Hair Dye Care: रंगे बालों की खास देखभाल जरूरी है क्योंकि रंग बालों को ड्राई करने के साथ ही उसकी चमक भी गायब कर देते हैं। ऐसे में केमिकल वाले प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से रंगे बालों को ज्यादा नुकसान पहुंचता है। इसलिए रंगे बालों की देखभाल के लिए घरेलू नुस्खे बढ़िया हैं।
आपने काफी पैसे खर्च कर दिए ताकि आपके बाल आपकी पसंद के रंग में दिखे। लेकिन इसके बाद क्या आप सही तरीके से अपने बालों का ध्यान रख रही हैं? यह एक ऐसा सवाल है, जो खुद से पूछने के लिए जरूरी है। रंगे हुए बालों की खास देखभाल की जरूरत पड़ती है क्योंकि रंग बालों को नुकसान पहुंचाते हैं। और यदि आप रंगे हुए बालों की देखभाल के लिए केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, तो इससे बालों को होने वाले नुकसान में बढ़ोत्तरी ही होगी। इसलिए जरूरी है कि रंगे हुए बालों की देखभाल घरेलू नुस्खों के अनुसार की जाए। ये घरेलू नुस्खे आसान होने के साथ ही बालों के स्वास्थ्य को दुरुस्त भी रखते हैं और यह भी सुनिश्चित करते हैं कि आपके बालों पर लगा हुआ रंग लंबे समय तक टिके।
Hair Dye Care: मेयोनीज
मेयोनीज में हाई क्वालिटी प्रोटीन होता है, जो रंगे हुए बालों को मेंटेन करने में मदद करता है। यह बालों की गहराई में जाकर बालों को पोषण प्रदान करता है। इससे बालों के टेक्सचर में भी सुधार होता है और बाल मुलायम बनते हैं।
ऐसे लगाएं मेयोनीज को बालों में
3 चम्मच मेयोनीज को कटोरी में लीजिए और सीधे बालों पर लगा लीजिए। 30 मिनट के लिए मेयोनीज को बालों पर लगे रहने दीजिए। बाद में गुनगुने पानी से बालों को धो लीजिए। बढ़िया परिणाम के लिए मेयोनीज को बालों पर सप्ताह में एक बार जरूर लगाएं।
नारियल तेल

हम सब नारियल तेल के गुणों के बारे में जानते हैं। यह नानी और दादी का ऐसा अचूक नुस्खा है, जो बालों और त्वचा दोनों के लिए बढ़िया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नारियल तेल का इस्तेमाल रंगे हुए बालों पर भी किया जा सकता है। शुद्ध नारियल तेल यानी कोल्ड प्रेस्ड नारियल तेल से बालों की मालिश करने से रंगे हुए बाल लंबे समय तक टिके रहते हैं। इसके साथ ही, बाल ड्राइनेस से बचे रहते हैं और मुलायम रहते हैं।
ऐसे लगाएं नारियल तेल को बालों में
2 चम्मच नारियल तेल को अच्छी तरह से बालों में मांग निकालते हुए लगाइए। इसे अच्छी तरह से तब तक मालिश कीजिए, जब तक कि तेल अच्छी तरह से पूरे बालों में न फैल जाए। कम से कम एक घंटे तक तेल को बालों पर लगे रहने दीजिए। बाद में सल्फेट फ्री शैंपू और गुनगुने पानी से बाल धो लीजिए। इस तरह से सप्ताह में कम से कम दो बार नारियल तेल को रंगे हुए बालों पर लगाना है।
व्हाइट विनेगर सॉल्यूशन
बालों को रंगने से स्कैल्प में अशुद्धता और टॉक्सिन जमा हो जाती है। ये टॉक्सिन और अशुद्धता बालों में रूसी का कारण बन सकते हैं। साथ ही बाल पतले भी हो सकते हैं और टूट भी सकते हैं। इससे बचने के लिए रंगे हुए बालों में व्हाइट विनेगर सॉल्यूशन को लगाने से मदद मिलती है। विनेगर बालों के रोम छिद्रों को मुलायम करता है और अशुद्धता को साफ करता है। इससे बाल सिल्की और चमकदार भी होते हैं।
ऐसे लगाएं व्हाइट विनेगर सॉल्यूशन
2 चम्मच व्हाइट विनेगर सॉल्यूशन को 1 कप गुनगुने पानी में मिक्स कर लीजिए। बालों में शैंपू करने के बाद इस सॉल्यूशन से बाल धो लीजिए। सप्ताह में दो बार ऐसा करने से बालों को फायदा पहुंचता है और बालों का टेक्सचर भी सही रहता है।
बीयर

रंगे बालों में से कुछ समय बाद चमक गायब हो जाती है और बाल बेजान दिखने के साथ डैमेज भी हो जाते हैं। ऐसे में बीयर को बालों पर लगाने से बालों की चमक वापस आ जाती है और केमिकल से होने वाले नुकसान की मरम्मत होती है। बीयर में खूब सारे विटामिन और मिनरल होते हैं, जिनसे बालों का विकास तेजी से होता है स्कैल्प में रक्त संचार की भी बढ़ोत्तरी होती है।
ऐसे लगाएं रंगे बालों में बीयर
कमरे के तापमान वाले बीयर को लें और बालों में शैंपू करने से पहले इसे बालों में लगा लें। इससे बालों को हाइड्रेशन होता है और पोषण भी मिलता है। साथ ही रंगे हुए बाल साफ भी होते हैं। बढ़िया परिणाम के लिए सप्ताह में एक बार बालों को बीयर से धोने की सलाह दी जाती है। इसे लगाने से रंगे हुए बाल बेजान नहीं दिखते हैं।
गुड़हल, मेथी और आंवला
गुड़हल, मेथी और आंवला को रंगे हुए बालों पर लगाने से बालों की सेहत दुरुस्त रहती है। गुड़हल रूखे बालों के लिए रामबाण है। इसमें अमीनो एसिड और विटामिन होता है, जो डैमेज सेल्स की मरम्मत करता है और बालों में चमक वापस लाता है। मेथी में प्रोटीन और आयरन होता है, जो बालों को मजबूत बनाता है। आंवला स्कैल्प को कंडीशन करने के साथ बालों के विकास के लिए जरूरी है।
ऐसे लगाएं रंगे बालों पर गुड़हल, मेथी और आंवला
मेथी और आंवला को रात भर पानी में भिगोकर छोड़ दें। सुबह मेथी और आंवला को गुड़हल के पत्तों और फूल के साथ पीस लें। इस पेस्ट को स्कैल्प पर लगाएं। 20 मिनट तक इसे बालों पर लगे रहने दें और फिर बाल धो लें।
एलोवेरा

एलोवेरा रंगे बालों के रंग की सुरक्षा करता है। यह बालों और स्कैल्प दोनों को मॉइश्चराइज करता है और मुलायम बनाता है।
ऐसे लगाएं रंगे बालों पर एलोवेरा
बेहतर तो यह होगा कि एलोवेरा के पत्ते से निकाले गूदे को सीधे बालों और स्कैल्प पर लगाया जाए। लगाने के आधा-एक घंटे बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। ठ्ठ