बालों को हाईलाइट कराने से पहले जान ले कुछ जरूरी बातें
आजकल बालों को हाईलाइट कराने का चलन जोरों से बढ़ गया है। इससे बालों को एक बिल्कुल ही नया लुक मिलता है। आज के ट्रेंड में तो रेड,ब्लू,ग्रीन तक के कलरों से अपने बालों को हाईलाइट कर रहे हैं।
Hair Colour Highlights: आजकल बालों को हाईलाइट कराने का चलन जोरों से बढ़ गया है। इससे बालों को एक बिल्कुल ही नया लुक मिलता है। सिर्फ महिलाएं ही नहीं पुरुष भी बालों को हाईलाइट कराने से नहीं चूक रहें। आजकल ये एक नया ट्रेंड भी बनता जा रहा है। इससे आपका लुक काफी स्टाइलिश दिखता है। ये अलग अलग रंगों में किया जाता है। पहले ज्यादातर लोग अपने बालों को हाईलाइट कराने के लिए सिर्फ ब्राउन या बरगंडी कलर ही चुज करते थे,लेकिन आज के ट्रेंड में तो रेड,ब्लू,ग्रीन तक के कलरों से अपने बालों को हाईलाइट कर रहे हैं।
अगर, आप भी सोच रहे हैं बदले जमाने के साथ खुद को बदलने का और अपने बालों को एक नया रंग देकर अपने लुक को स्टाइलिश करने का तो एक बार बालों को हाईलाइट कराने से पहले कुछ बातों को जान ले तो अच्छा रहेगा। क्यूंकि हेयर हाईलाइटिंग में अलग अलग रंगों का इस्तेमाल किया जाता है,जिनमें केमिकल्स होते हैं। जिससे बालों पर इसके साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं जिससे बाद में आपको पछताना ना पड़े I इसलिए अपने बालों की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए कुछ बातें जान लें तो बेहतर होगा।
कलर का चुनाव

अगर आपने बालों को हाईलाइट कराने का मन बना ही लिया है तो सबसे पहले कलर का चुनाव अपने स्किन टोन के हिसाब से चुने। ये पहले डिसाइड करें कि कौन सा कलर आपके बालों को सूट करेगा। वैसे तो मार्केट में बहुत से कलर अवैलेबल हैं लेकिन ब्राउन और बेज हर तरह के स्किन टोन पर सूट करता है। और इससे अच्छा लुक भी आता है।
मौसम का ध्यान

जी हां! बालों को हाईलाइट कराते समय मौसम का भी ध्यान रखना जरूरी है। अगर गर्मियों में बालों को हाईलाइट करा रहे हैं, तो हल्का रंग और सर्दियों में करा रहे हैं तो गहरे रंगों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
प्रोडक्ट्स का चुनाव

बालों को हाईलाइट कराना है तो कोई भी प्रोडक्ट यूं ही ना ले लें। क्यूंकि ये बालों का सवाल है तो मार्केट से हमेशा ब्रांडेड और वेल रिव्यूइड प्रोडक्ट का ही चुनाव करें नहीं तो सस्ते के चक्कर में आपके बालों को नुक़सान पहुंच सकता है। इसके लिए आप प्रोफ़ेशनल हेयर स्टाइलिस्ट से ही कलर कराएं।
बालों को हाइटलाइट कराने के बाद अच्छे शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें। जिससे आपके बालों का कलर लंबे समय तक बना रहेगा।
कुछ अन्य ट्रिक्स जिन्हें हमेशा ध्यान रखें

*अगर आप पहली बार हाईलाइटिंग करा रही हैं तो मोटे लेयर की बजाय पतले लेयर पर कराएं।
*बालों को हीट ना दें मतलब हेयर स्ट्रेटनर और कर्लर को ना ही इस्तेमाल करें।
*बालों को धोने के लिए गर्म पानी और सल्फेट वाले शैंपू से बचें। बल्कि बालों को ठंडे यानि नॉर्मल पानी से धोएं और सल्फेट फ्री शैंपू का इस्तेमाल करें।
*कुछ लोग अपने बालों को एक के बजाय दो तीन कलर से रंगवा लेते हैं। ये हो सकता है कि आपके बालों को भद्दा सा लगें और अलग अलग केमिकल्स आपके बालों को नुक़सान भी पहुंचा सकते हैं।
बालों में कोई भी रंग के इस्तेमाल से पहले किसी प्रोफेशनल्स की राय जरूर लें।
