Black Tea for Hair: मौसम बदलने के साथ-साथ धूल, धूप और प्रदूषण की वजह से बालों में रूखापन, गंदगी, खुजली जैसी कई समस्याएं होने लगती हैं। जहां सर्दियों में शुष्क हवा के चलते बाल बेजान होने लगते हैं तो वहीं गर्मियों के दस्तक देते ही बालों और स्कैल्प से जुड़ी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गर्मी के मौसम में लू और यूवी किरणों के संपर्क में आते ही बालों में रूखापन आने लगता है, जिसकी वजह से बाल फ्रिजी और बेजान नजर आने लगते हैं, जो आपके पूरे लुक को बिगड़ने का काम करते हैं। इन दिनों बालों में ड्राइनेस आने के साथ-साथ बाल झड़ने की समस्या भी बढ़ने लगती है, जिसकी वजह से लोग पार्लर और सैलून जाकर महंगे से महंगे ट्रीटमेंट लेते हैं। फिर भी उनको मनचाहा रिजल्ट नहीं मिल पाता है। ऐसे में हम आपके लिए यह मददगार आर्टिकल लाए हैं, जिससे आप ज्यादा पैसा खर्च किए बिना ही अपने घर पर ही बैठे-बैठे हेयर फॉल, फ्रिजी, डल एंड ड्राई हेयर से छुटकारा पा सकते हैं। आप केवल उबली हुई चाय पत्ती से अपने बालों को चमकदार घना और लंबा बना पाएंगे।
जी हां, जिस तरह से बची हुई चाय की पत्ती पौधों के लिए खाद का काम करती है। ठीक उसी तरह हेयर केयर में भी यह काफी मददगार मानी जाती है। बची हुई चाय पत्ती या इसके पानी के इस्तेमाल से आप अपने बालों को शाइन देने के साथ-साथ मुलायम भी रख पाएंगे। आईए जानते हैं कि इसको इस्तेमाल करने का सही तरीका क्या है।
बालों में चाय का पानी लगाने के फायदे
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर बालों में चाय का पानी अप्लाई किया जाए तो यह कंडीशनिंग का काम करता है। इसके बाद बाल शाइनी और सॉफ्ट बनते हैं। दरअसल, चाय में मौजूद टैनिन बालों को एक सेफ कोटिंग देने में सहायता करता है, जिसके चलते बाल कम डैमेज होते हैं और इन्हें स्ट्रांग बनने में मदद मिलती है। वहीं टी वॉटर में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं, जो स्कैल्प की स्किन को रिलैक्स करते हैं और हेयर फॉल का जोखिम कम होता है। इसके अलावा ड्राई स्कैल्प, ड्रैंड्रफ, ईचिंग जैसी समस्याएं भी दूर होती हैं।
बालों के लिए ब्लैक टी वॉटर रेसिपी
ब्लैक टी का इस्तेमाल करने से आपके बाल घने और चमकदार बन सकते हैं। इसके लिए आपको केवल एक कप पानी में एक टेबल स्पून चाय पत्ती डालकर उबाल लेना है। आप इसके लिए टी बैग का भी उपयोग कर सकते हैं। जब यह पानी थोड़ा ठंडा लगने लगे तो इसे अपने बालों पर डालकर अच्छे से मिक्स करें। आप चाहे तो इसके लिए स्प्रे बोतल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए काली चाय को छानकर ठंडा करने के बाद एक स्प्रे बोतल में स्टोर करके रख लें और अपने हेयर स्कैल्प पर इसका छिड़काव करें। इस नुस्खे को अपने बालों पर 15-20 मिनट लगाकर छोड़ दें और फिर हेयर वॉश कर लें। आप देखेंगे कि आपके बालों में तुरंत ही चमक नजर आने लगेगी।
ग्रीन टी और चैमोमाइल टी भी है फायदेमंद
ब्लैक टी के अलावा आप ग्रीन टी और कैमोमाइल टी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। किसी भी हर्बल टी को पानी में डालकर अच्छी तरीके से उबाल लें। फिर छान्नी की मदद से पानी को छानकर ठंडा करने के लिए रख दें। थोड़ी देर बाद बालों में शैंपू लगाकर मसाज करें और फिर ठंडे पानी से हेयर वॉश करें। अब लास्ट स्टेप में आपको टी वॉटर को अप्लाई करना है। इसके लिए हल्के हाथों से स्कैल्प के साथ-साथ बालों की भी मसाज करें और फिर नॉर्मल वॉटर से बालों को धो लें।
