Posted inब्यूटी, हेयर

सफेद बालों पर इस तरह लगाएं मेहंदी, नहीं दिखेगी बुढ़ापे की सफेदी, जान लें सही स्टेप्स: How To Apply Henna

How long to soak henna for grey hair: क्या आपके बाल भी वक्त से पहले सफेद होने लगे हैं? क्या आप अपने सफेद बालों को छुपाने के लिए अब तक हेयर डाई का इस्तेमाल करते हैं, तो अब आपको इसे छोड़ देना चाहिए। डाई से बालों को बहुच ही ज्यादा नुकसान होता है। ऐसे में आप अपने सफेद बालों को कवर करने के लिए नेचुरल हेना का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल सदियों से किया जाता रहा है। इससे बाल नेचुरली शाइन करते हैं और घने भी होते हैं।

Posted inहेयर

लंबे और मजबूत बालों के लिए ये है हीना लगाने का सही तरीका

हो सकता है आपने अपने बालों में कभी न कभी हीना लगाया होगा लेकिन अगर लंबे और मजूबत बालों की खूबसूरती बनाए रखना चाहते हैं तो हीना के साथ ये चीजें भी मिलाइए।