नैचुरल थेरेपी के लिए प्रसिद्ध देश के पांच पर्यटन स्थल: Naturopathy Centres in India
Naturopathy Centres in India

नैचुरोपेथी के लिए इन स्थानों पर जा सकते हैं आप

देश के कुछ दिल्ली, जयपुर, ऋषिकेश, काँगड़ा और बैंगलोर जैसे कुछ चुनिंदा ऐसे पर्यटन स्थल जहां पर घूमने के साथ-साथ आप स्वास्थ्य लाभ की भी सुविधा उठा सकते हैं।

Naturopathy Centres in India: आधुनिक जीवन शैली और खानपान के तरीके ने जीवन को एक तरफ़ जहां आसान बनाया है, वहीं दूसरी तरफ कई तरह के शारीरिक विकार भी पैदा किये हैं। यही कारण है कि लोग मानसिक और भौतिक सुख शांति को ज़्यादा तरजीह दे रहे हैं और धीरे- धीरे परम्परिक और प्राकृतिक जीवन की तरफ़ लौट रहे हैं जिसमें नेचुरोपैथी भी एक है। ऐसा माना जाता है कि शरीर हर तरह के रोग से लड़ने में सक्षम है।

नेचुरोपैथी यानि प्राकृतिक चिकित्सा में मिट्टी, पानी, धूप, हवा व आकाश को आधार मानकर इलाज किया जाता है। इस प्रक्रिया में शरीर को अपने आप से हील करने के लिए कई तरह की प्राकृतिक रेमेडीज जैसे कि थेरेपी, हर्ब्स, एक्यूपंक्चर, मसाज, एक्सरसाइज और खानपान से सम्बंधित काउंसलिंग शामिल होती है। यह कोई नई चिकित्सा पद्धति नहीं है बल्कि इसका प्रयोग प्राचीन समय से किया जाता रहा है। 

आइए जानते हैं देश के कुछ दिल्ली, जयपुर, ऋषिकेश, काँगड़ा और बैंगलोर जैसे कुछ चुनिंदा ऐसे पर्यटन स्थल, जहां पर घूमने टहलने के साथ-साथ आप स्वास्थ्य लाभ की भी सुविधा उठा सकते हैं।

Naturopathy Centres: निर्वाण प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र, दिल्ली 

Naturopathy Centres in India
Nirvana Naturopathy Centre, Delhi

निर्वाण प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र दिल्ली के सबसे अच्छे केंद्रों में से एक है। इस जगह पर लोग भौतिक और मानसिक सुख शांति की खोज में आते हैं। आप इस जगह पर आकर दैहिक और आत्मिक तौर पर स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं। यह केन्द्र स्लिप डिस्क, गठिया रोग, साइटिका, मानसिक तनाव, पीठ दर्द और ऑस्टियोपोरोसिस जैसी शरीर की समस्याओं के लिए एक समग्र दृष्टिकोण और समाधान प्रदान करता है। इस सेंटर में मसाज थेरेपी, योग सत्र, एक्यूप्रेशर, डाइट थेरेपी, हिप बाथ, स्पाइनल बाथ, स्पाइनल स्प्रे, इमर्शन बाथ, आर्म्स एंड फुट बाथ, व्हर्लपूल बाथ, कोलन हाइड्रोथेरेपी, वॉटर थेरेपी और शिरोधारा जैसी क्रियाएँ कराई जाती हैं।

हिमालयन रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ नेचुरोपैथी, काँगड़ा

Naturopathy Centres India
Himalayan Research Institute of Naturopathy

हिमाचल प्रदेश के काँगड़ा जिले में स्थित विवेकानंद मेडिकल रिसर्च ट्रस्ट पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त वातावरण में स्थित है और रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ योगा एंड नेचुरोपैथी के माध्यम से प्राकृतिक उपचार और आयुर्वेद के लिए अत्याधुनिक उपचार सुविधा प्रदान करता है। यह जगह काफ़ी ख़ूबसूरत और विविधतापूर्ण है। इस जगह पर आकर आप तरह तरह की बीमारियों का प्राकृतिक इलाज करा सकते हैं। इस सेंटर में योग, प्राणायाम, ध्यान, प्राकृतिक चिकित्सा, पंचकर्म, फिजियोथेरेपी, एक्यूप्रेशर, मैग्नेटोथेरेपी, डाइट थेरेपी की सुविधायें दी जाती हैं।

नेचर क्योर सेंटर, जयपुर

Naturopathy Centres
Nature Cure Centre

राजधानी जयपुर में स्थित नेचर क्योर सेंटर प्राकृतिक चिकित्सालय के रूप में भी जाना जाता है। शहर की हलचल को दूर तक़रीबन तीन एकड़ में फैला यह केंद्र काफी सुन्दर और प्राकृतिक वातावरण में स्थित है। इस केंद्र में गठिया, अस्थमा, ब्रोंकाइटिस, कोलाइटिस, मधुमेह, हृदय, मोटापा, एसिडिटी, पीलिया तथा सांस से जुड़ी सभी तरह की  बीमारियों का इलाज किया जाता है। इस केंद्र में दिया जाने वाला उपचार पंचतत्वों अर्थात पृथ्वी, अग्नि, जल, वायु और आकाश पर आधारित होता है। उपचार में उपवास, धूप सेंकना, कीचड़ स्नान, गीली चादर की पैकिंग, भाप स्नान, जल चिकित्सा और इलेक्ट्रोथेरेपी शामिल हैं।

ब्रह्म योग संस्थान, ऋषिकेश 

Naturopathy Centres Tips
Brahma Yoga Institute

यह संस्थान प्राचीन समग्र उपचार प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रहा है और प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में काफ़ी अच्छा काम कर रहा है। यह तन और मन की तंदरुस्ती के लिए तरह तरह की चिकित्सा कराता है जिससे शरीर को बिना किसी बाहरी रसायन के ठीक होने की शक्ति है। इस जगह पर आकर शरीर, मन और आत्मा के लिए स्वास्थ्य लाभ उठा सकते हैं। यह सेंटर आयुर्वेद जीवन शैली, आयुर्वेद मर्म चिकित्सा, आयुर्वेद मालिश, समग्र मालिश, फुट रिफ्लेक्सोलॉजी, एक्यूप्रेशर, योग, प्राणायाम, ध्यान, भावनात्मक रुकावट से सम्बंधित विषयों अथवा क्रियाओं पर काम करता है।

जिंदल नेचरक्योर इंस्टीट्यूट, बैंगलोर 

जिंदल नेचरक्योर इंस्टीट्यूट प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में काम करने वाला एक प्रमुख संस्थान है। इस संस्थान में इंसान के समग्र दृष्टिकोण के साथ शरीर के विषहरण और जीवन शैली में संशोधन के माध्यम से पुरानी बीमारियों की रोकथाम और इलाज किया जाता है। जिंदल नेचरक्योर इंस्टीट्यूट आकर आप दवा रहित स्वास्थ्य सेवा का लाभ भरपूर उठा सकते हैं। यह सेंटर आयुर्वेद मालिश, फुट रिफ्लेक्सोलॉजी, एक्यूप्रेशर, योग, प्राणायाम, ध्यान, आयुर्वेद जीवन शैली, आयुर्वेद मर्म चिकित्सा, भावनात्मक रुकावट से सम्बंधित सेवा प्रदान करता है।

संजय शेफर्ड एक लेखक और घुमक्कड़ हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ। पढ़ाई-लिखाई दिल्ली और मुंबई में हुई। 2016 से परस्पर घूम और लिख रहे हैं। वर्तमान में स्वतंत्र रूप से लेखन एवं टोयटा, महेन्द्रा एडवेंचर और पर्यटन मंत्रालय...