hair dye tips
hair dye

Hair Dye Tips: फैशन और ट्रेंड के इस दौर में हर कोई मॉडर्न और खूबसूरत लगना पसंद करता है। लोग चाहे किसी भी उम्र के हो लेकिन उन्हें हमेशा यह लगता है कि उनका लुक बेहतरीन होना चाहिए ताकि लोगों की तारीफ करें। अलग-अलग उम्र के लोगों के हिसाब से मार्केट में अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट और वैराइटीज भी मिलती है। अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए बढ़ती उम्र के लोगों को बालों पर हेयर डाई करते हुए देखा जाता है। आजकल तो केवल सफेद बालों की वजह से ही नहीं बल्कि फैशन के तौर पर भी लोगों को अपने बालों पर अलग-अलग तरह के रंग लगाते हुए देखा जाता है।

अक्सर जिन लोगों को बाल सफेद होने की समस्या होती है। वह अपने बालों को हेयर डाई से रंग लेते हैं जिससे उनके बाल काले नजर आते हैं। यह बढ़ती उम्र में जवान नजर आने का एक शानदार तरीका भी है। जो हमेशा आपकी खूबसूरती को बरकरा रख सकता है। हालांकि, कई बार ऐसा होता है की हेयर डाई का कलर ज्यादा दिन नहीं टिक पाता। एक या दो दिन में ही ये फीका पड़ने लगता है। जिससे बाल फिर से सफेद नजर आने लगते हैं। अब बार-बार बालों को रंगना तो मुश्किल काम है ऐसे में हम कुछ टेक्निक्स बताते हैं जिनकी मदद से आपकी हेयर डाई ज्यादा दिनों तक टिकी रहेगी।

अगर आप यह चाहते हैं कि आपके बालों का कलर लंबे समय तक टिका रहे और जल्दी से सफेदी नजर ना आए। तो इसके लिए सफेद बालों पर कलर हो या फिर हिना हमेशा गीले बालों में अप्लाई करें। ऐसा करने से यह अच्छी तरह से बालों पर अपना रंग छोड़ते हैं।

हम जो हेयर डाई अपने बालों पर अप्लाई करते हैं उसके अंदर दो चीज आती है एक डेवलपर और एक कलरेंट। इन दोनों चीजों को मिक्स करके दी तैयार की जाती है और फिर हम इसे बालों पर अप्लाई करते हैं। ज्यादा समय तक रंग बना रहे इसके लिए कलर लगाने के समय डेवलपर से ज्यादा कलरेंट का इस्तेमाल करें। इससे बालों का रंग लंबे समय तक बना रहेगा।

hair dye tips
Hair Dye Tips

बालों पर हेयर डाई अप्लाई करने के बाद आपको इन्हें धोते समय शैंपू का इस्तेमाल नहीं करना है। दरअसल हमने जो डाई लगाई है उसका बालों पर चढ़ा हुआ रंग ताज ताज होता है और ऐसे में अगर हम शैंपू का इस्तेमाल करेंगे तो उसमें मौजूद केमिकल रंग को फीका कर सकते हैं। हमेशा दो से तीन दिन बाद ही शैंपू अप्लाई करें। जो शैंपू आप लग रहे हैं वह कलर प्रोटेक्शन शैंपू होना चाहिए। इसी के साथ ज्यादा शैंपू के इस्तेमाल से भी बचने की जरूरत है।

hair dye tips
Hair Colour

आप अपने बालों पर जब भी हेयर डाई या फिर हिना लगा रहे हैं। इसे घोलते समय इसमें एक चुटकी नमक का इस्तेमाल जरूर करें। नमक के इस्तेमाल से पक्का हो जाता है और ज्यादा दिनों तक बालों पर टिका रहता है। दरअसल, नमक कलर को बांधने का काम करता है और आप ज्यादा दिनों तक खूबसूरत नजर आ सकते हैं।

मैं एक बहुमुखी मीडिया पेशेवर हूं, जिसे कंटेंट लेखन में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव है। मेरा लक्ष्य ऐसी सामग्री पर ध्यान केंद्रित करना है जो सूचित, शिक्षित और प्रेरित करती है। चाहे लेख, ब्लॉग या मल्टीमीडिया सामग्री बनाना हो, मेरा लक्ष्य...