Indian woman using online banking safely at home with security awareness
Indian woman using online banking safely at home with security awareness

Overview: ऑनलाइन बैकिंग के दौरान सावधानियां

अगर आप ऑनलाइन बैकिंग का इस्तेमाल कर रही हैं तो ऐसे में कुछ सावधानियां जरूर बरतें।

Online Banking Security Tips: आज के समय में हर किसी का पैसों को संभालने का तरीका काफी बदल चुका है। अब लोग कैश में लेन-देन कम करते हैं, बल्कि ऑनलाइन बैंकिंग को प्राथमिकता देते हैं। फिर चाहे बिल भरना हो, बैलेंस चेक करना या फिर किसी को पैसे ट्रांसफर करने हो, ऑनलाइन बैकिंग ने सबकुछ काफी आसान बना दिया है। आपको ना एटीएम जाकर पैसे निकालने का झंझट होता है और ना ही बैंक की लंबी लाइन में घंटों बर्बाद करने की जरूरत होती है।

ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा ने जिन्दगी काफी आसान बना दी है। लेकिन इसके साथ ही जोखिम भी बढ़ गया है। अगर ऑनलाइन बैंकिंग करते हुए जरा सी भी चूक हो जाए तो आपके अकाउंट के पैसे कब खाली हो जाते हैं, आपको पता तक नहीं चलता है। इसलिए, आपको ऑनलाइन बैंकिंग करते हुए थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत होती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करते समय कुछ सावधानियों के बारे में बता रहे हैं- 

Indian user creating a strong and secure password for online banking
Strong Password

जब आप ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको पासवर्ड को बेहद स्ट्रॉन्ग रखना चाहिए। ऐसे पासवर्ड का इस्तेमाल करें जो कम से कम 10-12 कैरेक्टर का हो और उसमें अक्षर, नंबर और सिंबल का मिक्स हो। कोशिश करें कि आप अपना नाम, जन्मदिन, पालतू जानवर का नाम, या “12345” जैसे सिंपल पासवर्ड ना रखें। साथ ही साथ, कई साइट्स के लिए एक ही पासवर्ड दोबारा इस्तेमाल करने से बचें। इससे पासवर्ड हैक होने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। 

यह आपके अकाउंट को अतिरिक्त सुरक्षा देता है। बस ऐसा समझ लीजिए कि यह आपके अकाउंट पर डबल लॉक की तरह है। इसका फायदा यह है कि अगर कोई व्यक्ति आपके पासवर्ड का पता भी लगा ले तो भी उसे आपके डिवाइस से ओटीपी या अप्रूवल की जरूरत होगी। इससे कोई आसानी से आपके पैसे नहीं निकाल पाएगा।  

Indian user avoiding online banking on public Wi-Fi at a café for safety
Do not use public wifi

अक्सर लोग कैफे या पब्लिक प्लेस में वाई फाई का इस्तेमाल बिना सोचे-समझे करते हैं, लेकिन अगर आप ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ऐसेमें पब्लिक वाई फाई का इस्तेमाल करने से बचें। हैकर्स के लिए ऐसे अकाउंट को हैक करना काफी आसान हो जाता है। अगर आपको बहुत जरूरत हो तो आप अपने मोबाइल डाटा का इस्तेमाल करके ही ऑनलाइन बैंकिंग करें। 

अमूमन बैंक से संबंधित किसी भी तरह के लेन-देन का मैसेज जरूर आता है, लेकिन अक्सर लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं। हालांकि, ऐसा करने से बचें। आप एसएमएस और ईमेल अलर्ट चालू करें। जिससे जब भी पैसे का लेन-देन हो, आपको तुरंत पता चल जाए। इतना ही नहीं, स्टेटमेंट रेगुलर चेक करें और अनजान ट्रांजेक्शन को जल्दी नोटिस करें।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...