Overview: कम मेकअप में भी रॉयल लुक कैसे पाएं, जानिए बेबो की ब्यूटी फिलॉसफी
करीना कपूर खान का मेकअप स्टाइल हमें सिखाता है कि सादगी में ही असली खूबसूरती छिपी होती है। ग्लोइंग स्किन, सॉफ्ट आई मेकअप, सही लिप शेड, हल्का ब्लश और सबसे जरूरी कॉन्फिडेंस—इन 5 बातों को अपनाकर आप भी इस क्रिसमस पार्टी में बिना ज्यादा मेहनत के स्टनिंग लुक पा सकती हैं।
Christmas Makeup Ideas: क्रिसमस का मौसम आते ही हर किसी के मन में यही सवाल होता है कि पार्टी, डिनर या फैमिली गेट-टुगेदर के लिए ऐसा मेकअप कैसे किया जाए जो एलिगेंट भी लगे और ओवरडन भी न हो। ऐसे में अगर किसी से इंस्पिरेशन लेनी हो, तो करीना कपूर खान से बेहतर नाम शायद ही हो। उनका मेकअप स्टाइल हमेशा क्लासी, नेचुरल और टाइमलेस रहा है। चाहे रेड कार्पेट हो या फेस्टिव पार्टी, करीना का लुक यह सिखाता है कि सही बैलेंस ही असली खूबसूरती है। इस क्रिसमस, आइए करीना कपूर खान के मेकअप स्टाइल से सीखते हैं 5 खास टिप्स। टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से यह जानकारी दी गयी है।
ग्लोइंग स्किन है हर लुक की असली जान
करीना कपूर खान के मेकअप की सबसे बड़ी पहचान है उनकी नैचुरल ग्लोइंग स्किन। वह हमेशा हैवी फाउंडेशन की जगह हल्के बेस को तरजीह देती हैं। क्रिसमस मेकअप के लिए आप भी स्किन प्रेप पर ध्यान दें—अच्छी तरह मॉइस्चराइज़ करें, फिर हल्का फाउंडेशन या बीबी क्रीम लगाएं। जरूरत हो तो सिर्फ कंसीलर से दाग-धब्बे छुपाएं। आखिरकार, जब त्वचा खुद दमकती है तो मेकअप अपने आप निखर कर सामने आता है।
सॉफ्ट आई मेकअप से बनाएं एलिगेंट लुक
करीना का आई मेकअप कभी भी बहुत लाउड नहीं होता। वह ब्राउन, गोल्डन और न्यूड शेड्स को ज्यादा पसंद करती हैं। क्रिसमस पार्टी के लिए हल्का गोल्ड या शैम्पेन आईशैडो चुनें, जो फेस्टिव भी लगे और आंखों को भारी भी न करे। पतली सी आईलाइनर और मस्कारा की एक-दो कोट आपकी आंखों को सॉफ्ट लेकिन अट्रैक्टिव बना देंगी।
बोल्ड लिप्स या न्यूड—एक को ही चुनें
करीना कपूर खान का मेकअप मंत्र साफ है—या तो आंखें बोलें या होंठ। अगर आपने आई मेकअप हल्का रखा है, तो रेड या बेरी शेड की लिपस्टिक से क्रिसमस वाइब्स को और खूबसूरत बना सकती हैं। वहीं, अगर आंखों पर थोड़ा शिमर या स्मोकी टच है, तो न्यूड या पीच लिप्स सबसे बेहतर विकल्प होंगे। यह बैलेंस आपके लुक को स्टाइलिश और ग्रेसफुल बनाता है।
ब्लश और हाइलाइटर का सही इस्तेमाल
करीना का चेहरा हमेशा फ्रेश और हेल्दी नजर आता है, जिसकी वजह है ब्लश और हाइलाइटर का सही उपयोग। गालों पर हल्का पीच या पिंक ब्लश लगाएं, जिससे चेहरा थका हुआ न लगे। इसके बाद गालों की ऊपरी हड्डी, नाक की ब्रिज और ब्राउ बोन पर हल्का सा हाइलाइटर लगाएं। याद रखें, ज्यादा शाइन नहीं—बस इतना कि चेहरे पर नैचुरल ग्लो आ जाए।
सिंपल लुक में कॉन्फिडेंस ही असली ब्यूटी है
करीना कपूर खान का सबसे बड़ा स्टाइल सीक्रेट है उनका कॉन्फिडेंस। वह कभी भी ट्रेंड्स के पीछे भागती नहीं दिखतीं, बल्कि जो उन पर सूट करे, वही अपनाती हैं। क्रिसमस मेकअप में भी यही सोच रखें। बहुत सारे प्रोडक्ट्स लगाने की जरूरत नहीं है। जो भी लुक आप चुनें, उसे आत्मविश्वास के साथ कैरी करें—यही आपको सबसे अलग और खूबसूरत बनाएगा।
