नए जूते या चप्पल से हो जाता है घाव, तो आजमाएं ये घरेलू तरीके: Shoe Bite Remedies
Shoe Bite Remedies

शू बाइट की परेशानी दूर करने के उपाय

ज्यादातर लोगों को नए जूते-चप्पल पहनने से पैर में घाव हो जाता है या कट-सा लग जाता हैI कभी-कभी ये इतना ज्यादा तकलीफदेह हो जाता है कि हम ठीक से चल भी नहीं पाते हैं I ऐसी स्थिति में हम दूसरे जूते भी नहीं पहन पातेI

Shoe Bite Remedies: आपने बड़े ही शौक से जूते खरीदे और पहने का उत्साह भी खूब! लेकिन ये क्या! जूता पहना, तो पैरोंं में घाव पड़ गए! ये स्थिति बहुत ही दुखदायी होती है और वह भी तब जब पसंदीदा जूते-चप्पल पहनने पर ऐसा हो, क्योंकि ये घाव जब तक ठीक नहीं हो जाते, उसे दोबारा नहीं पहन सकते। मन में एक डर सा भी बैठ जाता है कि फिर से वही चुभन या घाव हो गया तो!

वाकई में, हममें से ज्यादातर लोगों को नए जूते-चप्पल पहनने से पैर में घाव हो जाता है या कट-सा लग जाता हैI कभी-कभी ये इतना ज्यादा तकलीफदेह हो जाता है कि हम ठीक से चल भी नहीं पाते हैं I ऐसी स्थिति में हम दूसरे जूते भी नहीं पहन पातेI वैसे ऐसा ज़्यादातर तब होता है, जब हम टाइट जूते ले आकर पहन लेते हैं और फिर बाद में सूजन और फोड़ों से हमें परेशानी होने लगती है I

अगर आपको भी जूतों चप्पलों से घाव हो जाता है, तो अपनाएं कुछ उपाय, जिससे आपकी परेशानी दूर होगी और आप अपने पसंदीदा शूज़ फिर पहन पाएंगे।

Shoe Bite Remedies: शाम के समय खरीदें जूते

Shoe Bite Remedies
buy shoes in the evening

सबसे पहले तो जब आप जूते खरीदने जाए, तो अपने पैरों के कम्फर्ट के हिसाब से खरीदें I कोशिश करें कि आप जूते खरीदने शाम के समय जाएं I आपको यह अजीब लग रहा होगा कि ऐसा क्या है कि शाम को ही जूते खरीदें। इसकी वजह यह है कि दिनभर चलने के बाद आपका पैर शाम को वास्तविक आकार में आ जाता है I इससे आप सही आकार के जूते खरीद पाएंगे। पंजे की तरफ पतले वाले जूते ना खरीदेंI जो जूते पंजे के तरफ से चौड़े होते हैं, वो आरामदायक होते हैंI ज्यादा टाइट जूते ना लेंI जब नए जूते पहनें, तो मोजे के साथ पहनें​I

एलोवेरा जेल लगाएं

Shoe Bite Remedies and hacks
apply aloevera gel

अगर आपके पैर जूतों से कट गए हैं तो उस जगह एलोवेरा जेल लगाएंI एलोवेरा जेल लगाने से ठंडक का एहसास होगा और आपको जलन से राहत मिलेगीI यह घाव को ठीक करने में भी मदद करेगा।

नारियल तेल को कपूर के साथ लगाएं

Shoe Bite Remedies at home
apply coconut oil with camphor

नारियल तेल को कपूर के साथ इस्तेमाल करने से ये एक तरीके से मॉइश्चराइजर का काम करता है और इसमें मिला कपूर प्रभावित जगह को ठंडक भी प्रदान करता हैI शू बाइट से होने वाले घाव जब सूखते हैं,तो उसमें खुजली होने लगती है, ​लेकिन जब हम कपूर मिले नारियल तेल को लगाते हैं, तो खुजली की समस्या नहीं होती है।

बर्फ लगा लें

Shoe Bite Remedies and DIY
apply ice cubes

शू बाइट से अगर फोड़े पड़ गए हैं, तो उस स्थान पर बर्फ लगाएंI बर्फ को सीधे ना लगाकर एक रुमाल में बांधकर इस्तेमाल करें I बर्फ लगाने से इन्फेक्शन नहीं फैलता और सूजन में भी राहत मिलती है।

टूथपेस्ट का इस्तेमाल करें

Shoe Bite Hacks
apply toothpaste

जले-कटे को ठीक करने के लिए टूथपेस्ट एक तत्काल उपाय हैI टूथपेस्ट सभी घरों में उपलब्ध होता हैI ये जले-कटे छालों से तुरंत राहत देता हैI इसमें मेन्थोल, हाइड्रोजन पेरॉक्साइड, बेकिंग सोडा होता है, जो घाव भरने में मदद करता है I

तो, ये थे कुछ आसान से घरेलू उपाय। आप इन्हें आजमाकर आप शू बाइट से होने वाले परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं I