताकि पकौड़ा नरम हो जाएं और कढ़ी का स्वाद अंदर तक चला जाए।
    Golden fried pakoras added into the simmering kadhi and cooked for a few minutes until they soften and absorb the flavors.
स्टेप 7: परोसने की तैयारी
  1. गैस बंद करें और ऊपर से हरा धनिया डालें। गरमागरम कढ़ी पकौड़ा चावल या रोटी के साथ परोसें।
    Finished kadhi pakora garnished with fresh coriander leaves, served hot with rice or roti.

Notes

कुछ अतिरिक्त टिप्स
  • कढ़ी बनाते समय दही और बेसन को अच्छे से फेंट लें और उसमें पानी धीरे-धीरे मिलाएं, इससे कढ़ी स्मूद बनेगी और पकते समय फटेगी नहीं। गैस पर रखते समय लगातार चलाते रहें, खासकर उबाल आने तक, ताकि नीचे न लगे और स्वाद सही रहे।
  • पकौड़ों के लिए बेसन का घोल न ज्यादा पतला रखें और न ज्यादा गाढ़ा, बस इतना कि चम्मच से गिराने पर धीरे गिरे। तेल मध्यम गरम हो, बहुत तेज होगा तो पकौड़े ऊपर से जल जाएंगे और अंदर से कच्चे रहेंगे, और ठंडा होगा तो पकौड़े तेल ज्यादा सोख लेंगे।
  • कढ़ी को धीमी आंच पर धीरे-धीरे पकाएं ताकि बेसन का कच्चापन पूरी तरह खत्म हो जाए और स्वाद गाढ़ा व अच्छा आए। बीच-बीच में चलाते रहें और जरूरत लगे तो थोड़ा पानी डाल सकते हैं।
  • तड़का हमेशा आखिर में बनाएं और उसे गरम-गरम कढ़ी पर डालें, इससे खुशबू और ढाबा वाला स्वाद दोनों बढ़ जाते हैं। तड़के में थोड़ी सी हींग और सूखी लाल मिर्च डालना स्वाद को और निखार देता है।
  • पकौड़े कढ़ी में डालने के बाद बहुत देर तक न उबालें, बस 5–7 मिनट काफी होते हैं, इससे पकौड़े नरम रहेंगे और गलेंगे नहीं। गैस बंद करके कढ़ी को 10 मिनट ढककर रखने से सारे मसालों का स्वाद अच्छे से मिल जाता है।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...