फेस्टिवल में ट्राय करें ये 10 हेयर कलर
हेयर कलर न केवल बालों को नया और स्टाइलिश लुक देते हैै, बल्कि इनसे पूरे चेहरे का लुक बदल जाता है।
Hair Colour Ideas: त्यौहारों का समय आ चुका है और ऐसे में कॉलेज गोइंग गर्ल्स से लेकर वर्किंग वुमन और हाउस वाइव्स सभी में नये हेयर कलर ट्राय करने का ट्रेंड खूब चल रहा है। ये कलर न केवल बालों को नया और स्टाइलिश लुक देते हैै, बल्कि इनसे पूरे चेहरे का लुक बदल जाता है। लेकिन, इसके लिए सही रंग जो आपके बालों पर सूट करे, का चयन करना ज़रूरी है। आप भी इस फेस्टिव सीजन में अपने बालों को कलर करवाने की सोच रही है, तो आप ये कुछ ट्रेंडी हेयर कलर ट्राय कर सबके बीच आकर्षण का केन्द्र बन सकती हैं । चलिए जानते हैं इन हेयर कलर के बारे में-
ओंब्रे

यह हेयर कलर दो शेड्स में आता है जो आपके बालों को हाइलाइट लुक देता है। ओंब्रे कलर करवा रही हैं, तो ध्यान रखें कि नेचुरल रंगों का ही चयन करें। यह शॉर्ट और लॉन्ग दोनों तरह के बालों में अच्छा लगता है।
सोंब्रे

ओंब्रे स्टाइल की तुलना में यह थोड़ा कम शेड्स देता है। अगर आप एथनीक वियर का चयन करती हैं तो यह रंग आपके लिये बेस्ट है।
सुपर सोंब्रे

सुपर सोंब्रे या ब्लोंड सोंब्रे बालों को काफी खूबसूरत और यूनिक लुक देता है। आप बोल्ड लुक नहीं चाहती हैं, तो यह रंग ट्राय करें। सिल्की बालों पर यह कलर बहुत अच्छा लगता है।
ग्रोंब्रे

अगर आप अपने बालों को डबल शेड देना चाहती हैं तो गोम्ब्रे कलर को चुनें। इस समय यह कलर खूब ट्रेंड में है। यदि आप अपने बालों को डार्क ग्रे और ऊपर के बालों लाइट शेड देना चाहती है तो इस कलर को ट्राय करें।
बरगंडी

यह कलर अधिकांश लोग पसंद करते हैं। भारतीय महिलाओं की स्किन टोन के साथ यह रंग सबसे ज्यादा सूट करता है। एथनिक और वेस्टर्न दोनों तरह के आउटफ़िट्स के साथ यह रंग अच्छा लगता है।
डिप डाई

यह बहुत कुछ ओंब्रे रंग से मिलता जुलता है। इसमें आखिरी के बालों को लाइट या ब्राइट लुक दिया जाता है।
बलायज़
बलायज़ हेयरकलर स्टाइल काफी पॉपुलर हो रहा है। इसमें बालों को दो शेड्स हल्का ब्राउन और शाइनी येलो लुक दिया जाता है।

ब्लॉन्ड कलर
आजकल ब्लॉन्ड कलर भी काफी ट्रेंड में हैं। ब्लॉन्ड कलर्स इंडियन बालों पर, जो आमतौर पर ब्लैक या डार्क ब्राउन होते हैं काफी अच्छे लगते हैं। इसमें वार्म और कूल दो शेड्स होते हैं। स्किन टोन के हिसाब से आप इनका चयन कर सकती हैं।

ऐश ब्राउन हाईलाइट
अगर आप इस बार करवाचौथ या दिवाली पर कोई रेड कलर की ड्रेस या फिर लहंगा पहन रही हैं, तो अपने बालों को आगे के हिस्से पर ऐश ब्राउन हाइलाइट करवा सकती हैं।

कारमेल हाईलाइट
कारमेल हाइलाइट आपके बालों को डिफरेंट और अच्छा लुक देगा। अगर आपके आगे के बाल शॉर्ट हैं तो यह कलर आपके ऊपर बहुत सूट करेगा। कारमेल कलर के दो शेड्स होते हैं, जो बालों को एक हाइलाइट लुक देते हैं। इस पर रेड या फिर ब्राउन कलर की साड़ी या लहंगा पहन सकती हैं।

आप भी इस बार त्यौहार के समय में ये स्टाइलिश हेयर कलर ज़रूर ट्राय करें।
