स्किन टोन के अनुसार चुनें अपना हेयर कलर: Hair Colour Ideas
Hair Colour Ideas

हेयर कलर करवाने से पहले जान लें अपना स्किन टोन

हमेशा हेयर कलर अपनी स्किन टोन के अनुसार कराना चाहिए। आइए जानते हैं कि किस स्किन टोन पर कौन सा हेयर कलर बेस्ट होता है।

Hair Colour Ideas: आजकल महिलाएं सफेद बालों को छिपाने के लिए हेयर कलर का सहारा लेती हैं। इन दिनों हेयर कलर कराना एक ट्रेंड बन चुका है। स्टाइलिश और खूबसूरत लुक पाने के लिए महिलाएं बालों में अलग-अलग तरह के कलर करवाना पसंद करती हैं। हालांकि, महिलाएं ट्रेंड फॉलो करने के चक्कर में कभी-कभी कुछ गलतियां कर देती है, जिस वजह से उनका पूरा लुक खराब हो जाता है।

दरअसल, जब बालों में कलर कराने की बात आती है, तो इसके लिए आपको आपका सही स्किन टोन पता होना जरूरी है, क्योंकि अक्सर जो भी कलर ट्रेंड में होता है, वह जरूरी नहीं है कि आप पर भी सूट करें। हमेशा हेयर कलर अपनी स्किन टोन के अनुसार कराना चाहिए। आइए जानते हैं कि किस स्किन टोन पर कौन सा हेयर कलर बेस्ट होता है।

Hair Colour Ideas: फेयर स्किन टोन

Hair Colour Ideas
Fair Skin Tone Hair Colour Ideas

हमेशा कहा जाता है कि जिस महिला की स्किन टोन फेयर होती है, उस पर हर कलर अच्छा लगता है। लेकिन, ऐसा नहीं हैं। गोरे स्किन टोन के लिए लाइट ब्राउन या डार्क ब्लॉन्ड हाइलाइट्स काफी अच्छे लगते हैं या फिर महिला अगर अधिक गोरी है, तो वह रेड हेयर भी करवा सकती है। गोरी महिलाओं के बालों पर ब्राइट कलर काफी शूट करते हैं। फेयर स्किन टोन के साथ ब्लोंड, रेड और लाइट ब्राउन या चॉकलेट के शेड्स भी काफी अच्छे लगते हैं।

डस्की स्किन टोन

Hair Colour Ideas Tips
Hair Colour for Dusky Skin

कई महिलाओं के स्किन टोन डस्की होते हैं। लेकिन वह बेहद खूबसूरत होती हैं। डस्की स्किन टोन महिलाओं पर डार्क चॉकलेट ब्राउन कलर काफी अच्छा लगता है, लेकिन हेयर कलर करवाते समय महिलाओं को यह ध्यान रखने की जरूरत है कि स्किन टोन का कॉम्प्लेक्शन जितना डार्क होगा बालों का कलर भी उतना ही डार्क रहना चाहिए, नहीं तो आपका पूरा लुक खराब हो सकता है। इसके साथ ही डस्की स्किन टोन की महिलाएं डार्क ब्राउन या फिर रेड अंडरटोन कलर भी करवा सकती है। यह उन पर काफी सूट करेगा। लेकिन, उन्हें ब्राइट हेयर कलर से बचने की जरूरत है, क्योंकि डस्की स्किन पर ब्राइट कलर नहीं अच्छे लगते हैं।

येलो स्किन टोन

Hair Colour Tips
Hair Colour for Yellow Skin

अगर आपका स्किन टोन हल्का पीला है, तो आप डार्क ब्राइट कलर अपने बालों पर करा सकती हैं। आप चाहें तो डार्क ब्राउन या नेचुरल कलर अपने बालों में करवा सकती हैं, क्योंकि लाइट कलर से आपको नेचुरल लुक नहीं मिलेगा। इसलिए येलो स्किन टोन की महिलाओं को लाइट कलर अपने बालों में कभी नहीं कराना चाहिए। नहीं तो उनका पूरा लुक बर्बाद हो सकता है।

मीडियम स्किन टोन

Hair Colour Tips
Medium Skin Tone

हमारे देश में अधिकांश महिलाएं मीडियम स्किन टोन की होती है। उनपर नेचुरल ब्लैक या डार्क ब्राउन कलर बेहद सूट करते हैं। अगर महिलाएं अपने बालों में नेचुरल ब्लैक या डार्क ब्राउन कलर कराएं तो उनके चेहरे पर अलग शाइन आता है। आपके बाल पहले से ही डार्क कलर के हैं, तो अपने बालों के नेचुरल कलर से मिलता-जुलता शेड ही इस्तेमाल करें।

हर महिला का अलग स्किन टोन होता हैं, इसलिए उन्हें अपने स्किन टोन के हिसाब से ही बालों को कलर कराना चाहिए। वहीं, कलर कराने के साथ-साथ बालों की देखभाल करना और उन्हें स्वस्थ बनाए रखना भी जरूरी है।