Benefits of washing hair with black tea
Black Tea Rinse for Hair

Summary: सस्ते और असरदार हेयर केयर के लिए अपनाएं ब्लैक टी

ब्लैक टी का उपयोग, एक प्राकृतिक उपाय है बालों को मजबूती देता है। ब्लैक टी में मौजूद टैनिन्स नामक एंटी-ऑक्सीडेंट पदार्थ बालों के टॉक्सिन्स को रिमूव करके स्कैल्प को हेल्दी रखने में सहायक होता है।

Black Tea Rinse for Hair: आजकल हर कोई अपने बालों की समस्या से परेशान है। फिर चाहे वो महिला हो या पुरुष। अगर आपके बाल गिर रहे हैं या बालों की ग्रोथ रुक गई है तो अब आपको महंगे प्रोडक्ट्स पर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं हैं। रसोई में मिलने वाली साधारण सी चीज काली चाय आपके बालों के लिए बहुत फायदेमंद हो सकती है। आजकल ज्यादातर लोग सुबह की शुरुआत ब्लैक टी से करते हैं। बेशक ब्लैक टी का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है, लेकिन क्या आपको पता है कि यह आपके बालों के लिए बेहद लाभकारी है।

Black Tea Rinse for Hair
Benefits of washing hair with black tea

ब्लैक टी में मौजूद टैनिन्स नामक एंटी-ऑक्सीडेंट पदार्थ बालों के टॉक्सिन्स को रिमूव करके स्कैल्प को हेल्दी रखने में सहायक होता है। ब्लैक टी का इस्तेमाल करके आप बालों को ऑयल फ्री, शाइनी और डैंड्रफ फ्री बना सकते हैं। ब्लैक टी की मदद से आप हेयर फॉल और सफेद बालों की समस्या से भी निजात पा सकते हैं। इसके अलावा बालों को नेचुरली कलर करने के लिए भी आप ब्लैक टी का इस्तेमाल कर सकते है। जी हां, बाल धोते समय कुछ खास तरीकों से ब्लैक टी का इस्तेमाल करके आप ना सिर्फ कई हेयर प्रॉब्लम्स को दूर कर सकते हैं बल्कि बालों को भी हेल्दी और खूबसूरत भी रख सकते हैं। आइए जानते हैं काली चाय के फायदे और इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका।

काली चाय में मौजूद कैफीन स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है, जिससे बालों की ग्रोथ तेज होती है। इसके साथ ही ये हार्मोन DHT को ब्लॉक करता है, जो बाल झड़ने की एक वजह होता है। नियमित इस्तेमाल से बाल मजबूत और घने बनते हैं।

How to use black tea for hair

ब्लैक टी बनाने के लिए 1 कप पानी उबालें। अब इसमें टी बैग डालकर आधे घंटे तक उबालें और फिर पानी को ठंडा होने के लिए रख दें। फिर इस पानी को छानकर स्प्रे बोतल या नॉर्मल बोतल में भर लें।

ब्लैक टी से हेयर वॉश करने से पहले बालों को शैंपू से धो लें। इसके बाद बालों में टॉवल लपेटें और बालों को हल्का सा सुखा लें। ध्यान रहे कि ब्लैक टी से हेयर वॉश करने के लिए बाल हल्के गीले ही रहने चाहिए।

black tea
Apply black tea

बालों पर ब्लैक टी अप्लाई करने के लिए हल्के गीले बालों पर ब्लैक टी को स्प्रे कर लें। मगर ध्यान रहे कि ब्लैक टी को स्कैल्प पर डायरेक्ट अप्लाई ना करें। वरना इससे आपको नुकसान देखने को मिल सकता है।

बालों पर ब्लैट टी स्प्रे करने के बाद हल्के हाथों से बालों की मसाज करें। ऐसे में ब्लैक टी बालों में अच्छी तरह से एब्जॉर्ब हो जाएगी। इसके बाद बालों में हेयर कैप पहन लें।

Black Tea Tips
keep these things in mind

इस टी को घर में तैयार करना बहुत ही इजी है। इसमें एक बात का ध्यान रखना है कि चाय बनाते वक्त इसमें ज्यादा पत्ती ना पड़ जाए, नहीं तो इससे आपके बाल ड्राई हो सकते हैं। अगर आप किसी तरह की स्कैल्प कंडीशन से गुजर रही है तो इसे ना लगाएं या फिर आपको सोरायसिस की समस्या है या फिर कोई और इंफेक्शन है तो भी इसे ना लगाएं। बालों पर चाय स्प्रे करने से पहले हमेशा पैच टेस्ट कर लें, किसी तरह की कोई गड़बड़ी लग रही है तो इसे इस्तेमाल ना करें।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...