लंबे और घने होंगे बालों के लिए ऐसे करें प्याज का इस्तेमाल, जानें लगाने का सही तरीका: Onion For Hair Growth
Onion For Hair Growth

Onion For Hair Growth: हर कोई चाहता है कि उसके बाल खूबसूरत और चमकदार हो, लेकिन भाग-दौड़ और सही केयर ना करने की वजह से ये सपना अधूरा रह जाता है। स्ट्रेस और कई कारणों से बाल झड़ने की समस्या काफी आम होती जा रही है। ऐसे में घर की रसोई में पड़े प्याज आपके बालों के झड़ने की समस्या को दूर कर सकते हैं।

यह भी देखें-स्कैल्प की खुजली से हैं परेशान, आजमाएं ये नुस्खे दमदार: Scalp Itching Remedies

दादी-नानी के संमय से ही प्याज का इस्तेमाल बालों के लिए किया जाता रहा है। अगर आप भी बालों की समस्या से परेशान हैं और सभी कैमिकल प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करके भी थक चुकी हैं, तो आपको एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर प्याज का इस्तेमाल करना चाहिए।

आइए आपको इस आर्टिकल में आज हम आपको बताएंगे घने, लंबे और काले बालों के लिए प्याज का इस्तेमाल कैसे करें।

​प्याज का रस और कैस्‍टर ऑयल

Onion For Hair Growth
Onion juice and castor oil
  • सबसे पहले प्याज को पीसकर उसका रस निकाल लें। इसके बाद इसके अंदर बराबर मात्रा में कैस्‍टर ऑयल को मिला लें।
  • इस मिश्रण को अपने स्कैल्प पर 10 मिनट के लिए अच्छे से मसाज करें।
  • इसे आधे घंटे के लिए लगाए रखें। इसके बाद माइल्‍ड शैंपू से बालों को धोएं।
  • इस तेल का इस्तेमाल आप हफ्ते में 2-3 बार कर सकते हैं।
  • इसके इस्तेमाल से बालों का झड़ना कम होगा और घने भी होंगे।

​प्याज का रस और जैतून का तेल

  • सबसे पहले प्याज को पीसकर उसका रस निकाल लें। इस रस में जैतून का तेल मिला लें।
  • इस मिश्रण से बालों और स्कैल्प पर 5 मिनट के लिए मसाज करें।
  • 2 घंटे के बाद बालों को एक माइल्ड शैंपू की मदद से धो लें।
  • इसे आप हफ्ते में 3 बार इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • इसके इस्तेमाल से डैंड्रफ से छुटकारा मिलता है औऱ बालों की ग्रोथ भी अच्छी होती है।

​प्याज का रस और नारियल का तेल

Onion juice and coconut oil
Onion juice and coconut oil
  • ये दोनों ही इंग्रीडिएंट बालों के लिए बहुत ही लाभकारी माने जाते हैं। इनके इस्तेमाल से आपको कई समस्याओं से राहत मिल सकती है।
  • इसके लिए प्याज का रस लें और उसमें नारियल का तेल मिलाएं।
  • इसके साथ ही इसमें 5 बूंद टी-ट्री ऑयल मिक्‍स करें।
  • इसे 2 मिनट तक बालों और स्कैल्प पर मसाज करें। इसके बाद इसे आधे घंटे के लिए लगा रहने दें।
  • इसके बाद बालों को किसी भी माइल्‍ड शैंपू की मदद से अच्छे से साफ कर लें।
  • नारियल के तेल में एंटी-बैक्‍टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो डैंड्रफ से छुटकारा दिला सकते हैं। साथ ही ये बालों की ग्रोथ के लिए भी अच्छे माने जाते हैं।

प्याज के रस के फायदे

benefits of onion juice
benefits of onion juice
  • प्याज में अच्छी मात्रा में सल्फर पाया जाता है। ये बालों के लिए बहुत ही लाभकारी माना जाता है।
  • सल्फर कोलेजन के उत्पादन को बढ़ावा देने में मदद कर सकता है।
  • इसके इस्तेमाल से बाल मजबूत होते हैं, साथ ही इसके इस्तेमाल से बालों की ग्रोथ भी बहुत अच्छी होती है।

इन बातों का रखें ख्याल

  • अगर आपको किसी तरह की स्किन एलर्जी है, तो प्याज का इस्तेंमाल ना करें।
  • इसे बालों पर लगाने से पहले एक बार इसका पैच टेस्ट जरूर कर लें।