मेंहदी में मिलाकर लगाएंगे ये चीजें, तो काले और घने होंगे बाल: Henna Hair Mask
Henna for hair growth and thickness

Henna Hair Mask: लंबे, घने और काले बालों का सपना भला कौन नहीं देखता। हर महिला का चाहत होती है कि उसके बाल लंबे और खूबसूरत हों। आजकल के इस बिजी लाइफस्टाइल में अपने बालों का सही केयर कर पाना थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है। इसकी वजह से बाल बेजान और कमजोर हो जाते हैं। इसके लिए महिलाएं बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं।

इसके बाद भी बालों पर इसका असर नहीं दिखता। ऐसे में आपको अपने बालों को चमकदार और घना बनाने के लिए कुछ नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसे में आप अपने बालों की शाइन और ग्रोथ को बनाए रखने के लिए मेहंदी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

मेंहदी के हेयर मास्क आपके बालों से जुड़ी कई तरह की समस्याओं को दूर कर सकता है। आइए जानते हैं मेहंदी के हेयर मास्क लगाने के फायदों के बारे में। 

मेहंदी और अंडे का हेयर मास्क

Henna Hair Mask
Henna and egg hair mask

अंडे को बालों की ग्रोथ और शाइन के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है। इसके अंदर प्रोटीन होता है, जो आपके बालों को हेल्दी बनाए रखने का काम करता है। इसका हेयर मास्क आपके बालों को कई तरह के जरूरी न्यूट्रिएंस देता है। 

सामग्री

  • मेहंदी- 2 चम्मच
  • अंडा- 1

कैसे बनाएं हेयर मास्क

  • इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आपको चाहिए एक बाउल। 
  • बाउल में मेहंदी और अंडे को मिक्स कर लें। 
  • इसके अंदर जरूरत के हिसाब से पानी मिलाएं। 
  • ध्यान रहे आपका हेयर पैक बिल्कुल गाढ़ा हो। 
  • अब इस पेस्ट को अपने बालों पर अप्लाई करें। 
  • इसे 20 मिनट तक लगा रहने दें। इसके सूखने पर इसे मसाज करते हुए शैंपू की मदद से साफ कर लें। 
  • ये पैक बालों को लंबा और घना बनाने का काम करता है। 

मेहंदी और शिकाकाई का पैक

Mehendi and Shikakai Pack
Mehendi and Shikakai Pack

शिकाकाई में मौजूद गुण आपके बालों को शाइनी बनाने का काम करते हैं। इसे मेंहदी के साथ लगाने से ना केवल आपके बाल काले होते हैं, बल्कि इससे हेयर फॉल की समस्या भी कम होती है।

सामग्री

  • मेहंदी- 2-3 चम्मच
  • शिकाकाई पाउडर- 1 चम्मच
  • आंवला का रस- 1 चम्मच

कैसे बनाएं हेयर मास्क

  • इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आपको चाहिए एक बाउल। 
  • अब इस बाउल में मेहंदी, शिकाकाई का पाउडर और आंवला का रस मिला लें।
  • अब इसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर इसे अच्छे से मिक्स कर लें। 
  • इस पैक को अपने बालों पर 30 मिनट के लिए अप्लाई करें। 
  • इसके सूखने के बाद इसे पानी और शैंपू की मदद से अच्छे से साफ कर लें। 
  • इस पैक को आप महीने में 2 बार यूज कर सकते हैं। 
  • इसके इस्तेमाल से आपके बालों में एक नेचुरल शाइन आ जाएगी। 

इन बातों का रखें ध्यान

  • कभी भी मेंहदी या किसी भी तरह के हेयर मास्क को बहुत ज्यादा देर के लिए ना लगाएं। इससे आपके स्कैल्प और आपकी आंखों को नुकसान पहुंत सकता है। 
  • इसके अलावा जब आप इन हेयर पैक का इस्तेमाल करने लगें, तो इसके बाद बालों पर कुछ दिनों तक कुछ और ना लगाएं।