Summary:सर्दियों में रूखे और झड़ते बालों के लिए कैस्टर ऑयल है रामबाण इलाज
सर्दियों में बालों की रूखापन, डैंड्रफ और झड़ने की समस्या आम है, जिसे कैस्टर ऑयल काफी हद तक दूर कर सकता है। सही तरीके और नियमित इस्तेमाल से यह बालों को पोषण देकर उन्हें मजबूत, चमकदार और हेल्दी बनाता है।
Caster Oil for Hair: सर्दियों का मौसम खूबसूरत होता है। इस मौसम में लोगों को खाना पीना और घूमना काफी अच्छा लगता है। लेकिन यह मौसम बालों के लिए बहुत समस्याएं लेकर आता है। बालों का रुखा होना, झड़ना और डैंड्रफ की समस्या बहुत आम होती है। यहां तक कि नमी की वजह से दो मुहें बालों की समस्या भी बहुत देखने को मिलती है। लेकिन अगर आप अपने बालों में कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल करेंगी तो बालों की बहुत सी समस्याएं दूर होंगी। इसमें रिसिनोलिक एसिड और ओमेगा-6 फैटी एसिड होते हैं। जो कि बालों को पोषण प्रदान करते हैं। अगर बाल बहुत ज्यादा रूखे और रफ हो रहे हैं तो हफ्ते में दो बार इसे लगाएं।
कैसे करें इस्तेमाल

कैस्टर ऑयल चिपचिपा और गाढ़ा होता है। ऐसे में इसे दूसरे किसी तेल जैसे कि नारियल या जैतून के साथ मिलकार लगाएं। यह रुसी के लिए प्रभावकारी है। इसे बालों के साथ साथ जड़ों में भी लगाएं। इसके अलावा हमेशा इस तेल को गर्म करके ही लगाएं। इस तरह लगाने से यह ज्यादा फायदा करता है। बेहतर रिजल्ट के लिए सप्ताह में एक बार इस तेल को लगाना काफी है। तेल से अच्छे से मालिश करने के बाद इसे पूरी रात लगे रहने दें। अगर आप पूरी रात तेल लगाना पसंद नहीं करतीं तो कम से कम दो तीन घंटे के लिए शैंपू करने से पहले लगाएं।
पैच टेस्ट पहले करें
कैस्टर ऑयल बहुत फायदेमंद है। लेकिन कई लोगों को इससे एलर्जी की समस्या भी देखने को मिलती है। ऐसे में हमेशा एक पैच टेस्ट पहले कर लें। बहुत बार बहुत से लोगों को कुछ तेल सूट नहीं करते। अगर आपको कोई खुजली या रेडनेस की समस्या हो रही है तो इसे ना लगाएं। बस अगर कोई समस्या नहीं है तो यह आपके बालों के लिए एक गेम चेंजर का काम करेगा। इस बात का ध्यान रखें कि आपको इसे बहुत ज्यादा मात्रा में नहीं लगाना है। इसे लगाने से रक्त संचार भी बढ़ेगा। आपको ताजगी महसूस होगी। इसे ज्यादा लगा लिया तो बालों से इसे निकालना एक चुनौती बन जाएगा। रातभर लगाने के बाद इसे एक माइल्ड शैंंपू से धो लें।
बालों की ग्रोथ में भी सहायक
कैस्टर ऑयल सिर्फ सर्दी के दुष्प्रभावों से ही बालों को नहीं बचाता बल्कि यह हमारे बालों को खूबसूरत बनाने के साथ साथ स्कैल्प को भी इंफेक्शन से मुक्त रखता है। एंटी माइक्रोबियल होने की वजह से स्कैल्प की बहुत सी परेशानियां इससे दूर होती है। इसे लगाने से बालों में एक नेचुरल ग्लॉसी फिनिश आता है।
एक बार में चमत्कार नहीं होता

कई बार कुछ चीजों का एक ट्रेंड चल रहा होता है। ऐसे ही इन दिनों इंटरनेट पर कैस्टर ऑयल की चर्चा है। लेकिन आपको इस बात को समझना होगा कि यह एक नेचुरल चीज हे। बेशक कैस्टर ऑयल बालों के लिए बहुत फायेमंद है। लेकिन ऐसा नहीं है कि आपने एक बार लगा लिया और आपके बालों को पहली बार में ही रिजल्ट मिल गया। याद रखिए कि घरेलू नुस्खे बहुत फायदेमंद होते हैं। लेकिन जब आप इन्हें लगातार इस्तेमाल करते हैं तभी इनके रिजल्ट नजर आते हैं।
