कान में खुजली होने पर अपनाएं ये उपाय: Ear Itching Remedies
Ear Itching Remedies

लंबे समय से कान में खुजली से परेशान हैं, तो ये उपाय रहेंगे कारगर

आज हम आपको इस लेख में कान में खुजली की परेशानी दूर करने के कुछ असरदार उपायों के बारे में बताएंगे।

Ear Itching Remedies: क्या आपको लंबे समय से कान में खुजली की परेशानी हो रही है? क्या आप लगातार कान खुजला-खुजला कर परेशान हो रहे हैं? अगर हां, तो यह ईयर इन्फेक्शन का कारण हो सकता है। ऐसी स्थिति में आपको तुरंत डॉक्टर की सलाह लेने की जरूरत है। इसके साथ ही कान में खुजली की परेशानी को दूर करने के लिए आप कुछ आसान से उपायों को भी आजमा सकते हैं। आज हम आपको इस लेख में कान में खुजली की परेशानी दूर करने के कुछ असरदार उपायों के बारे में बताएंगे। आइए जानते हैं कान में खुजली की परेशानी दूर करने के क्या हैं उपाय?

Ear Itching Remedies: एलोवेरा का करें इस्तेमाल

Ear Itching Remedies
Aloe Vera for Ear Itching Remedies

कान में खुजली की परेशानी होने पर एलोवेरा का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए कान को झुकाकर कान में 2 से 3 बूंदें एलोवेरा की डालें। इसके बाद कुछ समय तक इसी स्थिति में रहें ताकि कान से एलोवेरा न निकलें। इससे कान के अंदर की ड्राईनेस दूर होती है, जिससे कान में खुजली की परेशानी को कम किया जा सकता है। साथ ही एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होता है, जो खुजली और रूखेपन की स्थिति से छुटकारा दिला सकता है।

तेल से करें खुजली दूर

Ear Itching Remedies at home
In case of increased dryness in the ear, there may be a problem of itching.

कान में ड्राईनेस बढ़ने की स्थिति में खुजली की परेशानी हो सकती है। इस स्थिति में नारियल तेल आपके लिए काफी असरदार हो सकता है। नारियल तेल में मौजूद गुण खुजली से छुटकारा दिला सकते हैं। इसके अलावा आप कान में बादाम तेल या ऑलिव ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

लहसुन से मिलेगी राहत

Ear Itching Remedies tips
Garlic for Remedies

खुजली की परेशानी को कम करने के लिए लहसुन काफी फायदेमंद हो सकती है। लहसुन में एंटी बायोटिन गुण होता है, जो खुजली से राहत दिलाने में असरदार है। इसके लिए लहसुन को ऑलिव ऑयल या फिर सरसों तेल में गर्म करें। अब इस तेल को अपने कान में डालें। इससे आपको खुजली से काफी आराम मिलेगा।

एलर्जी वाली चीजों से रहें दूर

Ear Itching Home Remedies
Allergy in Ear Remedy

कान में खुजली की परेशानी का कारण एलर्जी की समस्या हो सकती है। ऐसे में उन चीजों से दूर रहे, जिससे आपको एलर्जी की शिकायत हो। खासतौर पर खाने की चीजों और धूल-मिट्टी पर ध्यान दें।

डॉक्टर से लें सलाह

Ear Itching Remedies
Consut a Doctor

कान में खुजली की स्थिति गंभीर भी हो सकती है। ऐसे में अगर आपको घरेलू उपायों से आराम न मिले तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। ताकि कान में इन्फेक्शन की परेशानी को बढ़ने से रोका जा सके।

कान में खुजली की परेशानी को कम करने के लिए आप इन तरीकों को आजमा सकते हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि स्थिति की गंभीरता से बचने के लिए डॉक्टर की सलाह लिए बिना इन उपायों को फॉलो न करें।