स्कैल्प की खुजली से हैं परेशान, आजमाएं ये नुस्खे दमदार: Scalp Itching Remedies
Scalp Itching Remedies

Scalp Itching Remedies: अगर स्कैल्प की सही देखभाल और साफ-सफाई ना की जाए, तो इससे खुजली की समस्या होने लगती है। ये समस्या आपको हर जगह परेशान कर सकती है। साथ ही दोस्तों के बीच या ऑफिस में सबके बीच बार-बार सिर खुजाना आपको शर्मिंदा कर सकता है।

स्कैल्प पर खुजली पीछे के कई कारण हो सकते हैं, जिसमें डैंड्रफ, हेयर डाई, फंगल इंफेक्शन, तनाव, चिंता या फिर जूं होना शामिल है। इसके अलावा सेबोरिक डर्मटाइटिस की वजह से भी सिर में खुलजी की समस्या हो सकती है।

यह भी पढ़ें -लव बाइट से न हों परेशान, ये नुस्खे आयेंगे काम: Love Bite Remedy

अगर आप सिर की खुजली से परेशान हो चुके हैं, तो कुछ आसान घरेलू नुस्खों की मदद से आप इस समस्या से राहत पा सकते हैं। आइए जानें ऐसे ही असरदार घरेलू नुस्खों के बारे में जो आपको खुजली से आराम दिला सकते हैं।

सिर पर लगाएं दही

Scalp Itching Remedies
curd for weight gain

स्कैल्प की खुजली से राहत पाने में दही आपकी मदद कर सकती है। इसके लिए दही से स्कैल्प पर मसाज करें। दही से सिर की मसाज करने से खुजली दूर होती है। दही के इस्तेमाल से आपके बालों की चमक भी बढ़ती है। स्कैल्प की खुजली को खत्म करने के लिए आप हफ्ते में दो बार सिर पर दही की मसाज कर सकते हैं।

कैस्टर ऑयल और नारियल तेल दिलाएंगे खुजली से राहत

नारियल तेल
Coconut Oil

सिर की खुजली को कम करने के लिए कैस्टर ऑयल और नारियल तेल का मिश्रण काफी असरदार है। इनके इस्तेमाल से स्कैल्प हेल्दी रहता है। इसके लिए 1 चम्मच कैस्टर ऑयल, 1 चम्मच नारियल तेल और 1 चम्मच सरसों का तेल मिक्स कर लें। अब इस तेल से बालों पर अच्छे से मसाज करें। इससे आपको खुजली से आराम मिलेगा।

प्याज का रस है असरदार

दादी-नानी के इस घरेलू नुस्खे की मदद से भी आप स्कैल्प की खुजली से राहत पा सकते हैं। इसके लिए प्याज को कद्दूकस करके उसका रस एक कटोरी में निकाल लें। इसके बाद एक कॉटन की सहायता से स्कैल्प पर प्याज का रस लगाएं। इसे 20 मिनट के लिए सिर पर लगाकर रखें और फिर बालों को धो लें। इससे आपको खुजली से आराम मिलेगा।

नीम की पत्तियां करेंगी असर

Neem Benefits
Neem Leaves

नीम की पत्तियों में मौजूद एंटीबैक्टिरियल गुण स्कैल्प को साफ करने का काम करते हैं। इसके लिए गुड़हल की पत्तियों को नीम की पत्तियों के साथ मिलाकर उबाल लें। इसके बाद पत्तियों को पीसकर अपने बालों पर लगाएं। इस उपाय से आपकी सिर की खुजली कम हो सकती है।

कपूर से मिलेगी खुजली से राहत

Camphor
Camphor

एक कटोरी में नारियल का तेल लें और उसमें कपूर को पीसकर मिला लें। अब इस मिश्रण को अपने सिर पर अच्छे से लगाएं और फिर मसाज करें। इस नुस्खें से स्कैल्प का इंफेक्शन दूर होगा और आपको खुजली से भी आराम मिलेगा।

नींबू एक कारगार उपाय

Lemon
Lemon

सिर की खुजली को दूर करने के लिए नींबू बहुत ही असरदार उपाय है। नींबू में मौजूद सिट्रि‍क एसिड त्वचा की सफाई भी करता है और खुजली को दूर करने में मदद करता है। नींबू का रस निकालकर उसमें सरसों का तेल मिला लें। इसे स्कैल्प पर कॉटन की मदद से लगाएं और आधे घंटे बाद इसे धो लें। ये उपाय आपको खुजली से आराम दिला सकता है।

अगर आप भी स्कैल्प की खुजली से परेशान हो चुके हैं, तो आपको भी इन घरेलू नुस्खों की मदद लेनी चाहिए। ये आपको खुजली से राहत दिला सकते हैं।

Leave a comment