भारत के टॉप मेट्रो सिटीज़ से 10 अमेजिंग वीकेंड गेटवे: Weekend Gateways
Weekend Gateways Plan

10 वीकेंड गेटवे पहुंचकर परिवार के साथ बिताएं समय

वीकेंड किसी भी कामकाजी इंसान के लिए सकून लेकर आता है जिसमें वह अपना पेंडिंग काम निपटा सके और वीकेंड ट्रिप को प्लान कर सके।

Weekend Gateways: मेट्रो सिटीज़ की भागदौड़ की ज़िन्दगी में व्यस्तता इतनी ज़्यादा रहती है कि लम्बी छुट्टियों का इन्तज़ार परस्पर लम्बा ही खिंचता जाता है। ऐसे में वीकेंड किसी भी कामकाजी इंसान के लिए सकून लेकर आता है जिसमें वह अपना पेंडिंग काम निपटा सके और वीकेंड ट्रिप को प्लान कर सके। यह छोटी-छोटी यात्राएँ हमारे जीवन में किसी थरेपी की तरह काम करती हैं और हम इन यात्राओं के बाद रिचार्ज हो जाते हैं। लेकिन इस बीच सबसे मुश्किल काम है अपने शहर के पास एक परफेक्ट वीकेंड गेटवे डेस्टिनेशन चुनना। इस लेख में हम आपको देश के टॉप मेट्रो सिटीज़ से 10 अमेजिंग वीकेंड गेटवे के बारे में बता रहे हैं, ताकि आप अपनी सहूलियत के हिसाब से अपनी यात्रा को प्लान कर सकें।

यह भी देखे-रानीखेत घूमने का प्लान है? यहां पढ़िए कंप्लीट ट्रेवल गाइड

Weekend Gateways: मुंबई (लवासा वीकेंड गेटवे)

Weekend Gateways
Weekend Gateways From Mumbai

मुंबई की तेज़ रफ़्तार ज़िन्दगी और काम के लगातार बोझ से यदि आप तंग आ चुके हैं तो लवासा आपका सबसे अच्छा  वीकेंड गेटवे साबित हो सकता है। यह घूमने टहलने के लिहाज़ से काफ़ी अच्छा डेस्टिनेशन है। यह अपने सुहाने मौसम और मनमोहक जगहों की वजह से पसंद की जाती है।

दूरी- मुंबई से लगभग 187 किमी

मुंबई के पास अन्य प्रसिद्ध वीकेंड गेटवे- लवासा के अलावा अन्य प्रसिद्ध वीकेंड गेटवे गोवा, लोनावाला, खंडाला, महाबलेश्वर, पंचगनी और माथेरान हैं।

दिल्ली (मसूरी वीकेंड गेटवे)

Weekend Gateways in Delhi
Weekend Gateways form Delhi

भागदौड़ और कामकाज के अलावा दिल्ली के लोगों की एक सबसे बड़ी समस्या प्रदूषण है इसलिए छुट्टी आने से पहले ही लोग शहर से बाहर निकलने के बारे में सोचने लगते हैं। वैसे तो दिल्ली के आसपास मसूरी एक ख़ूबसूरत जगह है जहां जाने के लिए आप अपनी वीकेंड ट्रिप प्लान कर सकते हैं। 

दूरी- दिल्ली से लगभग 287 किमी 

दिल्ली के पास अन्य प्रसिद्ध वीकेंड गेटवे- मसूरी के अलावा अन्य प्रसिद्ध वीकेंड गेटवे आगरा, कसौली, नैनीताल, शिमला, हरिद्वार, ऋषिकेश और रानीखेत हैं।

हैदराबाद (हम्पी वीकेंड गेटवे)

Hyderabad Weekend Gateways
Hyderabad

लोग कहते हैं कि हैदराबाद के लोगों को यात्रा करना उतना ही पसंद है जितना बिरयानी! यदि आप भी एक यात्रा-प्रेमी हैदराबादी हैं तो आपके लिए जो एक हम्पी वीकेंड गेटवे आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है! वास्तुकला और ऐतिहासिक स्मारकों को देखना आपके लिए अनोखा साबित होगा।

दूरी- हैदराबाद से लगभग 377 किमी

हैदराबाद के पास अन्य प्रसिद्ध वीकेंड गेटवे- मसूरी के अलावा अन्य प्रसिद्ध वीकेंड गेटवे वारंगल, नागार्जुनसागर, अनंतगिरि पहाड़ियाँ, गुलबर्गा, श्रीशैलम और विशाखापत्तनम हैं।

बेंगलुरु (चिकमगलूर वीकेंड गेटवे)

Weekend Gateways
Benglore Weekend Gateways

बेंगलुरु शहर के ट्रैफिक और अव्यवस्था और पूरे सप्ताह के काम से यदि आप थक चुके हैं तो चिकमगलूर की ताजी हवा को कोई मात नहीं दे सकता है। इस जगह पर आपको कॉफी के विशाल बागान मिलेंगे और घाटियों की प्राकृतिक सौंदर्यता आपका मन मोह लेगी। 

दूरी- बेंगलुरु से लगभग 243 किमी

बेंगलूर के पास अन्य प्रसिद्ध वीकेंड गेटवे- चिकमगलूर के अलावा अन्य प्रसिद्ध वीकेंड गेटवे लेपाक्षी, ऊटी, मैसूर, वायनाड, नंदी हिल्स, भीमेश्वरी, यरकौड और शिवानासमुद्र जलप्रपात है।

कोलकाता (सुंदरबन वीकेंड गेटवे)

कोलकाता की भागमभाग भरी जीवनशैली से भला कौन नहीं परिचित होगा। ऐसे में अगर आप शहर से निकलकर कहीं जाने के लिए सोच रहे हैं तो सुंदरबन एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यूनेस्को की विश्व विरासत स्थल में आने वाले इस वन में आपको भरपूर जैव विविधता देखने को मिलेगी।

दूरी- कोलकाता से लगभग 109 किमी

कोलकाता के पास अन्य प्रसिद्ध वीकेंड गेटवे- सुंदरबन के अलावा अन्य प्रसिद्ध वीकेंड गेटवे रवंगला, बक्खाली, शांतिनिकेतन, कलिम्पोंग, चलसा और ताजपुर शामिल हैं।

चेन्नई (पांडिचेरी वीकेंड गेटवे)

चेन्नई दक्षिणी भारत के खूबसूरत शहरों में से एक है और इसके आसपास कई अच्छे वीकेंड गेटवे भी हैं। चेन्नई के पास सबसे शांतिपूर्ण सप्ताहांत गेटवे के बारे में सोचते समय हमारे दिमाग में सबसे पहली जगह पांडिचेरी का आता है, यह घूमने टहलने के लिहाज़ से एक अच्छी जगह है। 

दूरी- चेन्नई से लगभग 150 किमी 

चेन्नई के पास अन्य प्रसिद्ध वीकेंड गेटवे- पांडिचेरी के अलावा अन्य प्रसिद्ध वीकेंड गेटवे महाबलीपुरम, पुलिकट, कांचीपुरम, नागलपुरम, येल्लागिरी, वेल्लोर, थेरंगमबाड़ी और हॉर्सली हिल्स हैं।

जयपुर (भानगढ़ वीकेंड गेटवे)

Weekend Gateways Ideas
Jaipur

जयपुर को अपने ऐतिहासिक आकर्षणों के साथ-साथ कई खूबसूरत वीकेंड गेटवे भी मिले हैं। लेकिन अगर आप अपनी छुट्टी का आनंद लेने के लिए किसी डेस्टिनेशन की तलाश कर रहे हैं, तो भानगढ़ एक अनोखा विकल्प हो सकता है! यह एक हॉन्टेड जगह के तौर पर विख्यात है जबकि किला अपनी स्थापत्य सुंदरता के लिए जाना जाता है।

दूरी- जयपुर से लगभग 85 किमी 

जयपुर के पास अन्य प्रसिद्ध वीकेंड गेटवे- भानगढ़ के अलावा अन्य प्रसिद्ध वीकेंड गेटवे अजमेर, पुष्कर, मथुरा, आगरा जैसे कई अन्य रोमांचकारी गेटवे भी हैं। कोटा, ग्वालियर, जोधपुर और बीकानेर।

अहमदाबाद (कच्छ वीकेंड गेटवे)

Weekend Gateways Plan
Ahemdabad

अहमदाबाद मौज-मस्ती पसंद लोगों का शहर है। आप भी अहमदाबाद में रह रहे हैं और बेस्ट वीकेंड गेटवे की तलाश कर रहे हैं, तो कच्छ से ज्यादा सुखदायक और करिश्माई और क्या हो सकता है?

दूरी- अहमदाबाद से लगभग 400 किमी 

अहमदाबाद के पास अन्य प्रसिद्ध वीकेंड गेटवे- कच्छ के अलावा अन्य प्रसिद्ध वीकेंड गेटवे सापुतारा, लोथल, उदयपुर, माउंट आबू, दीव, चित्तौड़गढ़, राजकोट, वड़ोदरा और सिलवासा है।

गुवाहाटी (चेरापूंजी वीकेंड गेटवे)

गुवाहाटी अपने आप में देश भर के लोगों के लिए एक ख़ूबसूरत डेस्टिनेशन है। यह प्राकृतिक रूप से काफ़ी ख़ूबसूरत और हरभरा नगर है। आप गुवाहाटी के बाहर जाने के बारे में सोच रहे हैं, तो चेरापूंजी एक अच्छा वीकेंड गेटवे साबित होगा। झीलों, घने जंगलों, पहाड़ियों और झरनों से भरा चेरापूंजी प्रकृति और धरती के स्वर्ग के बहुत करीब है।

दूरी- गुवाहाटी से लगभग 150 किमी

गुवाहाटी के पास अन्य प्रसिद्ध वीकेंड गेटवे- चेरापूंजी के अलावा अन्य प्रसिद्ध वीकेंड गेटवे पूर्व और पश्चिम गारो हिल्स, तेजपुर, जयंतिया हिल्स, हाफलोंग और शिलांग हैं।

कोच्चि (थेक्कडी वीकेंड गेटवे)

Weekend Gateways Trip
Kochi

केरल संस्कृति और प्रकृति दोनों ही तरह से समृद्ध है। यदि आप कोच्चि और उसके आसपास रहते हैं या केरल जाने की योजना बना रहे हैं, तो थेक्कडी निश्चित रूप से आपकी सूची में होना चाहिए। सभी प्रकृति और वन्यजीव प्रेमियों के लिए यह एक आदर्श जगह है। इस जगह पर रहकर आप पहाड़, नाव की सवारी, वन्यजीव सफारी और ट्रेकिंग का भरपूर आनंद ले सकते हैं।

दूरी- कोच्चि से लगभग 155 किमी 

कोच्चि के पास अन्य प्रसिद्ध वीकेंड गेटवे- थेक्कडी के अलावा अन्य प्रसिद्ध वीकेंड गेटवे कुट्टनाड, मुन्नार, वेगामोन, गवी, कोवलम, वर्कला, त्रिशूर और मरारीकुलम हैं।

संजय शेफर्ड एक लेखक और घुमक्कड़ हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ। पढ़ाई-लिखाई दिल्ली और मुंबई में हुई। 2016 से परस्पर घूम और लिख रहे हैं। वर्तमान में स्वतंत्र रूप से लेखन एवं टोयटा, महेन्द्रा एडवेंचर और पर्यटन मंत्रालय...