कलर
These natural things are best for coloring hair, hair will get nutrition along with colour Credit: canva

बालों को कलर करने के लिए ये नेचुरल चीजें हैं बेहतरीन

आजकल बालों को कलर करने के लिए मार्किट में कई तरह की डाई और केमिकल कलर भी मिलते हैं। लेकिन इनमें काफी केमिकल मौजूद होता है

आज के समय में हर 10 में से 7 लोग अपने बालों में कलर करते हैं। कोई अपने सफेद बालों से परेशान है तो कोई सिर्फ शौक के लिए अपने बालों में कलर करता है। आजकल आपको अपने बालों को कलर करने के लिए पार्लर जाकर हजारों रूपये खर्च करने पड़ते हैं। वहीं ब्यूटी इंडस्ट्री में हेयर कलरिंग दोबारा से अब ट्रेंड करने लगा है।

आजकल बालों को कलर करने के लिए मार्किट में कई तरह की डाई और केमिकल कलर भी मिलते हैं। लेकिन इनमें काफी केमिकल मौजूद होता है कि वो आपके बालों को कुछ समय बाद डैमेज करना शुरू कर देता है। इनका इस्तेमाल करने से आपके बाल एक समय बाद खराब होने लगते हैं। आप अपने बालों को कुछ नेचुरल चीजों की मदद से भी कलर कर सकती हैं। आइये जानते हैं नैचुरली बालों को कलर करने के लिए बेहतरीन ऑप्शन।

मेहंदी से करें बालों को कलर

कलर
color hair with henna

मेहंदी बालों को कलर करने का एक नेचुरल और बेहद सस्ता तरीका है। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि मेहंदी से कलरिंग के बाद रिजल्ट एकदम नेचुरल होता है। और अकसर इसके यूज के बाद इसमें चमक नहीं होती है। इस तकनीक का इस्तेमाल बालों को ब्राउन या ब्लैक करने के लिए किया जाता है। इसको बनाने के लिए आपको चाहिए करीब 5-6 चम्मच मेहंदी (अपने बालों की लेंथ के अनुसार चुने), 1 चम्मच शिकाकाई पाउडर, 1 अंडा, 1 चम्मच दही और ज़रुरत अनुसार पानी। इसका एक गाढ़ा सा पेस्ट बना लें। मेहंदी को रातभर के लिए सेट होने के लिए एक साइड रख दें। अगली सुबह मेहंदी में 1 अंडा और 1 चम्मच दही डालकर अच्छी तरह से मिलाएं। आपका नेचुरल हेयर कलर तैयार है। जब ये आपके बालों पर पूरी तरह से सूख जाए तो तरह धो लें।

यह भी देखे-प्रेग्नेंसी के बाद सोनम कपूर ऐसे रखती हैं खुद को फिट

कॉफी से करें बालों को कलर

अकसर लोगों को सुबह उठते ही कॉफी चाहिए होती है। इसी कॉफी के इस्तेमाल से आप बालों से लेकर स्किन पर भी किया जाता है। बालों को कलर करने के लिए भी आप कॉफी का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इसे लगाने से आपके बालों को एक नेचुरल और खूबसूरत कलर मिलेगा। इसके साथ ही आपके बाल इससे खराब भी नहीं होंगे। कॉफी एक नेचुरल और सस्ता तरीका है बालों को कलर करने का। यह कलर भी बिलकुल नेचुरल होता है और आपके बालों के लिए बिलकुल भी नुकसानकारक नहीं होता है। इसके लिए आपको चाहिए कॉफी बीन्स या फिर कॉफी पाउडर। अब 2:1 पोरशन के रिशियो के हिसाब से कंडीशनर में कॉफी मिला लें। आपकी कॉफी से बानी नेचुरल हेयर कलर डाई तैयार है। कॉफी से बानी इस हेयर डाई को अपने बालों में अच्छी तरह से लगा लें। और करीब 1 घंटे तक इस डाई को बालों में लगे रहने दें। और फिर अपने बालों को धो लें। कॉफी के इस पेस्ट को लगाने से आपके बालों को एक बेहतरीन डार्क ब्राउन या फिर नैचुरली ब्लैक कलर मिल जाएगा।

चुकंदर से करें बालों को कलर

कलर
color hair with beetroot

चुकंदर आपके लिए काफी सेहतमंद है। साथ ही ये आपके बालों को भी एक बेहतरीन कलर दे सकता है। इसका इस्तेमाल करने से आप अपने बालों को कैमिकल फ्री और एक खूबसूरत कलर आसानी से दे सकते हैं। चुकंदर आपके बालों को गंभीरता से कलर करता है और अगर आप अपने बालों में डीप रेड हेयर कलर चाहती हैं तो चुकंदर आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित होगा। इसके लिए आपको चाहिए 4-5 चुंकदर और नारियल का तेल। सबसे पहले 4-5 चुंकदर का रस निकाल लें और इसमें 3-4 चम्मच नारियल का तेल मिला लें। अब ब्रश की मदद से इसे अपने बालों पर लगा लें। चुंकदर से बने इस हेयर डाई को कम से कम 1 घंटे तक अपने बालों में लगा रहने दें। जब बालों में कलर सूख जाए तब नॉर्मल पानी से हेयर वॉश कर लें।

Leave a comment