Summary: क्रिसमस पर अक्षय कुमार का बड़ा सरप्राइज, ‘वेलकम टू द जंगल’ की शूटिंग हुई पूरी
अक्षय कुमार ने क्रिसमस के मौके पर ‘वेलकम टू द जंगल’ की शूटिंग पूरी होने की घोषणा की। साल 2026 में रिलीज होने वाली इस मल्टीस्टारर कॉमेडी को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है।
Akshay Kumar Christmas Post: 25 दिसंबर को दुनियाभर में क्रिसमस का त्योहार पूरे उत्साह और खुशी के साथ मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने भी अपने फैंस को शुभकामनाएं देने के साथ-साथ एक बड़ा सरप्राइज दिया है। अक्षय ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ से जुड़ी एक बड़ी अपडेट शेयर कर दी, जिससे उनके चाहने वालों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
क्रिसमस विश के साथ आई बड़ी खुशखबरी
अक्षय कुमार ने क्रिसमस के अवसर पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खास पोस्ट साझा की। इस पोस्ट में उन्होंने फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ की शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने बताया कि यह फिल्म साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अक्षय ने अपनी पोस्ट में लिखा कि इस फिल्म की पूरी टीम की ओर से सभी को क्रिसमस की ढेरों शुभकामनाएं। उन्होंने यह भी कहा कि वह कभी इतने बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं रहे और पूरी टीम इस फिल्म को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए बेहद उत्साहित है।
शूटिंग कम्पलीट, पूरी टीम ने मनाया जश्न
पोस्ट के साथ अक्षय कुमार ने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें फिल्म की पूरी स्टारकास्ट एक साथ नजर आ रही है। यह वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में सभी कलाकार शूटिंग पूरी होने की खुशी मनाते दिख रहे हैं। इस वीडियो की खास बात यह है कि इसमें अब तक की सबसे बड़ी कॉमिक स्टारकास्ट एक साथ दिखाई दे रही है, जो इस फिल्म को और भी खास बनाती है।
सितारों से सजी ‘वेलकम टू द जंगल’ की कास्ट
‘वेलकम टू द जंगल’ में अक्षय कुमार के अलावा कई बड़े और लोकप्रिय कलाकार नजर आएंगे। फिल्म में सुनील शेट्टी, परेश रावल, अरशद वारसी, रवीना टंडन, तुषार कपूर, राजपाल यादव, आफताब शिवदसानी, जैकलीन फर्नांडीज, जॉनी लीवर, पुनीत इस्सर और दिशा पाटनी जैसे सितारे शामिल हैं।
इतनी बड़ी स्टारकास्ट के कारण फिल्म को लेकर पहले से ही दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा है। माना जा रहा है कि यह फिल्म कॉमेडी और एंटरटेनमेंट का फुल पैकेज साबित होगी।
अक्षय कुमार का बदला हुआ लुक बना चर्चा का विषय
वीडियो में अक्षय कुमार का नया और अलग अंदाज भी देखने को मिला, जिसने फैंस का ध्यान खींच लिया। अक्षय ग्रे रंग के लंबे बालों और बड़ी दाढ़ी में नजर आए, जो उनके अब तक के लुक्स से बिल्कुल अलग है। इस नए अवतार को देखकर फैंस और ज्यादा उत्साहित हो गए हैं और सोशल मीडिया पर अक्षय के लुक की जमकर तारीफ हो रही है।
काफी समय से अटकी थी फिल्म
‘वेलकम टू द जंगल’ का निर्देशन अहमद खान ने किया है। यह फिल्म काफी समय से चर्चा में बनी हुई थी। शुरुआत में इस फिल्म को इसी साल रिलीज किया जाना था, लेकिन विभिन्न कारणों से इसकी रिलीज टलती चली गई। बड़ी स्टारकास्ट और शेड्यूलिंग इश्यूज की वजह से फिल्म में देरी हुई।
हालांकि, इस साल फिल्म का टीज़र रिलीज किया गया था, जिसने दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी थी। अब शूटिंग पूरी होने के बाद माना जा रहा है कि फिल्म जल्द ही अपने अगले प्रमोशनल फेज में प्रवेश करेगी।
