घने-काले बालों के साथ चाहिए मजबूती तो मेहंदी में मिलाएं ये चीजें, तुरंत दिखेगा असर: Henna Benefits for Hair
Henna Benefits for Hair

Henna Benefits for Hair: बालों के लिए मेहंदी लगाना रामबाण की तरह काम करता है। इसको बालों में लगाने से प्राकृतिक रंग के साथ ही पोषण भी मिलता है। मेहंदी को समय-समय पर लगाते रहने से बालों में चमक बनी रहती है और आपको केमिकल वाले हेयर कलर लगाने की जरूरत भी नहीं पड़ती। हिना आपके बालों को काला और घना करती हैं। अगर मेहंदी के पत्तों को पीसकर बालों में लगाया जाए तो यह बेहद फायदेमंद होता है। हालांकि आजकल लोग पत्तों के बजाए मार्केट में मिलने वाले पेस्ट को लगाना पसंद करते हैं क्योंकि यह काम झंझट वाला लगता है। तो आप अपने मेहंदी के पेस्ट में कुछ चीजों को मिलाकर इसे और भी हेल्दी बना सकते हैं, जिससे आपके बालों को नेचुरल रंग के साथ-साथ मजबूती भी मिलेगी और आपके बालों से जुड़ी कई समस्याएं दूर हो सकती हैं।

Also read: हेयर ब्लॉअर इस्तेमाल करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान: Hair Blower Tips

Henna Benefits for Hair
Amla Powder for Hair

मेहंदी में आंवले का पाउडर मिलाकर लगाने के कई फायदे होते हैं। आंवले में विटामिन सी मौजूद होता है जो आपके बालों को मजबूती देने का काम कर सकता है। मेहंदी में आंवले का डालकर लगाने से हेयर फॉलिकल्स को पोषण प्राप्त होता है, जो आपके बालों की ग्रोथ में मदद करते हैं। आंवला पाउडर को मेहंदी में मिलाने से झड़ते बालों और पतले बालों की परेशानी से छुटकारा पाया जा सकता है।

जो लोग डल और ड्राई हेयर की समस्या से परेशान रहते हैं। वह मेहंदी के पेस्ट में अंडे का पीला वाला भाग मिलाकर लगा सकते हैं। लेकिन इसे अप्लाई करने के पहले बालों में तेल की चंपी करें। इससे बाल सिल्की और सुंदर हो जाते हैं तो अगली बार मेहंदी के पेस्ट में अंडं के येलो पार्ट को मिलाना बिल्कुल ना भूलें।

fenugreek
benefits of fenugreek for hair dandruff

मेहंदी का पेस्ट तैयार करते समय उस कटोरी में तीन से चार चम्मच मेथी पाउडर मिलाकर बालों में अप्लाई करें। इसके लिए एक दिन पहले ही मेथी के पाउडर को एक कटोरी में पानी डालकर भीगो दें। फिर सुबह मेहंदी में इसे मिला सकते हैं। आप चाहें तो इसमें नींंबू का रस या दही भी मिक्स कर सकते हैं। इससे स्कैल्प में होने वाली रूसी से पूरी तरह छुटकारा मिल सकता है और झड़ते बालों की समस्या भी दूर हो जाएगी।

अगर आपके बाल सफेद हो रहे हैं या झड़ने लगे हैं तो इसके लिए मेहंदी के पेस्ट में भृंगराज का पाउडर अच्छी तरह मिक्स करें। फिर इसमें आप शिकाकाई रीठा और आंवले का पाउडर भी मिला सकते हैं। यह सारी चीज बालों के लिए बेहद फायदेमंद माने जाते हैं और बालों की चमक को बढ़ाते है। इसके साथ ही बालों को मजबूती भी मिलती है।

Aloe vera
Aloe vera and henna

एलोवेरा का इस्तेमाल स्किन के लिए ही नहीं बल्कि बालों के लिए भी रामबाण बताया जाता है। अगर आप अपने बालों को अच्छी ग्रोथ देना चाहती हैं तो मेहंदी में फ्रेश एलोवेरा को मिलाकर लगाएं। यह आपके बालों को कंडीशन करने में हेल्प कर सकते हैं। इसके लिए मेहंदी के पेसंट में एलोवेरा जेल को अच्छी तरह मिक्स करके छोड़ी देर के लिए छोड़ें। फिर हाथों या ब्रश की मदद से इस लेप को बालों में लगा लें। दो घंटा होने के बाद बालों को सादे पानी से वॉश कर लें।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...