सफेद बालों पर इस तरह लगाएं मेहंदी, नहीं दिखेगी बुढ़ापे की सफेदी, जान लें सही स्टेप्स: How To Apply Henna
How To Apply Henna

Overview: सफेद बालों पर मेहंदी कैसे लगाएं?

How long to soak henna for grey hair: क्या आपके बाल भी वक्त से पहले सफेद होने लगे हैं? क्या आप अपने सफेद बालों को छुपाने के लिए अब तक हेयर डाई का इस्तेमाल करते हैं, तो अब आपको इसे छोड़ देना चाहिए। डाई से बालों को बहुच ही ज्यादा नुकसान होता है। ऐसे में आप अपने सफेद बालों को कवर करने के लिए नेचुरल हेना का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल सदियों से किया जाता रहा है। इससे बाल नेचुरली शाइन करते हैं और घने भी होते हैं।

How To Apply Henna: क्या आपके बाल भी वक्त से पहले सफेद होने लगे हैं? क्या आप अपने सफेद बालों को छुपाने के लिए अब तक हेयर डाई का इस्तेमाल करते हैं, तो अब आपको इसे छोड़ देना चाहिए। डाई से बालों को बहुच ही ज्यादा नुकसान होता है। ऐसे में आप अपने सफेद बालों को कवर करने के लिए नेचुरल हेना का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल सदियों से किया जाता रहा है। इससे बाल नेचुरली शाइन करते हैं और घने भी होते हैं।

इसमें रोगाणुरोधी गुण होते हैं, जो स्कैल्प और बालों को हेल्दी रखते हैं। अगर आप भी सफेद बालों से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आपको मेहंदी का सही इस्तेमाल पता होना चाहिए। आइए जानें सफेद बालों पर मेहंदी कैसे लगानी चाहिए?

Also read: हेयर वैक्स का इस्तेमाल कैसे करें? जान लीजिए स्टेप्स, बाल होंगे एकदम परफेक्ट सेट: Hair Wax Using Tips

सफेद बालों को काला करने की सामग्री

  • 1-2 बड़े चम्मच काली चाय की पत्तियां
  • 2-3 बड़े चम्मच मेंहदी पाउडर
  • 2-3 कप पानी
  • ½ चम्मच नीबू का रस
  • आधा कप आंवला पाउडर
  • एप्लिकेटर ब्रश
  • एक मिश्रण का कटोरा

सफेद बालों पर मेहंदी लगाने के स्टेप्स

How To Apply Henna-Henna and Green Tea Hair Mask
Steps to apply henna on white hair

सफेद बालों को सही केवरेज देने के लिए आपको मेहंदी को सबसे पहले तैयार करना होगा। आइए जानें इसे तैयार करने और लगाने के सही स्टेप्स-

स्टेप 1: चाय की पत्तियों को पानी में कुछ देर तक उबालें। इसे धीमी आंच पर उबालें। इसके उबल जाने पर इसे ठंडा कर लें। अब इसमें मेहंदी पाउडर मिला लें।

स्टेप 2: मेहंदी पाउडर को लगभग 8 घंटे या रात भर के लिए पानी में भिगो दें। मेहंदी में काली चाय का पानी, नींबू का रस और आंवला पाउडर मिक्स कर लें। इससे बालों को नेचुरल ब्लैकनेस मिलेगी।

स्टेप 3: दाग से बचने के लिए एक पुरानी टी-शर्ट पहनें। अपने बालों को बांट लें। जड़ से सिरे तक के भाग को कवर करने के लिए एप्लिकेटर ब्रश का उपयोग करें। इसे अच्छे से जड़ों तक लगाने के बाद डिस्पोजेबल शॉवर कैप पहनें।

स्टेप 4: मेहंदी को बालों पर 30 मिनट के लिए लगाकर रखें। इसके सूख जाने पर इसे ठंडे पानी की मदद से साफ करें। तुरंत शैम्पू न करें, केवल पानी से धोएं। आप अगले दिन अपने बालों को शैम्पू कर सकते हैं। इसे आप महीने में 2 बार यूज कर सकते हैं।

क्या मेहंदी सफेद बालों को कम कर सकती है?

Can henna reduce gray hair?
Can henna reduce gray hair?

एक्सपर्ट्स की मानें, तो मेहंदी एक कैमिकल फ्री हेयर डाई की तरह काम करती है। ये बालों को नेचुरल ब्राउन और लाल-नारंगी रंग देती है। इसका असर लगभग एक महीने तक दिखता है। इसमें एलोवेरा, आंवला और कॉफी जैसे इंग्रीडिएंट मिलाने से इसके गुण और भी बढ़ जाते हैं। इससे बालों की नेचुरल शाइन भी बढ़ती है।

बालों के लिए मेंहदी के फायदे

get rid of split ends with henna
Benefits of henna for hair

मेंहदी अपने औषधीय गुणों के लिए जानी जाती है। इसके एंटीऑक्सीडेंट, सूजन-रोधी, जीवाणुरोधी और कैंसर-रोधी गुण इसे स्कैल्प और बालों के लिए सुरक्षित बनाते हैं। ये बालों को घना, काला और हाइड्रेट करने का काम करते हैं। मेंहदी की पत्ती के अर्क में रोगाणुरोधी गुण होते हैं, जो स्कैल्प इंफेक्शन से राहत दिलाते हैं।

Leave a comment