ऑफव्‍हाइट
Saree Style Credit: istock

इन टिप्स को अपनाकर साड़ी में लगेंगी बेहद खूबसूरत

अगर आप किसी भी शादी के फंक्शन में अप टू डेट देखना चाहते हैं, तो इसके लिए इन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Saree in Wedding: आजकल बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी डिज़ाइनर साड़ी को तरह तरह से स्टाइल और ड्रेप करती हुई दिखाई देती हैं। सोशल मीडिया पर इनके साड़ी वाले फोटोज़ वायरल होते हैं। फैंस भी इन्हें फॉलो करते हुए भी नजर आते हैं और इसे अलग-अलग तरीके से रीक्रिएट करना भी पसंद करते हैं। हाल ही में करीना कपूर का साड़ी का लुक बहुत ही ज्यादा वायरल हुआ था और यह काफी रॉयल और क्लासी भी नजर आ रहा था। अगर आप किसी भी शादी के फंक्शन में अप टू डेट देखना चाहते हैं तो ये कुछ आइडियाज़ फॉलो करें।

Saree in Wedding: आउटफिट

Saree in Wedding
Outfit

ऑलिव कलर की साड़ी डिजाइनर सब्यसाची ने डिज़ाइन की है। यह करीना कपूर की साड़ी बहुत ही ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही है। करीना कपूर ने इसे काफी खूबसूरती के साथ एक अवॉर्ड फंक्शन में कैरी किया था। यह गोल्डन सिल्वर साड़ी खासकर फेयर स्किन टोन पर बहुत ही ज्यादा सुंदर लगती है। इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको लगभग बाजार में 5000 रुपए तक आराम से मिल जाएगी। इसके लिए आप सिंपल साटन फैब्रिक इस्तेमाल कर सकते हैं।

मेकअप

Saree Style  in Wedding
Makeup for Saree in Wedding

इस तरह की आउटफिट के साथ मेकअप के लिए आप ब्लैक स्मोकी आई का चुनाव कर सकते हैं। वह बहुत ही ज्यादा सुंदर लगता है। साथ ही लिप्स के लिए आप बैज या न्यूड कलर का चुनाव कर सकते है। ऐसा इसलिए क्योंकि आपका आउटफिट हैवी और वर्क वाला है उसके हिसाब से लाइट कलर का मेकअप बहुत ही ज्यादा सुंदर नजर आता है। इसी के साथ आप पिंक ग्लौसी लिप कलर का भी चुनाव कर सकते हैं।

हेयर

Hairstyle
Hair

बालों के लिए आप स्लीक ओपन हेयर स्टाइल का चुनाव कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप चाहे तो सिंपल स्लीक बन हेयर स्टाइल का भी चुनाव कर सकते हैं। अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहते हैं, तो बीच में से कर्ल्स भी कर सकते हैं। बालों को आप जितना हो सके मिनिमल और सिंपल ही रखे तो और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आ सकते हैं।

ज्वेलरी

Jewellery for Saree
Jewellery

जितना हो सके ज्वेलरी को आप मिनिमल ही रखें, ताकि आपका लुक सुंदर नजर आए। जितनी सिंपल ज्वेलरी होगी उतना ही खूबसूरत नजर आएंगे। आप केवल स्टोन वाले हैवी इयररिंग्स को कैरी कर सकते हैं। अगर आप चाहे तो केवल स्टड्स ज्वेलरी भी कैरी कर सकते हैं, वह भी देखने में बहुत ही ज्यादा सुंदर लगती है।

साड़ी पहनने के लिए अपने आपको अप टू डेट रखना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है, तभी आप साड़ी में ज्यादा खूबसूरत नजर आ सकते हैं।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...